क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़ी खबर: सालाना 6000 रु का लाभ लेने के लिए 30 नवंबर तक कर सकते हैं आधार लिंक, इसके बाद...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रु का सालाना लाभ लेने के लिए खाते को आधार से जोड़ने की समय-सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। रबी की खेती से कच्चे माल की खरीद को लेकर किसानों की मदद के उद्देश्य से ये कदम उठाया गया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया।

तीन समान किस्तों में 6000 रु दे रही है सरकार

तीन समान किस्तों में 6000 रु दे रही है सरकार

पीएम किसान योजना के तहत सरकार 14 करोड़ किसानों को तीन समान किस्तों में 6000 रु उपलब्ध करा रही है। ये राशि लाभार्थी किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) से सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है। एक अगस्त 2019 के बाद योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खातों को आधार से जोड़ना अनिवार्य किया गया था। हालांकि, असम, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के किसानों को मार्च 2020 तक छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें: 1 करोड़ की नौकरी छोड़ हरियाणा चुनाव में उतरीं नौक्षम चौधरी, बीजेपी ने इस सीट से दिया है टिकटये भी पढ़ें: 1 करोड़ की नौकरी छोड़ हरियाणा चुनाव में उतरीं नौक्षम चौधरी, बीजेपी ने इस सीट से दिया है टिकट

आधार नंबर लिंक करने की समय-सीमा बढ़ी

आधार नंबर लिंक करने की समय-सीमा बढ़ी

सीसीईए की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'आधार को खातों से जोड़ने में समय लग रहा था, इसको देखते हुए कैबिनेट ने खाते को आधार से अनिवार्य रूप से जोड़ने की समय-सीमा 30 नवंबर 2019 करने का फैसला लिया है। इससे बड़ी संख्या में उन किसानों को राशि तत्काल जारी की जा सकेगी जो आधार से जोड़ने की अनिवार्यता के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे थे।' सरकार ने कहा है इसके बिना भी किसानों के खाते में सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर किया जाता रहेगा।

सात करोड़ किसान पहले ही उठा चुके हैं इस योजना का लाभ

सात करोड़ किसान पहले ही उठा चुके हैं इस योजना का लाभ

जावड़ेकर ने आगे बताया कि पीएम किसान योजना एक अनूठी स्कीम है। इसके तहत करीब 14 करोड़ किसानों को 87,00 करोड़ रु मिलेगा। सात करोड़ किसान पहले ही योजना का लाभ उठा चुके हैं। जावड़ेकर ने कहा, 'केवल दो राज्य दिल्ली और पश्चिम बंगाल इस योजना से नहीं जुड़े हैं।' उन्होंने कहा कि आधार को लिंक करने की तारीख बढ़ाए जाने से किसान रबी की बुवाई से पहले कच्चा माल आसानी से खरीद सकेंगे। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 27000 करोड़ पहले ही वितरित किए जा चुके हैं।

Comments
English summary
Big News for farmers: aadhaar seeding date for pm kisan scheme till 30th november
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X