क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भीमा कोरेगांव: फ़रेरा और गोंज़ाल्विस फिर से हिरासत में

1818 में दलितों ने ब्रिटिश उपनिवेश के साथ मिलकर कथित ऊंची जाति हिन्दू शासकों ने जीत हासिल की थी. इस रैली के आयोजन का दक्षिणपंथी धड़ा विरोध कर रहा था और बाद में दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

पुलिस ने रैली के आयोजकों के ख़िलाफ़ जांच की और बताया कि रैली में भड़काऊ भाषण के कारण हिंसा भड़की. इसी जांच की बदौलत पांच और एक्टिविस्ट- सुरेंद्र गोडलिंग, शोमा सेन, रोना विल्सन, महेश राउत और सुधीर धावले को गिरफ़्तार किया गया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
वरनॉन गोंज़ाल्विस
BBC
वरनॉन गोंज़ाल्विस

पुणे पुलिस ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में वरनॉन गोंज़ाल्विस और अरुण फ़रेरा को शुक्रवार को मुंबई से फिर हिरासत में ले लिया. इससे पहले शुक्रवार सुबह पुणे की एक अदालत ने उनकी ज़मानत याचिका ख़ारिज़ कर दी थी.

गोन्ज़ाल्वेस के वकील राहुल देशमुख ने बीबीसी मराठी को बताया कि अदालत ने इस मामले में गिरफ़्तार सामाजिक कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज की ज़मानत याचिका भी ख़ारिज़ कर दी.

ख़बर लिखे जाने तक सुधा भारद्वाज दिल्ली के पास स्थित अपने घर पर ही थीं. एक वक़ील ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सुधा भारद्वाज को पुणे लाने के लिए पुलिस को अदालत से ट्रांज़िट रिमांड हासिल करनी होगी और इसकी कोशिश शनिवार को की जा सकती है. हालांकि पुलिस शाम के बाद किसी महिला को गिरफ़्तार नहीं कर सकती.

पुलिस ने भीमा कोरेगांव में एक जनवरी को हुई हिंसा के मामले में फ़रेरा, गोंज़ाल्विस, भारद्वाज के अलावा तेलुगू कवि वरवर राव और सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा को अगस्त में गिरफ़्तार किया था.

पुलिस का दावा है कि उसे इन अभियुक्तों के शीर्ष माओवादी नेताओं से संवाद के ईमेल मिले हैं. गौतम नवलखा को बाद में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस को हिरासत से छोड़ना पड़ा था.

56 वर्षीय सुधा भारद्वाज क़ानून की प्रोफेसर हैं और बीते 30 से अधिक सालों से आदिवासियों के अधिकारों के लिए काम करने के लिए जानी जाती हैं.

78 वर्षीय वरवर राव तेलुगू भाषा के कवि हैं. गौतम नवलखा एक मशहूर ऐक्टिविस्ट हैं, जिन्होंने नागरिक अधिकार, मानवाधिकार और लोकतांत्रिक अधिकार के मुद्दों पर काम किया है. अरुण फ़रेरा और वरनॉन गोंज़ाल्विस पेशे से वक़ील हैं.

पांचों कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. अदालत ने पांचों को 25 अक्टूबर तक नज़रबंद रखने का आदेश दिया था.

गौतम नवलखा ने अपने ख़िलाफ़ चल रहे मामले के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी और यह मामला एक नवंबर को सुना जाएगा. वहीं वरवर राव के केस में हैदराबाद हाई कोर्ट ने उन्हें और तीन हफ़्ते नज़रबंद रखने का आदेश दिया था.

ये सभी वामपंथी हैं और कहा जाता है कि माओवादीयों से सहानुभूति रखते हैं. ये देश की वर्तमान मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेरते रहे हैं. इनमें से फ़रेरा और वरवर राव को पहले भी माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया जा चुका है.

माओवादी भी दावा करते हैं कि वो हाशिए पर खड़े आदिवासियों के हक़ों के लिए लड़ रहे हैं.

अपने ही घरों में नज़रबंदी की मियाद शुक्रवार को ख़त्म हो गई. फ़रेरा, गोन्ज़ाल्विस और भारद्वाज घरों में नज़रबंदी की अवधि को बढ़ाना चाहते थे.

पीपल्स यूनियन फोर डेमोक्रेटिक राइट्स (पीयूडीआर) के सदस्य हरीश धवन ने बीबीसी पंजाबी के दलजीत अमी से कहा कि गिरफ़्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जो विकल्प दिया वो क्रूर मज़ाक था.

धवन ने कहा, ''यह कितना विरोधाभास है कि एक तरफ़ पुलिस गिरफ़्तारी की जल्दबाजी दिखा रही है तो दूसरी तरफ़ 90 दिनों के भीतर आरोपपत्र नहीं दाख़िल कर सकी. पुलिस लगातार समय बढ़ा रही है.''

धवन पुणे कोर्ट की तरफ़ से दी गई 90 दिनों की समय सीमा का हवाला दे रहे थे. एलगार परिषद केस में इन पाँचों एक्टिविस्टों को 6 जून को माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

इन पाँचों के अलावा रिप्बलिकन पैंथर पार्टी ऑफ इंडिया के सुधीर धावले, जाने-माने वक़ील सुरेंद्र गाडलिंग, एक्टिविस्ट रोना विल्सन, महेश राउत और नागपुर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफ़ेसर शोमा सेन को भी गिरफ़्तार किया गया था.

इन्हें गिरफ़्तार क्यों किया गया?

31 दिसंबर, 2017 को पुणे सिटी में एक विशाल रैली का आयोजन हुआ था. इस रैली का आयोजन दलितों ने जातीय अत्याचार के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक संघर्ष की याद में किया था.

1818 में दलितों ने ब्रिटिश उपनिवेश के साथ मिलकर कथित ऊंची जाति हिन्दू शासकों ने जीत हासिल की थी. इस रैली के आयोजन का दक्षिणपंथी धड़ा विरोध कर रहा था और बाद में दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

पुलिस ने रैली के आयोजकों के ख़िलाफ़ जांच की और बताया कि रैली में भड़काऊ भाषण के कारण हिंसा भड़की. इसी जांच की बदौलत पांच और एक्टिविस्ट- सुरेंद्र गोडलिंग, शोमा सेन, रोना विल्सन, महेश राउत और सुधीर धावले को गिरफ़्तार किया गया.

हालांकि इस गिरफ़्तारी को लेकर मीडिया में उस तरह से सवाल नहीं उठे थे. पुलिस का कहना है इनके ख़िलाफ़ संदिग्ध पत्र, ईमेल्स और दस्तावेज़ मिले हैं. हालांकि दूसरे पक्ष ने पुलिस के इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Bhima Koregaon Ferreira and Gonzalves again in custody
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X