क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वक्फ की संपत्ति और मुस्लिम लड़कियों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में वक्फ की संपत्ति को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब वक्फ की जमीन को जियो टैगिंग के साथ डिजिटाइजेशन किया जाएगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि इन तमाम वक्फ की जमीन पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर, कॉमन सेंटर, हॉस्ट्ल आदि बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार 100 फीसदी वित्तीय मदद करेगी।

naqvi

मुफ्त कोचिंग की सुविधा

मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि मुस्लिम लड़कियों को यूपीएसी, बैंक और राज्य सरकार की नौकरियों की तैयारी के लिए मुफ्त में कोचिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। हमने इस बाबत कुछ संस्थानों से बात की है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस वर्ष मुस्लिम लड़कियों को यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया था कि केंद्र सरकार देश के अल्पसंख्यकों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं आने वाले पांच साल में चलाई जाएगी। नकवी ने बताया कि देश के मदरसों को फॉर्मल एजुकेशन और मेनस्ट्रीम एजुकेशन से जोड़ा जाएगा। इससे मदरसों के बच्चे भी समाज के विकास में योगदान कर सकेंगे।

मदरसों का कायाकल्प

नकवी ने कहा, मदरसा शिक्षकों को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। ताकी वो मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर आदि की शिक्षा दे सके। केंद्र सरकार इसका ड्राफ्ट जल्द ही बना लिया जाएगा और अगले महीने से ही इसे लागू करने की कोशिश भी होगी। नकवी ने बताया केंद्र सरकार अल्पसंख्यक वर्गों को शिक्षा और रोजगार के जरिए सशक्त करना चाहती है।

पांच करोड़ बच्चों को स्कॉलरशिप

केंद्र सरकार की ओर से पांच करोड़ अल्पसंख्यक बच्चों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा। अगले पांच वर्षों में प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स आदि योजनाओं के जरिए 5 करोड़ छात्रों को स्कालरशिप दी जाएगी। इनमें 50 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियों को शामिल किया जाएगा। इनमें आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की लड़कियों के लिए 10 लाख से ज्यादा बेगम हजरत महल बालिका स्कॉलरशिप भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की करारी हार के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रिंयका गांधी को लेकर रखी ये बड़ी मांगइसे भी पढ़ें- कांग्रेस की करारी हार के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रिंयका गांधी को लेकर रखी ये बड़ी मांग

Comments
English summary
Big announcement for the muslim girls and for waqf property from Modi government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X