क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB SCAM: नीरव मोदी घोटाले के बाद रेटिंग एजेंसी मूडी और फिच ने बैंक को दिया बड़ा झटका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले के सामने आने के बाद ना सिर्फ कस्टमर्स का भरोसा बैंक में कम हुआ बल्कि अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों का भी भरोसा बैंक में कम हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडी और फिच ने पंजाब नेशनल बैंक को समीक्षा की श्रेणी में डाल दिया है। मूडी ने एक बयान जारी करके कहा कि मूडीज़ इंवेस्टर्स सर्विस ने आज पंजाब नेशनल बैंक में हुई अनियमितता के बाद इसकी स्थानीय और विदेशी बैंक में मौजूदा डिपोजिट की रेटिंग बीएए 3/पी-3 और विदेशी करेंसी जारी करने की रेटिंग बीएए-3 कर दी है। साथ ही मूडी ने बैंक की बेसलाइन क्रेडिट एसेसमेट को भी कम कर दिया है, इसे अब बीए-3 कर दिया है। साथ ही बीए3/पी-3 की रिस्क असेसमेंट को भी समीक्षा की श्रेणी में डाल दिया है।

मूडी की पीएनबी पर नजर

मूडी की पीएनबी पर नजर

मूडी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फर्जी तरीके से पैसों का लेनदेन यह दर्शाता है कि बैंक पर संभाव्य कर्जा है, साथ ही बैंक पर वित्तीय प्रभाव को भारत की संबंधित कानूनी एजेंसी कार्रवाई करेंगी। बहरहाल मूडी को इस बात की अपेक्षा है कि पंजाब नेशनल बैंक कम से कम इस मामले में पुष्ट और सही जानकारी देगा। ऐसे में बैंक के लाभ पर भी असर पड़ेगा और उसमे कमी आएगी, लेकिन असल असर आने वाले समय में दिखेगा कि कैसे इस मामले में कार्रवाई की जाती है और पैसे को वापस लाने की कोशिश की जाती है।

फिच ने भी बैंक को रेटिंग गिराई

फिच ने भी बैंक को रेटिंग गिराई

एक तरफ जहां मूडी ने पीएनबी की मुश्किल बढ़ा दी है तो दूसरी तरफ फिंच ने भी पीएनबी की रेटिंग को गिरा दिया है। पीएनबी की रेटिंग को फिच ने रेटिंग वॉच निगेटिव यानि आरडब्ल्यूएन कर दिया है। फिच की ओर से कहा गया है कि बैक के इस मामले के और स्पष्ट होने व किस हद तक बैंक विफल होने से बचने की कोशिश करता है, उसके बाद इसकी रेटिंग की और समीक्षा की जाएगी। फिच की ओर से कहा गया है कि इस स्तर पर फिच को यह नहीं लगता है कि पंजाब नेशनल बैंक की सपोर्ट रेटिंग फ्लोर पर असर पड़ेगा क्योंकि देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक के भीतर काफी पुख्ता मैनेजमेंट है।

नीरव मोदी के खिलाफ सरकार का शिकंजा

नीरव मोदी के खिलाफ सरकार का शिकंजा

एजेंसी की ओर से कहा गया है कि यह फर्जीवाड़ा बैंक के लिए बड़ा झटका है, इसकी वजह से बैंक की साख को बट्टा लगा है और इसकी कैपिटल मार्केट पर असर पड़ा है। फिच ने कहा है कि वह पीएनबी की पूरी लेनदारी को देखेगी, कितना पैसा वह वसूल पाती है और किस तरह से फिर से वह लोगों को नया लोन दे पाती है। आपको बता दें कि नीरव मोदी के फर्जीवाड़े के बाद विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को नीरव मोदी व मेहुल चोकसी के पासपोर्ट की वैद्यता को रद्द कर दिया था, साथ ही ईडी ने दोनों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- PNB Scam: 23 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में CJI दीपक मिश्रा करेंगे सुनवाई

English summary
Big setback to PNB after Nirav Modi scam Fitch and Moody downgrade the rating. Both the agencies are keeping an eye on the bank.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X