क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: फ्लोर टेस्ट में पास हुए कुमारस्वामी, BJP विधायकों का सदन से वॉकआउट

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने बहुमत साबित कर दिया है। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को 117 वोट मिले। इससे पहले सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनादेश बीजेपी के लिए नहीं था। इधर बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया। येदुरप्पा ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की कर्जमाफी नहीं की तो वे सोमवार से राज्यव्यापी प्रदर्शन करेंगे।

 Live: विधानसभा पहुंचे विधायक, स्वामी ने कहा-टेंशन नहीं

Newest First Oldest First
3:53 PM, 25 May

कुमारस्वामी ने पास किया विश्वास मत, कांग्रस-जेडीएस गठबंधन के पक्ष में पड़े 117 वोट।
3:52 PM, 25 May

हमलोगों ने किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर विधानसभा से वॉकआउट किया। 28 मई को पूरा प्रदेश रहेगा बंदः आर. अशोक (बीजेपी नेता, कर्नाटक)
3:47 PM, 25 May

भाजपा विधायक दल के नेता बी एस येदुरप्पा ने कहा कि अगर सीएम कुमारस्वामी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो वे 28 मई को राज्य भर में बंद का ऐलान करेंगे ।
3:46 PM, 25 May

भाजपा विधायक दल के नेता बी एस येदुरप्पा को आज कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया, नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने सदन के पीठासीन अधिकारी के रूप में उनके निर्वाचन के तुरंत बाद यह घोषणा की। कुमार ने कहा कि गोविंद कारजोल विपक्ष के उपनेता होंगे।
3:31 PM, 25 May

भाजपा ने सदन से वॉक आउट किया, हालांकि इस बात के कयास पहले ही लगाए जा रहे थे।
2:39 PM, 25 May

विश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद सीएम कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने कहा था कि अगर वे बीजेपी से हाथ मिलाते तो पूरा परिवार उन्हें छोड़ देता।
2:31 PM, 25 May

सूत्रों का कहना है कि ट्रस्ट वोट के प्रस्ताव के बाद बीजेपी सदन से वॉक आउट कर सकती है, 222 सदस्यीय विधानसभा में जेडीएस-कांग्रेस गढबंधन के पास कुल 118 विधायकों का समर्थन है, इनमें जेडीएस के 37, कांग्रेस के 78 और अन्य तीन विधायक शामिल हैं, वहीं बीजेपी के पास महज 104 सीटें हैं।
2:23 PM, 25 May

ट्रस्ट वोट के बाद कर्नाटक विधानसभा से वॉक आउट कर सकती है बीजेपी।
2:14 PM, 25 May

कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है, प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली है, इससे पहले सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनादेश बीजेपी के लिए नहीं था।
2:13 PM, 25 May

सीएम कुमारस्वामी ने कर्नाटक विधानसभा में पेश किया विश्वास मत।
2:08 PM, 25 May

सीएम बनने के बाद एचडी कुमारस्वामी दे रहे हैं विधानसभा में पहला भाषण
2:08 PM, 25 May

सीएम बनने के बाद एचडी कुमारस्वामी दे रहे हैं विधानसभा में पहला भाषण
1:59 PM, 25 May

बीएस येदुरप्पा ने कहा कि हमने स्पीकर के पद की गरिमा बनाए रखने के लिए हमने स्पीकर के अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया।
1:34 PM, 25 May

सीएम कुमारस्वामी ने रमेश कुमार के स्पीकर चुने जाने पर उन्हें बधाई दी, उन्होंने कहा कि रमेश कुमार ने अपनी क्षमता साबित की है।
1:29 PM, 25 May

बीजेपी नेता येदुरप्पा ने रमेश कुमार को बधाई दी, आपकाो बता दें कि भाजपा कैंडिडेट के उतरने से फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर चुनाव में भी जोरआजमाइश की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन बीजेपी ने अपना कैंडिडेट हटा लिया और कांग्रेस का रास्ता साफ हो गया।
1:17 PM, 25 May

विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर रमेश कुमार के चुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर मैं सभी विधायकों की तरफ से आपको बधाई देता हूं, एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्पीकर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
12:32 PM, 25 May

पूर्व स्पीकर और स्वास्थ्य मंत्री के.आर. रमेश कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर चुने गए
12:29 PM, 25 May

कर्नाटक में कुछ ही देर में शुरू होगा शक्ति परीक्षण, बीजेपी ने स्पीकर के लिए अपने उम्मीदवार का नाम वापस लिया।
12:16 PM, 25 May

बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायकों की बैठक शुरू हुई, आपको बता दें कि आज स्पीकर के चुनाव के बाद शक्ति परीक्षण होगा जिसमें कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) गठबंधन सरकार को विधानसभा में बहुमत हासिल करना है। हालांकि नंबर गेम पक्ष में होने की वजह से सीएम एचडी कुमारस्वामी की राह आसान मानी जा रही है।
11:34 AM, 25 May

आज होनेवाले फ्लोर टेस्ट को लेकर विधान सौधा जाते कांग्रेस विधायक, विधायक होटल से विधान सौधा पहुंच रहे हैं।
10:55 AM, 25 May

आज विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी सरकार का शक्ति परीक्षण है। अभी तक कांग्रेस और जेडीएस के विधायक होटल में ही हैं।
9:39 AM, 25 May

शक्ति परीक्षण से पहले मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि मुझे कोई टेंशन नहीं है, हम बहुमत साबित कर लेंगे।
8:57 AM, 25 May

विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12.15 बजे शुरू होगी और दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री कुमारस्वामी सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेंगे।
8:10 AM, 25 May

खबर है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद के लिए उनकी अनदेखी किये जाने से खुश नहीं है, पार्टी ने दलित चेहरा जी परमेश्वर को उपमुख्यमंत्री बनाया है।
8:09 AM, 25 May

कुमारस्वामी के विश्वास मत हासिल करने की संभावना है और उनके लिए मंत्रिमंडल का विस्तार मुश्किल साबित होने वाला है।
7:56 AM, 25 May

कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गठबंधन उम्मीदवार की जीत के बारे में विश्वास जताया। उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला है कि भाजपा ने भी नामांकन दाखिल किया है। मुझे उम्मीद है वे नामांकन वापस ले लेंगे। यदि चुनाव होता है तो रमेश कुमार की जीत निश्चित है।'
7:56 AM, 25 May

कांग्रेस के रमेश कुमार ने सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में इस पद के लिए अपना नामांकन भरा।
7:55 AM, 25 May

भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपने वरिष्ठ नेता और पांच बार के विधायक एस सुरेश कुमार को उतारा है।

Comments
English summary
Big day for Congress JDS government in Karnataka assembly floor test live updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X