क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश चुनाव से पहले 'अगड़ा-पिछड़ा' में उलझे शिवराज सिंह चौहान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आ चुकी है, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार में पुरी तरह से जुटे हैं। शिवराज सिंह के सामने सबसे बड़ी मुश्किल प्रदेश के मुख्य मतदाता सवर्ण और एससी/एसटी दोनों को खुश करना है। दरअसल जिस तरह से केंद्र सरकार ने एससी/एसटी एक्ट में बदलाव किया है उसके बाद दोनों ही समुदाय एक दूसरे के खिलाफ हैं। लेकिन प्रदेशभर में अपनी चुनावी यात्रा के दौरान माना जा रहा है कि शिवराज सिंह दोनों ही वर्ग को खुश पाना आसान चुनौती नहीं है।

सवर्णों का प्रदर्शन

सवर्णों का प्रदर्शन

दरअसल सवर्णों ने मार्च 2018 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एससी/एसटी एक्ट में संशोधन का विरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट नेन बिना जांच पड़ताल के एससी/एसटी के तहत किसी भी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के फैसले को एकपक्षीय बताया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने संसद में संशोधन पास किया और कोर्ट का फैसला पलट दिया गया। प्रदेश में कई जगहों पर सवर्णों ने सरकार के फैसले के खिलाफ पोस्टर लगाए थे और इस संशोधन को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे।

जबतक संशोधन वापस नहीं होता करेंगे प्रदर्शन

जबतक संशोधन वापस नहीं होता करेंगे प्रदर्शन

सामान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक अधिकारी आवाम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष केदार सिंह तोमर ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन तबतक जारी रखेंगे जबतक इस संशोधन को वापस नहीं लिया जाता है। सवर्णों के इस प्रदर्शन से भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है कि विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा मतदाता उससे दूर ना हो जाए। यही वजह है जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी को भी बिना सही जांच पड़ताल के गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। हालांकि सरकार की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि आखिर कैसे कानून के खिलाफ यह ऐलान किया गया है और इसे लागू किया जाएगा।

पिछड़ा वर्ग का विरोध

पिछड़ा वर्ग का विरोध

सरकार के ऐलान के बाद एससी/एसटी समुदाय ने शिवराज चौहान की आशीर्वाद यात्रा को बाधित करने का ऐलान किया था। इन लोगों ने सवाल खड़ा किया था कि आकिर कैसे कानून को दरकिनार कर इसे लागू किया जाएगा। अल्पसंख्यक और पिछड़ा समुदाय के नेता हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि हम सीएम की यात्रा के सामने प्रदर्शन करेंगे, आखिर कैसे उन्होंने इस तरह का ऐलान किया है। पिछड़े वर्ग को लगता है कि शिवराज सरकार ने सवर्णों को लुभाने के लिए इस तरह का ऐलान किया है।

इसे भी पढ़ें- नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित हुए पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा नेता ने शुरू की मुहिमइसे भी पढ़ें- नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित हुए पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा नेता ने शुरू की मुहिम

आसान राह नहीं है शिवराज सिंह के लिए

आसान राह नहीं है शिवराज सिंह के लिए

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 38 फीसदी पिछड़ा आबादी है और 12 फीसदी सवर्ण। सवर्ण हमेशा से ही भाजपा के मुख्य मतदाता रहे हैं, लेकिन पिछले 15 वर्षों में पिछड़ा वर्ग ने भी भाजपा को अपना समर्थन दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को यह संदेश दिया गया है कि बिना विस्तृत जांच के किसी को भी एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि किसी के साथ नाइंसाफी ना हो।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने बनाई 'फेंकू एक्सप्रेस', जानिए कहां और कैसे चलेगी ये ट्रेन

Comments
English summary
Big tension for Shivraj Singh on SC St act ahead of Madhya Pradesh assembly elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X