भूपेन हजारिका के भारत रत्न सम्मान को लेकर भाई ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली। जानेमाने गायक, संगीतकार और फिल्मकार भूपेन हजारिका को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया था। लेकिन इस बीच हजारिका के परिवार ने भारत रत्न को लौटाने का ऐलान किया है परिवार का कहना है कि यह सम्मान सही समय पर नहीं दिया गया है। असम में नागरिकता संशोदन विधेयक के विरोध में भूपेन हजारिका के परिवार ने इस सम्मान को लौटाने का फैसला लिया है। लेकिन इस बीच भूपेन हजारिका के भाई का कहना है कि परिवार को इस सम्मान को स्वीकार कर लेना चाहिए।

भारत रत्न देने में पहले ही देरी
भूपेन हजारिका के भाई गायक समर हजारिका ने कहा है कि मुझे लगता है कि भूपेन हजारिका का भारत रत्न मिलना चाहिए, उन्हें भारत रत्न दिए जाने में पहले ही बहुत देरी की जा चुकी है। बता दें कि भूपेन हजारिका के बेटे तेज हजारिका ने भारत रत्न लौटाने का ऐलान किया था। जिसके बाद समय हजारिका ने कहा कि यह तेज का फैसला है मेरा नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि भूपेन को भारत भारत रत्न मिलना चाहिए क्योंकि यह सम्मान देने में पहले ही देरी की जा चुकी है।
विधेयक के विरोध में लोग
आपको बता दें कि इस विधेयक को लेकर असम में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है। पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस नागरिक संशोधन बिल के विरोध में भूपेन हजारिका के परिवार ने सम्मान लौटाने का ऐलान किया है। भूपेन हजारिका ने असम ने असम और पूर्वोत्तर भारत के संस्कृति और लोक संगीत को देश-दुनिया तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा के माध्यम से असमिया संगीत को लोकप्रिय करने में अहम योगदान दिया। भूपेन हजारिका को संगीत और असम के विकास में योगदान के लिए इसी साल भारत रत्न से सम्मानित किया गया, लेकिन अब उनके परिवार ने इसे लौटाने का ऐलान कर दिया है।