क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bihar Elections: दूसरे चरण में 495 करोड़पति मैदान में, 502 उम्मीदवारों पर पर दर्ज हैं क्रिमिनल केस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उतर रहे 1461 प्रत्याशियों में से 34 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि लगभग इतने की उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के आंकड़ों के मुताबिक दूसरे चरण में 495 उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं कुल 1461 उम्मीदवारों में 502 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 27 फीसदी यानि कि 389 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके ऊपर गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

Election

दूसरे चरण में करीब 10 फीसदी उम्मीदवार हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 147 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।

क्रिमिनल केस में राजद पहले नंबर पर
आपराधिक मुकदमे वाले उम्मीदवारों के मामले में राजद पहले नंबर पर है। राजद के कुल 64 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे चरण में राजद के कुल 56 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 36 ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। आपराधिक मुकदमे वालों उम्मीदवारों को टिकट देने में दूसरे नंबर पर भाजपा है जिसके 46 में से 29 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस तरह भाजपा के 63 फीसदी उम्मीदवारों पर मुकदमे दर्ज हैं।

लोजपा के 52 में से 28 उम्मीदवार यानि 54 फीसदी ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मुकदमे होने की जानकारी दी है। जेडीयू के कुल 43 उम्मीदवारों में कुल 20 पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं कांग्रेस के कुल 24 उम्मीदवारों में से 14 पर क्रिमिनल केस हैं। दूसरे चरण में बसपा ने 33 उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से 16 यानि 49 फीसदी उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस चल रहे हैं।

गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो यहां भी राजद पहले नंबर पर है। राजद के 56 में से 28 उम्मीदवार (50%) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। वहीं भाजपा के 46 में से 20 (44%), लोजपा के 52 में 24 (46%), कांग्रेस के 24 में 10 (42%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।

करोड़पतियों में भी राजद टॉप पर
अमीरों की लिस्ट में भी राजद पहले नंबर पर है। राजद के कुल 56 उम्मीदवारों में 46 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति एक करोड़ से अधिक है जो कि राजद के कुल उम्मीदवारों का 82 प्रतिशत है। प्रतिशत के मामले में तो भाजपा अधिक है लेकिन करोड़पति उम्मीदवारों के मामले में दूसरे नंबर पर है। भाजपा के 46 में से 39 उम्मीदवार (85%) करोड़पति हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लोजपा है जिसके 52 में से 38 उम्मीदवार (73%) करोड़पति हैं। जेडीयू के 43 में 35 उम्मीदवार (81%) करोड़ से ऊपर की सम्पत्ति वाले हैं। कांग्रेस के 24 में से 20 (83%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। बसपा के 33 में से 11 उम्मीदवार यानि 33 उम्मीदवार यानि 33 फीसदी करोड़पति हैं।

ये रही शैक्षणिक योग्यता
एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में उम्मीदवारों का लेखा-जोखा भी दिया है। इसके मुताबिक 1461 में से 602 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता 5 वीं से 12वीं के बीच हैं। 720 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या अधिक है जबकि 13 के पास डिप्लोमा डिग्री है। 122 उम्मीदवार केवल साक्षर हैं जबकि 5 उम्मीदवार ऐसे हैं जो कि निरक्षर हैं।

Bihar election: मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया को पुलिस ने लिया हिरासत में ,जानें क्या है मामलाBihar election: मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया को पुलिस ने लिया हिरासत में ,जानें क्या है मामला

Comments
English summary
biahr assembly election crorepati candidate in second phase
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X