क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध, रैली स्थल पर हथियार लेकर पहुंचा संदिग्ध व्यक्ति

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi की Security में बड़ी चूक, Buxar Rally में हथियार लेकर पहुंचा ये शख्स | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहां पर मंगलवार को पीएम मोदी की रैली में एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ देखा गया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। रैली में जिस संदिग्ध व्यक्ति के पास हथियार मिला है, उसकी तस्वीर को किसी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है और दावा किया है कि यह तस्वीर उस दिन की है जब पीएम मोदी बिहार के बक्सर में चुनावी जनसभा को संबधित कर रहे थे। यह भी दावा किया गया है कि इस व्यक्ति के पास यह हथियार रैली स्थल पर था। ऐसे में यह मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसिया इस बात की जांच में जुट गई हैं कि क्या यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

तस्वीर के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर यह व्यक्ति कौन है। जांच में यह बात सामने आई है कि यह व्यक्ति जनप्रतिनिधि है, लेकिन इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि हथियार रैली स्थल में लाने का व्यक्ति का क्या मकसद था। इस पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहा है।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के साथ रोड शो में शत्रुघ्न सिन्हा पर लोगों ने कसा तंजइसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के साथ रोड शो में शत्रुघ्न सिन्हा पर लोगों ने कसा तंज

पहले भी हुई है सुरक्षा में चूक

पहले भी हुई है सुरक्षा में चूक

यह पहला मामला नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सा्मने आया है। इससे पहले भी पटना के गांधी मैदान में पीएम मोदी की रैली में कई जगह पर बम धमाके हुए थे। इस घटना के बाद जिस तरह से एक बार फिर से पीएम मोदी की रैली में यह व्यक्ति हथियार लेकर पहुंचा है, उसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सुरक्षा के दावों की खुली पोल

सुरक्षा के दावों की खुली पोल

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बक्सर में रैली को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही थी। लेकिन जब सुरक्षा अधिकारी यहां पर जांच करने के पहुंचे तो सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खुल गई। यही नहीं यह बात भी सामने निकलकर आई है कि रैली स्थल पर प्रवेश द्वार पर जो मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे वो सभी खराब थे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
Big security lapse in PM Modi rally man reaches with arms at the venue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X