क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bhima Koregaon: पुणे, मुंबई समेत 13 शहरों में की गई तोड़फोड़, आज बंद

इस घटना के लिए भिडे गुरुजी और मिलिंद एकबोटे को जिम्मेदार ठहराने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।

By गुणवंती परस्ते
Google Oneindia News

Recommended Video

Bhima Koregaon Violence: Schools and colleges shut in Mumbai | वनइंडिया हिंदी

पुणे। भीमा कोरेगांव में हुए दंगल का असर पुणे समेत 13 शहरों में भी देखने को मिली। पुणे में भीम सैनिकों द्वारा इस घटना का विरोध करते हुए जगह-जगह आंदोलन किया गया और रास्ता रोको आंदोलन करके अपना विरोध प्रकट किया। पुणे के हडपसर, पिंपरी-चिंचवड, खड़की, रेंजहिल्स, पुणे रेलवे स्टेशन में तनाव का माहौल रहा। साथ ही जगह-जगह पर पथराव करके गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई और सड़कों पर टायर भी जलाए गए।

13 शहरों में तोड़फोड़ के बाद आज 'बंद'

13 शहरों में तोड़फोड़ के बाद आज 'बंद'

पुणे के पिंपरी-चिंचवड शहर में भीमा कोरेगांव घटना का असर देखा गया, पिंपरी के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक में भीम सैनिकों ने गाड़ियों की तोड़फोड़ की। जिसमें उन्होंने पुणे-मुंबई महामार्ग के दोनों लेन को करीबन साढ़े तीन घंटे के लिए बंद कर दिया था। पिंपरी के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक पर मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब भीम सैनिक जमा हुए और उन्होंने महामार्ग के दोनों रास्तों को जाम कर दिया। जिसकी वजह से हाइवे के दोनों साइड में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी। गुस्साई भीड़ ने संभाजी ब्रिगेड और भिडे गुरु के खिलाफ नारेबाजी की। इस घटना के लिए भिडे गुरुजी और मिलिंद एकबोटे को जिम्मेदार ठहराने का आरोप लगाया है।

भिडे गुरुजी और एकबोटे के खिलाफ कई मामले दर्ज

भिडे गुरुजी और एकबोटे के खिलाफ कई मामले दर्ज

पुणे पुलिस के क्राइम विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इस दौरान भिडे गुरुजी और एकबोटे के खिलाफ जान से मारने का प्रयास, अॅट्रोसिटी, दंगा करवना, दहशत फैलना, गैरकानूनी रूप से हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने फिलहाल स्थिति को कंट्रोल में ले लिया है और पुणे-मुंबई महामार्ग फिर से शुरू कर दिया गया है।

हंगामें के दौरान टॉकीज में भी तोड़फोड़

हंगामें के दौरान टॉकीज में भी तोड़फोड़

इस हंगामे के दौरान पिंपरी के विशाल टॉकीज में फिल्म शो चल रहा था जिसे गुस्साई भीड़ ने जबरदस्ती बंद करवाया। निगडी के प्राधिकरण स्थित सावरकर भवन का भी कांच फोड़ा गया। इस परिसर में रिक्शा से गुजरने वाले लोगों पर भी पथराव किया गया। पिंपरी-चिंचवड परिसर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है।

<strong>Read more: VIDEO: रायबरेली की बेटी सबा नेपाल से जीत लाई गोल्ड मेडल, मां करती हैं सिलाई का काम</strong>Read more: VIDEO: रायबरेली की बेटी सबा नेपाल से जीत लाई गोल्ड मेडल, मां करती हैं सिलाई का काम

Comments
English summary
Bhima Koregaon: violence between two groups demolition in 13 cities including Mumbai, Pune
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X