क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला का सफ़र, कभी एंग्री यंग मैन तो कभी बन गया वन मैन आर्मी!

Google Oneindia News

बेंगलुरू। टीवी रियलिटी शो (TV Reality Show) बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) में 140 दिनों के लंबे सफ़र के बाद विजेता बनकर उभरे टीवी एक्टर और मॉडल सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बिग बॉस के घर में पूरे 140 दिन तक गुजारे समय में सिद्धार्थ शुक्ला अपनी सादगी और साफगोई के खूब पसंद किए गए और उनकी यही खूबी उन्हें बिग बॉस 13 के भावी विजेता के कतार में बहुत पहले ही खड़ा कर दिया था।

bigg

अनुमानों, कयासों और अटकलों में पूरे 140 दिन तक सिद्धार्थ शुक्ला सभी 21 प्रतियोगियों में यूं ही आगे नहीं चल रहे थे। बिग बॉस के घर में रहते हुए कसी गई हर कसौटी पर खरे और खड़े रहे सिद्धार्थ शुक्ला ने किसी भी एक मौके पर नाटकीय नहीं दिखे। शायद यही उनकी खूबी दर्शकों को उनका मुरीद बना रखा था, जो बिग बॉस 13 सीजन के पहले दिन से आखिरी दिन यानी 140 दिन तक बरकरार रहा।

bigg

बिग बॉस 13 प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला की खासियत थी कि उन्होंने अपने व्यक्तित्व पर सेलिब्रेटीज वाली छवि हावी नहीं होने दिया। जब गुस्सा तो एंग्री यंग मैन बन गए, जब प्यार किया तो चॉकलेटी हीरो में तब्दील हो गए, जब हंसाने पर आए तो स्टैंडअप कॉमेडियन नज़र आए, गेम खेला तो एक बड़े गेमर बन गए, दोस्ती पर आए तो दोस्ती के मिसाल बन गए, दुश्मनी पर उतरे तो रैम्बो बन गए और टॉस्क पर तो वनमैन आर्मी बन गए।

bigg

बतौर प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला का रवैया बिग बॉस के घर बिल्कुल सहज दिखा। उन्होंने घर के अंदर सेलिब्रेटी के टैंटरम को हावी नहीं होने दिया। पूरे सीजन शॉर्ट्स में नज़र आए सिद्धार्थ को बहुत कम बार मेकअप में देखा गया। अक्सर बिखरे बालों और उखड़े चालों में दिखे सिद्धार्थ शुक्ला की असलियत झांक रही थीं, जो संभवतः दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गई।

bigg

रियलिटी शो बिग बॉस के इतिहास के सबसे सफल और लंबे सीजन में शुमार हो चुके बिग बॉस का 13वां सीजन कई मायनों में अलहदा रहा। बिग बॉस के 13वें सीजन पुराने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए पहली बार 105 से 140 दिनों में पहुंच गई। यह पहला सीजन था, जिसमें कप्तान के लिए एक अलग आलीशान कमरा तैयार किया गया था।

bigg

यह पहला सीजन था जब प्रतियोगियों के कनेक्शन को बिग बॉस के घर में ठहराया गया। यह पहला सीजन था जब प्रतियोगियों को अभद्र भाषा के प्रयोग और बल प्रयोग पर बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया। यह पहली सीजन था जब आधा दर्जन से अधिक प्रतियोगियों को हिंसक व्यवहार के चलते उंगलियों मे फ्रैक्चर हुए।

bigg

यह पहला सीजन था जब बिग बॉस के घर के साथ एक साथ तीन-तीन जोड़ियां बाहर निकली, यह पहला सीजन था जब तीन-तीन जोड़ियों का हुक अप और ब्रेक हुआ और यह पहला सीजन था जब होस्ट सलमान खान को घर की सफाई के लिए घर में आना पड़ा। यह पहला सीजन था जब सलमान खान को रश्मि-अरहान और आसिम-हिमांशी के बीच बाप के प्यार में विलेन बने नज़र आए।

bigg

लेकिन यह पहली बार नहीं है जब टीवी रियलिटी शो बिग बॉस पर बायस्ड और स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगा है। ट्रोलर्स बिग बॉस के 13वें सीजन के विजेता बनकर उभरे सिद्धार्थ शुक्ला के व्यक्तित्व पर सवाल उठाते हुए उनके दावेदारी पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए शो पर फेवरिज्म का आरोप लगा रहे हैं। इनमें ज्यादातर लोग वो हैं, जो शो में प्रतियोगी रहे किसी एक प्रतियोगी के फैन थे अथवा पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी अथवा विजेता रह चुके हैं।

bigg

ट्रोलर्स सिद्धार्थ शुक्ला के एग्रेशिव रवैये पर सवाल उठाते हुए उनकी विजेता ट्रॉफी पर लानत-मलानत कर रहे हैं, लेकिन ट्रोलर्स और दूसरे रनरअप प्रतियोगियों के समर्थक यह भूल गए हैं कि रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता का चुनाव पब्लिक के वोटों के जरिए होती है। ट्रोलर्स में वो लो भी शामिल हैं, जो खुद बिग बॉस का टाइटल जीतकर घऱ ले जा चुके हैं।

bigg

बिग बॉस13 ट्रॉफी के पहले रनर अप रहे आसिम रियाज चौधरी ने ट्रोलर्स पर हमला बोलते हुए शो पर लग रहे आरोपों को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि कुछ भी ऐसा नहीं है, बिग बॉस में Fixed कुछ भी नहीं होता और वो ऑडियंस के प्यार (वोट) की वजह से उनका बिग बॉस का सफ़र बेहतरीन लेवल तक पहुंचा।

big

इस दौरान आसिम ने कहा कि सिद्धार्थ) जीते, मैं नहीं जीता, यह सब रियल है, जो है सामने है। लोगों के पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक आसिम के शो ट्रॉफी जीतने के बहुत अधिक चांसेज थे, लेकिन वह आखिरी बाजी नहीं जीत सके। इसे बिग बॉस के घर होने वाले टॉस्क से समझा जा सकता है, जहां आसिम रियाज अक्सर सिद्धार्थ शुक्ला के सामने पस्त हो जाया करते थे।

bigg

ट्रोलर्स के निशाने पर आने पर सामने आए खुद सिद्धार्थ शुक्ला ने शो पर फिक्स्ड होने के आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि लोग इस तरह से सोचते हैं। बिग बॉस की ट्रॉफी जीतकर बेहद खुश सिद्धार्थ बिग बॉस के 140 दिन लंबे सफर को या करते हुए पर कहते हैं, 'मैं उन सबका बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया।

Bigg

बकौल सिद्धार्थ, मैंने काफी मुश्किल दौर झेलने के बाद बिग बॉस 13 का टाइटल जीता है, लेकिन अब कोई अगर शो पर सवाल उठाता है, तो दुख होता है, जो लोग ऐसा सोचते हैं उनके लिए मैं सॉरी फील करता हूं। वह गुस्सा बहुत सिचुएशनल था। मैंने तब रिऐक्ट किया, जब ऐसी सिचुएशंस आईं और हम सब ऐसा करते हैं।

big

सिद्धार्थ ने कहा कि वो वह इंसान नहीं हूं, जो हमेशा बहुत शांत और स्थिर रहता है। वो बहुत नॉर्मल हैं और उन्हें गुस्सा आता है। वो शांत भी रहते हैं और लोगों की तरह उनमें भी हर तरह के इमोशंस हैं। पहले डेढ़ महीने में घर में झगड़े और पोकिंग ज्यादा होती थीं और उन पर बेफिजूल के आरोप लगते थे, बिना मतलब में बातें बोली जाती थीं, तब भी वो बहुत बार रिएक्ट नहीं करते थे पर बहुत बार रिएक्ट करना पड़ जाता था।

Bigg

सिद्धार्थ के मुताबिक वो श्योर नहीं थे कि उन्हें लोगों का सपोर्ट मिलेगा या नहीं, क्योंकि उन्हें बिग बॉस के घर के अंदर रियल रहना था। सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्हें लोगो उनके टीवी सीरियल में निभाए गए किरदारों के जरिए जानते और पसंद करते थे, लेकिन उनकी असल जिदंगी और व्यक्तित्व बिल्कुल अलग है।

bigg

सिद्धार्थ के मुताबिक वो बिग बॉस के घर के अंदर बिल्कुल रियल रहे और कभी इसकी परवाह नहीं की कि लोगों का उन्हें सपोर्ट मिलेगा या नहीं मिलेगा। हालांकि ट्रॉफी जीतने से पहले तक सिद्धार्थ को भी डर था कि उनकी रियल छवि लोगों को पसंद आएगी या नहीं, लेकिन फिनाले में जब उनके हाथ में ट्रॉफी आई तो बेहद खुश हुए।

bigg

सिद्धार्थ शुक्ला के मुताबिक उनका बिग बॉस का सफर उनके लिए इतना आसान नहीं था, क्योंकि वो अपने परिवार से बिना बात किए कभी भी इतने लंब समय तक कभी नहीं रहे। फिर, बिग बॉस के अंदर इतनी सारी चीजें हुईं कि कई बार शो छोड़ने तक की स्थिति आ गई, लेकिन अब जब उनके हाथ में बिग बॉस 13 सीजन की ट्रॉफी आ चुकी है तो एक प्रताड़ना वाली जर्नी एक खुशनुमा सफर में तब्दील हो गई है।

bigg

मीडिया को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बिग बॉस के सफ़र को आसान बनाने के लिए दूसरी रनर अप रहीं शहनाज कौर गिल का नाम लेना नहीं भूले, जिन्होंने खुले तौर पर सिद्धार्थ को बिग बॉस के घर में प्यार का इजहार किया। सिद्धार्थ ने होस्ट सलमान का भी शुक्रिया अदा करना नहीं भूले, जिन्होंने उन्हें समय-समय पर करेक्ट करने की सलाह दी। यह अलग बात है कि सिद्धार्थ शुक्ला अपनी सहजता में नाटकीयता मिक्स करने में अंत तक असफल रहे।

यह भी पढ़ें-रियलिटी शो बिग बॉस 13 का सबसे बड़ा गेमर निकला आबरा का डाबरा पारस छाबड़ा!

शो के दौरान सिद्धार्थ के अग्रेशन पर उठे काफी सवाल

शो के दौरान सिद्धार्थ के अग्रेशन पर उठे काफी सवाल

अपने इस अग्रेशन पर सिद्धार्थ कहते हैं, 'वह गुस्सा बहुत सिचुएशनल था। मैंने तब रिऐक्ट किया, जब ऐसी सिचुएशंस आईं और हम सब ऐसा करते हैं। मैं वह इंसान नहीं हूं, जो हमेशा बहुत शांत और स्थिर रहता है। मैं बहुत नॉर्मल हूं। मुझे गुस्सा आता है। मैं शांत भी रहता हूं, मुझमें हर तरह के इमोशंस हैं। पहले डेढ़ महीने में वे चीजें ज्यादा होती थीं।

बिग बॉस के घर में मुझ पर बेफिजूल के आरोप लगते थे

बिग बॉस के घर में मुझ पर बेफिजूल के आरोप लगते थे

सिद्धार्थ कहते हैं कि उन पर बेफिजूल के आरोप लगते थे, बिना मतलब में बातें बोली जाती थीं लेकिन बहुत बार वो रिएक्ट नहीं करते थे और कई बार रिएक्ट कर देता था। लेकिन होस्ट सलमान खान के टोकने के बाद जब वो चीजें थोड़ी कम हुई, जब उन लोगों का ध्यान मुझसे हटा, तो मैं सामान्य रहने लगा।

जैसा लोग मेरे साथ बर्ताव करते थे, मैं उनके साथ वैसा बिहेव करता था

जैसा लोग मेरे साथ बर्ताव करते थे, मैं उनके साथ वैसा बिहेव करता था

सिद्धार्थ के मुताबिक जैसा लोग मेरे साथ बर्ताव करते थे, मैं भी उनके साथ वैसा बिहेव करता था। बीच में रश्मि मेरे साथ अच्छी हो गई थीं, तो मैं अच्छा था। फिर, वे बात नहीं कर रही थीं, तो मैं भी बात नहीं कर रहा था। बाकियों के साथ भी ऐसा था कि पारस मेरे साथ ठीक था, तो मैं भी ठीक था, जब नहीं ठीक था, तो मैं भी नहीं था। मुझे लगता है कि यह बहुत नॉर्मल है, हम सब रिऐक्ट करते हैं, मैंने भी किया। मेरे साथ वैसी सिचुएशंस ज्यादा आईं, तो मेरा रिऐक्शन शायद ज्यादा आया।'

बिग बॉस के घऱ में मुझे नीचा दिखाकर लोग खुद ऊपर उठना चाहते हैं

बिग बॉस के घऱ में मुझे नीचा दिखाकर लोग खुद ऊपर उठना चाहते हैं

बकौल सिद्धार्थ, दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, एक खुद ऊपर जाना चाहता है और दूसरा किसी और को नीचा दिखाकर खुद दिखना चाहता है, तो हर तरह की सोच होती है। जब दूसरे कंटेस्टेंट जीत रहे थे, तो सब सही हो रहा था, जब वे नहीं जीतते थे, तो सबकुछ गलत होता था। उनके लिए ऐसी बातें करना नॉर्मल है। ऐसी बातें दुखद हैं, लेकिन मुझे पर ज्यादा हैरानी नहीं है।'

मैं दूसरों के पीछे बातें नहीं करता, क्योंकि मेरी आदत नहीं है

मैं दूसरों के पीछे बातें नहीं करता, क्योंकि मेरी आदत नहीं है

सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि उन्हें दूसरों के पीछे बातें नहीं करना पसंद नहीं है, क्योंकि मेरी आदत नहीं है। मुझे इन चीजों में कभी इंट्रेस्ट नहीं रहा, मुझे इससे फर्क भी नहीं पड़ता कि कोई क्या बोल रहा है, क्या नहीं बोल रहा है, क्योंकि मुझे अपनी सच्चाई पता है।' सिद्धार्थ शुक्ला उन ट्रोलर्स और पूर्व बिग बॉस विजेता शिल्पा शिंदे को जवाब दे रहे थे, जिन्होंने उनके विजेता होने पर सवाल उठा थे।

शहनाज की वजह से आसान हुआ बिग बॉस का लंबा सफ़र

शहनाज की वजह से आसान हुआ बिग बॉस का लंबा सफ़र

बिग बॉग 13 के 140 दिन लंबे शो में सिद्धार्थ और शहनाज कौर गिल की प्यार भरी दोस्ती काफी चर्चा में रही। शहनाज ने खुले तौर पर सिद्धार्थ के लिए प्यार का इजहार किया, लेकिन उनके जज्बात शहनाज के लिए क्या है? इस पर सिद्धार्थ ने साफ-साफ कुछ नहीं कहा।

बिग बॉस के घर में मुझे शहनाज का साथ बहुत अच्छा लगता था

बिग बॉस के घर में मुझे शहनाज का साथ बहुत अच्छा लगता था

सिद्धार्थ बताते हैं, 'मुझे शहनाज का साथ बहुत अच्छा लगता था, क्योंकि शहनाज की वजह से मेरी इंग्लिश वाली सफरिंग काफी कम हुई। वह बहुत एंटरटेनिंग है, उससे मैं ऐसी बातें करता था, जो मैं आम तौर पर नहीं करता, इसलिए मुझे मजा आता था।

शहनाज के साथ मेरी अटैचमेंट थी और आगे भी अटैचमेंट रहेगी

शहनाज के साथ मेरी अटैचमेंट थी और आगे भी अटैचमेंट रहेगी

सिद्धार्थ शुक्ला मानते हैं कि शहनाज के साथ उनकी बहुत ज्यादा अटैचमेंट थी और वह आगे अटैचमेंट रहेगी। उनकी वजह से मुझे बिग बॉस में अपनी जर्नी काफी आसान लगी। हमारी आपस में कई बार लड़ाई भी हुई, लेकिन उनके साथ मैंने काफी एंजॉय किया। हालांकि सिद्धार्थ और आरती सिंह के बीच भी अच्छी बॉंडिंग थी और आरती सिंह भाभी कश्मीरा शाह तो सिद्धार्थ से उनकी शादी की बात भी करने वाली थीं।

सलमान सर ने मुझे समय-समय पर करेक्ट करने की कोशिश की

सलमान सर ने मुझे समय-समय पर करेक्ट करने की कोशिश की

सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस के घर में अपने सुखद क्षणों को याद करते हुए कहते हैं कि 'सलमान सर ने मुझे इतना समय दिया, समय-समय पर मुझे करेक्ट करने की कोशिश की। मैं उन चीजों को सुधारने की कोशिश करता था, लेकिन मैंने उन्हें कई बार नाखुश होते हुए भी देखा।

बिग बॉस के घर और होस्ट सलमान खान को मिस करूंगा

बिग बॉस के घर और होस्ट सलमान खान को मिस करूंगा

करीब 140 दिन बिग बॉस के घर में गुजारने के बाद ट्रॉफी के विजेता बन चुके सिद्धार्थ का कहना है कि वो बिग बॉस के घर और होस्ट सलमान खान को मिस करेंगे। सिद्धार्थ का कहना है कि अब हर शनिवार-रविवार यह सोचकर टीवी के सामने बैठ जाऊंगा कि सलमान सर आएंगे और पर्सनल बातें होंगी

Comments
English summary
Bigg Boss 13 contestant Siddharth Shukla was that he did not let his personality dominate his celebrity image. This was the reason that when he got angry, he became Angry young man, when he loved, he turned into a Chocolate hero, when he came up to laugh, he become a standup comedian, when he played the game, became a big gamer, when he was friends, then he became an big example of friendship, when he became enemy, he became Rambo, and when he get in the task, then he became a one-man army.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X