क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'पाकिस्तान में ISI ने अभिनंदन वर्तमान को 40 घंटे किया था टॉर्चर'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को लेकर रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया है। विंग कमांडर अभिनंदन जिस वक्त पाकिस्तान की कस्टडी में थे तो उनके सासथ 40 घंटे तक पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पूछताछ की और उन्हें टॉर्चर किया। जिस वक्त अभिनंदन पाक की कस्टडी में पहुंचे तो उन्हें चार घंटे ही पाकिस्तान की सेना की कस्टडी में रखा गया जबकि आईएसआई ने उनसे 40 घंटे तक पूछताछ की।

abhi

बता दें कि जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी तो उसके बाद के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी, उस वक्त विंग कमांडर अभिनंदन ने पाक के एफ-16 को मार गिराया था। लेकिन इस दौरान उनका भी फाइटर प्लेन क्षतिग्रस्त हो गया और पाक की सीमा में पहुंच गए। जहां उन्हें पाकिस्तान की सेना ने हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद उन्हें इस्लामाबाद से रावलपिंडी ले जाया गया, जहां पर आईएसआई ने उनसे स्ट्रॉग रूम में तकरीबन 40 घंटे पूछताछ की। इस दौरान उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया और उनसे कई खुफिया जानकारी निकालने की कोशिश की गई।

सूत्र के मुताबिक जब अभिनंदन पाक सेना की कस्टडी में थे तो उनके साथ सही बर्ताव किया गया था. लेकिन आईएसआई ने उनसे जानकारी निकालने के लिए उन्हें काफी प्रताड़ित किया था। उन्हें दायीं आंख में चोट आईएसआई के टॉर्चर की वजह से आई थी। हालांकि अभिनंदन ने अफने बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन भारतीय मीडिया से पाक को अभिनंदन के परिवार के बारे में जानकारी मिल गई थी।

बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भारतीय वायुसेना की श्रीनगर स्थित 51वीं स्कॉड्रन की यूनिट का हिस्‍सा हैं। अभी तक इस यूनिट को स्वार्ड आर्म के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे फाल्कन स्लेयर्स के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दें कि फाइटर जेट F 16 को 'फाल्कन' के नाम से भी जाना जाता है। वहीं स्‍लेयर्स का मतलब होता है 'वध' करने वाला। तो नाम का मतलब साफ है F16 फाइटर जेट को मार गिराने वाला (फाल्कन स्लेयर्स ) यूनिट। जानकारी के मुताबिक, अब इस‌ 51वीं स्कॉवड्रन में तैनात सभी बायसन जेट्स‌ के पायलट्स उड़ान के वक्त‌ अपने जी-सूट (यूनिफार्म) पर इस खास 'फाल्कन स्‍लेयर्स' का बैज (बिल्ला) लगाएंगे।

पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने वाली विंग कमांडर अभिनंदन की यूनिट का बदला बिल्ला और नाम, जानिए क्‍या है मतलब

Comments
English summary
Big expose Wing commander Abhinandan was tortured for 40 hours in Pakistan by ISI.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X