क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा कार्यालय में निरहुआ को बैठने के लिए नहीं मिली कुर्सी, लोग बोले- 'ये असली चौकीदार है'

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। चुनावी माहौल में भोजपुरी फिल्‍मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बीजेपी में शामिल हो गए। उन्‍होंने पहले दिल्‍ली में पार्टी की सदस्‍यता ली फिर उसके बाद लखनऊ पहुंचे। लखनऊ में उनके स्‍वागत की तैयारियां की गई थीं। बाकायदा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का अयोजन किया गया था। लेकिन उसी कॉन्‍फ्रेंस में कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रोलर्स मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल हुआ ये कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय जब निरहुआ के बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर रहे थे, तब उन्हें बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी गई। जबकि विधायक और राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह और कुछ अन्य बीजेपी नेता, प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठे नजर आए।

निरहुआ के लाखों दीवाने, बीजेपी दफ्तर में एक कुर्सी तक नसीब नहीं हुई

निरहुआ के लाखों दीवाने, बीजेपी दफ्तर में एक कुर्सी तक नसीब नहीं हुई

महेंद्र नाथ पांडेय के बगल में खड़े हुए निरहुआ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हर किसी के जेहन में एक ही सवाल है, कि जिस निरहुआ के पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक लाखों दीवाने हैं, उसे बीजेपी दफ्तर में एक कुर्सी तक नसीब नहीं हुई। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी निरहुआ को आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार सकती है।

ट्वीटर पर लोग ले रहे हैं मजे

इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग ट्वीटर पर तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं। ट्वीटर पर लोगों ने कहा कि- जिस निरहुआ को लोकसभा चुनाव लड़ाने की बात हो रही थी भाजपा ने आज उसी कलाकार निरहुआ को उसकी औकात बता दी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से ले कर मामूली कार्यकर्ता तक कुर्सी पर विराजमान रहे और बेबस निरहुआ खड़ा हुआ मीडिया को टुकुर टुकुर निहार रहा था। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि- असली चौकिदार है ... खड़ा होइके ही चउकिदारी करे के पड़ी बाऊ।

यहां बैठने की सीट नहीं मिल रही है और इनको आजमगढ़ से सीट चाहिए

एक यूजर ने लिखा कि इन महोदय को पता नहीं कि इनके नाम के पीछे सिंह, द्विवेदी, चतुर्वेदी, जयसवाल, शाह और मोदी जैसा टाइटल नहीं लगा है। यहां बैठने की सीट नहीं मिल रही है और इनको आजमगढ़ से सीट चाहिए जियो राजा। वहीं एक यूजर ने लिखा आजमगढ़ से उठने वाले को यहां बैठने की सीट भी नहीं मिली। पहले दिन ही किनारे कर दिए गए।

निरहुआ के फैंस उदास

निरहुआ के फैंस उदास

कुछ यूजर्स ने निरहुआ की सामने आई तस्वीर को देखकर यह कयास भी लगाने शुरू कर द‍िए हैं कि पार्टी में उनकी मजबूत छव‍ि नहीं है। फैंस इस बात से उदास हैं कि ज‍िस निरहुआ को भोजपुरी स‍िनेमा का सलमान खान कहा जाता है उन्हें बीजेपी दफ्तर में एक कुर्सी तक नसीब नहीं हुई।

व्‍यापारी नेता संजय गुप्‍ता को भी नहीं मिली कुर्सी तो नहीं ली सदस्‍यता

निरहुआ के अलावा उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नेता संजय गुप्ता भी बीजेपी में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन संजय गुप्ता को भी मंच पर जगह नहीं मिली। कुर्सी न मिलने के कारण वह काफी देर तक खड़े रहे। इस वजह से नाराज होकर संजय गुप्ता फौरन वहां से लौट गए। उनका कहना है कि अगर बीजेपी ज्वॉइन करने से पहले ये हालत है तो ज्वॉइन करने के बाद क्या होगा।

Read Also- पहले मां फिर उसकी बेटी संग लिव इन में रहने लगा अधेड़, अवैध संबंध- शक और मारपीट का हुआ खौफनाक अंतRead Also- पहले मां फिर उसकी बेटी संग लिव इन में रहने लगा अधेड़, अवैध संबंध- शक और मारपीट का हुआ खौफनाक अंत

Comments
English summary
Bhojpuri Superstar Dinesh Lal Yadav Nirahua did not get chair to sit in BJP Press Conference.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X