क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़ा झटकाः ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से भारत को हटाया, कांग्रेस ने कूटनीति पर उठाए सवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी तल्खी का खामियाजा कह सकते हैं कि ईरान ने भारत को एक बड़ा झटका देते हुए उसे महत्वाकांक्षी चाबहार रेल परियोजना से हटा दिया है। ईरान ने भारत को यह झटका चीन से होने जा रही 400 अरब डॉलर की डील से ठीक पहले दिया है। चाबहार रेल परियोजना से बाहर होने से एक बड़े नुकसान की तरह देखा जा रहा है।

iran

कांग्रेस ने मंगलवार को चाबहार रेल परियोजना से बाहर किए जाने को देश के लिए बड़ा नुकसान बताया है और यहां तक कि उसने केंद्र की कूटनीतिक रणनीति पर भी सवाल उठा दिए हैं, जबकि ईरान का आरोप है कि समझौते के 4 साल बीत जाने के बाद भी भारत परियोजना के लिए फंड नहीं दे रहा है, इसलिए वह अब खुद ही चाबहार रेल परियोजना को पूरा करेगा।

बड़ा झटका: ईरान ने भारत को चाबहार पोर्ट प्रोजेक्‍ट से हटाया, चीन के साथ 400 बिलियन डॉलर की डील सील!बड़ा झटका: ईरान ने भारत को चाबहार पोर्ट प्रोजेक्‍ट से हटाया, चीन के साथ 400 बिलियन डॉलर की डील सील!

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, क्या यही मोदी सरकार की कूटनीति है?

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, क्या यही मोदी सरकार की कूटनीति है?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने द हिंदू में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, भारत के चाबहार पोर्ट सौदे से हटा दिया गया, क्या यही मोदी सरकार की कूटनीति है। चीन ने चुपचाप काम किया और ईरान के साथ बेहतर करार किया। भारत के लिए यह बड़ा नुकसान है, लेकिन आप सवाल नहीं पूछ सकते हैं!

चाबहार रेल परियोजना चाबहार पोर्ट से जहेदान के बीच बनाई जानी है

चाबहार रेल परियोजना चाबहार पोर्ट से जहेदान के बीच बनाई जानी है

चाबहार रेल परियोजना चाबहार पोर्ट से जहेदान के बीच बनाई जानी है। पिछले सप्‍ताह ईरान के ट्रांसपोर्ट और शहरी विकास मंत्री मोहम्‍मद इस्‍लामी ने 628 किमी लंबे रेलवे ट्रैक को बनाने का उद्घाटन किया था। इस रेलवे लाइन को अफगानिस्‍तान के जरांज सीमा तक बढ़ाया जाना है। इस पूरी परियोजना को मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है।

चीन ईरान में 400 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है

चीन ईरान में 400 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है

माना जा रहा है कि अमेरिका से साथ जारी ट्रेड वॉर के बीच चीन ने ईरान को साधने की कोशिश की है और ईरान में 400 अरब डॉलर के निवेश की चर्चाओं के बीच भारत को चाबहार रेल परियोजना से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस डील के तहत चीन ईरान से बेहद सस्‍ती दरों पर तेल खरीदेगा। यही नहीं, ड्रैगन ईरान की सुरक्षा और घातक आधुनिक हथियार देने में भी मदद करेगा।

ईरान के बंदरगाह चाबहार के विकास पर भारत के अरबों रुपए खर्च हुए

ईरान के बंदरगाह चाबहार के विकास पर भारत के अरबों रुपए खर्च हुए

भारत ने ईरान के बंदरगाह चाबहार के विकास पर अरबों रुपये खर्च किए हैं। अमेरिका के दबाव की वजह से ईरान के साथ भारत के रिश्ते नाजुक दौर में हैं। चाबहार व्यापारिक के साथ-साथ रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है। यह चीन की मदद से विकसित किए गए पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से महज 100 किलोमीटर दूर है। भारत को भी अमेरिका, सऊदी अरब, इजरायल बनाम ईरान में से किसी एक देश को चुनना पड़ सकता है।

ईरान ने कहा, बिना भारत की मदद के परियोजना पर आगे बढ़ेगा

ईरान ने कहा, बिना भारत की मदद के परियोजना पर आगे बढ़ेगा

ईरान के रेलवे ने कहा है क‍ि वह बिना भारत की मदद के चाबहार रेल परियोजना पर आगे बढ़ेगा। इसके लिए वह ईरान के नेशनल डिवेलपमेंट फंड 40 करोड़ डॉलर की धनराशि का इस्‍तेमाल करेगा।

भारत की सरकारी रेलवे कंपनी इरकान परियोजना को पूरा करने वाली थी

भारत की सरकारी रेलवे कंपनी इरकान परियोजना को पूरा करने वाली थी

इससे पहले भारत की सरकारी रेलवे कंपनी इरकान इस परियोजना को पूरा करने वाली थी। यह परियोजना भारत के अफगानिस्‍तान और अन्‍य मध्‍य एशियाई देशों तक एक वैकल्पिक मार्ग मुहैया कराने की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए बनाई जानी थी, जिसके लिए ईरान, भारत और अफगानिस्‍तान के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ था।

अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से भारत ने रेल परियोजना पर काम को शुरू नहीं किया

अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से भारत ने रेल परियोजना पर काम को शुरू नहीं किया

अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से भारत ने रेल परियोजना पर काम को शुरू नहीं किया। वैसे, अमेरिका ने चाबहार बंदरगाह के लिए छूट दे रखी है, लेकिन उपकरणों के सप्‍लायर नहीं मिल रहे हैं। भारत पहले ही ईरान से तेल का आयात बहुत कम कर चुका है।

PM मोदी के ईरान यात्रा के दौरान समझौते पर हस्‍ताक्षर हुआ था

PM मोदी के ईरान यात्रा के दौरान समझौते पर हस्‍ताक्षर हुआ था

PM मोदी के ईरान यात्रा के दौरान समझौते पर हस्‍ताक्षर हुआ था
वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईरान यात्रा के दौरान चाबहार समझौते पर हस्‍ताक्षर हुआ था। पूरी परियोजना पर करीब 1.6 अरब डॉलर का निवेश होना था। इस परियोजना को पूरा करने के लिए इरकान के इंज‍ीन‍ियर ईरान गए भी थे।

Comments
English summary
The Congress on Tuesday termed the phase out of the Chabahar rail project as a major loss for the country and has even questioned the Centre's diplomatic strategy, while Iran alleges that even after 4 years of the agreement, India is not funding the project, so it will now complete the Chabahar rail project on its own.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X