क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गिरफ्तार वामपंथी विचारकों की रिमांड की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी के बाद देश में सियासी भूचाल आ गया है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी के बाद देश में सियासी भूचाल आ गया है। मंगलवार को पुणे पुलिस ने महाराष्‍ट्र, गोवा, दिल्‍ली, तेलंगाना और झारखंड में छापे मारकर वामपंथी विचारक वरवरा राव, पत्रकार गौतम नवलखा, मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा, सामाजिक कार्यकर्ता वेरनन गोंजालविस और स्‍टेन स्‍वामी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी को लेकर जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस पर हमला बोला है। पढ़िए इस मामले पर पल-पल का लाइव अपडेट।

bhima koregaon

Newest First Oldest First
7:37 PM, 29 Aug

गिरफ्तार किए गए वर्मन गोलनसालविस की पत्नी एडवोकेट सुसान अब्राहम ने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सकारात्मक बताया है। उन्होंने कहा कि ये गिरफ्तारियां राजनीति से प्रेरित हैं।
5:24 PM, 29 Aug

पुलिस के मनोबल को गिराना ठीक नहीं है। भीमा कोरेगांव की हिंसा हमारे देश और संविधान के लिए एक गंभीर झटका था। न्यायालय को लगता है कि ये सब निर्दोष हैं, तो वे जमानत ले सकते हैं: केंद्रीय मंत्री हंसराज अहिर
5:10 PM, 29 Aug

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और दूसरे पक्षों को नोटिस जारी पांच सितंबर तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।।
5:09 PM, 29 Aug

सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तार किए सभी पांच लोगों को हाउस अरेस्ट करने के आदेश दिए हैं। सभी लोग पांच सितंबर तक अपने घरों पर नजरबंद रहेंगे।
5:07 PM, 29 Aug

भीमा कोरेगांव हिंसा में गिरफ्तार पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की रिमांड की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद कहा कि गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों को रिमांड पर नहीं भेजा जाएगा।
4:25 PM, 29 Aug

दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा, 'गौतम नवलखा या उनके वकील को गिरफ्तारी ज्ञापन क्यों नहीं दिया गया था? हर वो मिनट, जो एक व्यक्ति पुलिस हिरासत में बिता रहा है, चिंता का विषय है'
3:55 PM, 29 Aug

भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में गौतम नवलखा की गिरफ्तारी पर दिल्ली हाईकोर्ट में शुरू हुई सुनवाई, पुणे पुलिस ने कोर्ट में एफआईआर की कॉपी दाखिल की
3:44 PM, 29 Aug

सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने वामपंथी विचारों की गिरफ्तारी की निंदा की, कहा- लोगों का मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह गिरफ्तारी की गई
3:23 PM, 29 Aug

वामपंथी विचारकों के खिलाफ की गई इस अनैतिक कार्रवाई के विरोध में वामदल और सभी प्रगतिशील संगठन कल जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे: सीताराम येचुरी, सीपीएम
3:17 PM, 29 Aug

पुलिस ने हमारे पूरे घर की तलाशी ली और कागजात, हार्ड डिस्क यहां तक कि पुराने फोन भी अपने साथ ले गए: सुजाता, एक्टिविस्ट वरवरा राव की बेटी
2:26 PM, 29 Aug

ऐसा प्रतीत होता है कि वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधिकारियों द्वारा मानक प्रक्रिया का पूरी तरह पालन नहीं किया गया, जो उनके मानवाधिकारों के उल्लंघन के तहत आ सकता है: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
2:22 PM, 29 Aug

भीमा कोरेगांव मामले में अलग-अलग शहरों से 5 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर मीडिया रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
1:38 PM, 29 Aug

इन सभी कार्यकर्ताओं को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है। सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा और स्टेन स्वामी पिछले 30 वर्षों से मजदूरों, आदिवासियों और दलितों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं: छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन
1:37 PM, 29 Aug

अर्बन नक्सल बताकर लोगों को परेशान किया जा रहा है, ये दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। सनातन संस्था के सदस्य दाभोलकर की हत्या में शामिल हैं और कबूल कर चुके हैं, जिसपर पुलिस कुछ खास नहीं कर रही है। भीमा कोरेगांव में पीएम की हत्या की साजिश वाला मामला भी टांय-टांय फिस्स हो गया, उस मामले का क्या हुआ: पीएल पूनिया, कांग्रेस
1:34 PM, 29 Aug

हम इन गिरफ्तारियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, इस सरकार में लगातार दलित कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है, यह 1975 के आपातकाल से भी बदतर स्थिति है: सीताराम येचुरी, सीपीएम
1:27 PM, 29 Aug

घर में नजरबंद की गईं सामाजिक कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज, फरीदाबाद की डीसीपी का बयान- कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा, तब तक वो हमारी निगरानी में रहेंगी, उन्हें मीडिया को बात करने की इजाजत नहीं है, वो अपने वकील से बात कर सकती हैं
1:23 PM, 29 Aug

अगर सरकार आरोपियों के खिलाफ नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के सबूत नहीं पेश कर पाती है तो सरकार की ये कार्रवाई इमरजेंसी के दौरान हुई कार्रवाई जैसी ही मानी जाएगी: पवन वर्मा, जेडीयू
1:21 PM, 29 Aug

सरकार को इन गिरफ्तारियों में आरोपियों के खिलाफ सबूत पेश करने चाहिए, अगर आरोपियों के खिलाफ नक्सली गतिविधि में शामिल होने के सबूत पेश करने में सरकार नाकाम रहती है तो ये अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ कदम माना जाएगा: पवन वर्मा, जेडीयू नेता
1:14 PM, 29 Aug

सुधा भारद्वाज और गौतम नवलखा की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रोमिला थापर, प्रभात पटनायक, सतीश देशपांडे, माया दरनाल, दोपहर 3:45 बजे होगी मामले पर सुनवाई
1:06 PM, 29 Aug

पत्रकार गौतम नवलखा की गिरफ्तारी पर आज दोपहर 2:15 बजे सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट, पुलिस ने दस्तावेजों के मराठी से अंग्रेजी में अनुवाद के लिए और समय मांगा
1:03 PM, 29 Aug

राहुल गांधी का संघ पर हमला, इस समय भारत में दो अलग-अलग विजन हैं, एक विजन केंद्रीकृत है और दूसरा विकेंद्रीकृत है। इस समय नागपुर की विचारधारा से देश को चलाने की कोशिश की जा रही है
12:59 PM, 29 Aug

ये गिरफ्तारियां केंद्र सरकार के दबाव में की गई हैं। अगर आपको लगता है कि भीम कोरेगांव हत्या की साजिश थी, तो एफआईआर दर्ज करें। आपने यह जो मामला बनाया है, क्या यह अदालत में टिक पाएगा: सुसेन अब्राहम, गिरफ्तार वेरनन गोंजालविस की पत्नी
12:46 PM, 29 Aug

भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी के बाद देश में सियासी भूचाल, राहुल गांधी ने बोला संघ पर हमला

Comments
English summary
Bhima Koregaon Raids Live updates: Left Activist Arrested For Conspiracy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X