क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Good News: भारत में ऑक्‍सफोर्ड की कोरोना वैक्‍सीन के ट्रायल को हरी झंडी, सीरम इंस्‍टीट्यूट जल्‍द शुरू करेगा टेस्‍ट

Google Oneindia News

पुणे। सोमवार को भारत के लिए सेंट्रल ड्रग्‍स स्‍टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की तरफ से अच्‍छी खबर आई है। देश की सर्वोच्‍च ड्रग रेगुलेटरी संस्‍था ने सीरम इंस्‍टीट्यूट ने पुणे स्थित सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ऑक्‍सफोर्ड कोविड-19 वैक्‍सीन कैंडीडेट के भारत में ट्रायल की मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को विशेषज्ञों की एक समीति की तरफ से सिफारिश की गई थी कि एसआईआई को इन ट्रायल्‍स के लिए मंजूरी दे दी चाहिए। सीरम इंस्‍टीट्यूट की तरफ से एक संशोधित प्रस्‍ताव CDSCO के पास भेजा गया था।

coronavirus-vaccine-100

यह भी पढ़ें-अदार पूनावाला को फोन करके वर्ल्‍ड लीडर्स मांग रहे कोरोना वैक्‍सीनयह भी पढ़ें-अदार पूनावाला को फोन करके वर्ल्‍ड लीडर्स मांग रहे कोरोना वैक्‍सीन

1600 लोगों पर होगा ट्रायल

CDSCO की तरफ से प्रस्‍ताव को मंजूर कर लिया गया था और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। एसएसआई जल्‍द ही वैक्‍सीन का ट्रायल शुरू करेगी। सीरम इंस्‍टीट्यूट ने स्‍वीडन की कंपनी एस्‍ट्रा जेंका के साथ करार किया है। एस्‍ट्रा जेंका, ऑक्‍सफोर्ड के साथ मिलकर कोरोना वायरस की वैक्‍सीन को डेवलप करने में लगा है। ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्‍सीन कम और मध्‍यम आय वाले देशों को ध्‍यान में रखकर तैयार कर रही है। एक सरकारी अधिकारी ने इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया है कि सीरम इंस्‍टीट्यूट को योजना है कि फेज 2 और 3 के ट्रायल्‍स को करीब 1600 प्रतिभागियों पर अंजाम दिया जाए। सीरम इंस्‍टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वैक्‍सीन की 50 प्रतिशत डोज जो उनकी फर्म तैयार करेगी, उसे भारत में सप्‍लाई किया जाएगा जबकि बाकी 50 प्रतिशत दूसरे देशों को भेजी जाएगी।सीरम इंस्‍टीट्यूट दुनिया के सबसे बड़े वैक्‍सीन उत्‍पादकों में शामिल है। उन्‍होंने भारत के लिए इस वैक्‍सीन की योजनाओं पर विस्‍तार से बात की थी। उन्‍होंने कहा कि उनकी कंपनी न सिर्फ भारत बल्कि हर उस देश के लिए वैक्‍सीन सुनिश्चित करना चाहती है जिनकी आय कम है। उन्‍होंने एस्‍ट्रा-जेंका ऑक्‍सफोर्ड की वैक्‍सीन के शुरुआती नतीजों को लेकर खुशी जताई थी।

Comments
English summary
Big news: Pune's Serum Institute gets nod for human trials of Oxford vaccine candidate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X