क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर की रिहाई के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध करने वाले भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया है। जिसके बाद उनकी रिहाई को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर लोगों ने प्रदर्शन किया। भीम आर्मी स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यों ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। ये सभी लोग चंद्रशेखर आजाद की रिहाई की मांग कर रहे थे। बता दें कि नगारिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए चंद्रशेखर आजाद को पॉलीसिथीमिया नाम की बीमारी है। जेल में हालत खराब होने की वजह से कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को उसका इलाज कराने को कहा है।

bhim army

गौरतलब है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद इस समय 18 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने उन्हें सीएए के खिलाफ जामिया मस्जिद के पास प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया था। चंद्रशेखर खून से संबंधित एक बीमारी पॉलीसिथीमिया से जूझ रहे हैं। चंद्रशेखर के वकील ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने मुव्‍वकिल को जल्‍द मेडिकल सुविधाएं देने की मांग की थी। कोर्ट ने मामले की सुनाई करते हुए भीम आर्मी चीफ का इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कराने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने कहा कि यह तिहाड़ जेल अधिकारियों कि जिम्मेदारी है कि पॉलीसिथेमिया की बीमारी से पीड़ित भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को उपचार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कराया जाए। इसके अलावा कोर्ट ने राज्य सरकार को भी कहा कि यह राज्य का कर्तव्य है कि उसके हर नागरिक का जीवन को संरक्षित करे, चाहे वह व्यक्ति जेल में हो या जेल के बाहर। बता दें कि पॉलीसिथेमिया में मरीज का खून गाढ़ा हो जाता है जिस वजह से उसी जान भी जा सकती है। जेल जाने के पहले दिन ही चंद्रशेखर ने बैक पैन की शिकायत की थी। जिसका इलाज तिहाड़ जेल की डिस्पेंसरी में ही हुआ।

English summary
Bhim Army Students' Federation protest at Jantar Mantar for the release of Chandrashekhar Azad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X