क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये है भुवन के भाई की दर्दभरी कहानी, पढ़ें शराबी से पायलट बनने का सफर

Google Oneindia News

नई दिल्लीः कॉमेडियन भुवन बाम उर्फ ​​बीबी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। 23 साल के भुवन के वीडियो, उनके जोक्स, उनके द्वारा लिखे गए वन-लाइनर लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। लेकिन हाल ही में उनकी एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट को 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। भुवन ने ये पोस्ट अपनी निजी जिंदगी को लेकर लिखी। अपने भाई अमन के बारे में भुवन ने कई राज खोले हैं-

मेरा भाई मेरे लिए प्रेरणा है- भुवन

मेरा भाई मेरे लिए प्रेरणा है- भुवन

इस पोस्ट में भुवन लिखते हैं- मेरा भाई मेरे लिए प्रेरणा है। स्कूल में स्टार स्टूडेंट से लेकर अब तक मैं उन्हें देखता आया हूं। बचपन में हर कोई उन्हें पसंद करता था और मैं उन्हें देखता था। बचपन में हम दोनों एक दूसरे साथ अपने सपनों को सांझा करते थे। मेरे भाई का सपना था कि वो एक दिन पायलट बनेगा। इसके लिए मेरे भाई ने काफी मेहनत की। मेरे पिता ने भी उनका साथ दिया। कोर्स में काफी खर्चा आया और पिताजी ने हमारी एक जमीन भी बेच दी। सारी जमा पूंजी को खर्च कर दिया गया। यहां तक की लोन भी लेना पड़ा। ये सब हम उन्हें पायलट बनाने के लिए कर रहे थे। फिलिपिन में वो ट्रेनिंग के लिए गया। लाइसेंस के साथ जब वो भारत लौटे तो नौकरी खोजना शुरू कर दी। लेकिन हालात एकदम से बदल गए, जब वो एक रात को अपने दोस्तों के साथ कही घूमने गए थे। जब वो लौटे तो उनके पैर में चोट आई थी। एक्सिडेंट में उनका पैर टूट गया था। उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उनके पैर का ऑपरेशन हुआ। हम सबको लगा कि उनका सपना टूट गया है। किसी तरह उनकी जान बच पाई, ये सभी के लिए चमत्कार से कम नहीं था। इसके बाद वो छह साल तक वो घर पर रहे।'

भुवन ने लिखी मन की बात

भुवन आगे लिखते हैं कि 'इन छह सालों में हम दोनों भाइयों के बीच दोस्त बढ़ती गई। पायलट बनने का सपना पूरा नहीं हुआ,जिसके कारण वो काफी उदास रहता था। उनके उस दर्द मैं करीब से देख सकता था। लोग मेरे भाई के बारे में कहते थे कि अब अमन क्या करेगा। इसी दौरान मेरी सफलता के बारे में लोग मेरे पिता को बधाई देते थे तो वहीं मेरे भाई के बारे में कहते थे कि अमन अब क्या करेगा। अमन ने जो सपने देखे थे उन्हें वो पूरा नहीं कर सका, जिसका दर्द वो सह नहीं पा रहा था और शराब पीने लग गया। लोग उन्हें फेलियर कहने लगे थे। समझ नहीं आता लोग अपने काम पर ध्यान क्या नहीं देते, दूसरों के बारे में इतना क्यों सोचते हैं।'

भुवन का भाई बन गया पायलट, पूरा हुआ भाई का सपना

भुवन का भाई बन गया पायलट, पूरा हुआ भाई का सपना

अपने भाई के बारे में भुवन ने आगे लिखा कि, किसी तरह हालात बदले और उनके भाई से शराब पीना बंद किया। उसने अपने आपको साबित करने की ठान ली। जल्दी एक दिन एयरलाइन में उन्हें एक नौकरी का पता चला। उन्होंने अप्लाई किया और वो पायलट बन गए। फाइनली, उसे वो मिला जो जिसके लिए वो काफी सालों से सपना देख रहा था। हम चार लोगों ने उस दिन पिज्जा पार्टी के जश्न मनाया। मैं हमेशा से अपने भाई अमन पर गर्व करता हूं और गर्व से कहता हूं कि वो मेरा भाई है। जो कभी अपने सपनों को छोड़ चुका था आज वो अपना सपना पूरा कर चुका है। अब लोग उनके बारे में कुछ नहीं कहते। अब वो उड़ा सकता है। वो दुनिया को सुपरमैन है।

 रिलायंस जियो के मॉनसून ऑफर में इंटरनेट की बारिश, 3.2TB डाटा के साथ मिलेगा 4900 का फायदा रिलायंस जियो के मॉनसून ऑफर में इंटरनेट की बारिश, 3.2TB डाटा के साथ मिलेगा 4900 का फायदा

Comments
English summary
Bhuvan Bam shares emotional story about brother being his inspiration
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X