क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिरासत में लिए जाने के बाद हैदराबाद से दिल्ली भेजे गए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, बोले- जल्द वापस आऊंगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर को रविवार को हैदराबाद में हिरासत में ले लिया गया था। चंद्रशेखर हैदराबाद के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) पहुंचे थे, जहां से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। चंद्रशेखर सीएए-एनआरसी के खिलाफ एक प्रदर्शन में शामिल होने वाले थे। वहीं, अब चंद्रशेखर को सुबह 6.55 की फ्लाइट से हैदराबाद से दिल्ली भेज दिया गया है।

bhim army chief chandrashekhar sent back to delhi, was detained in hyderabad

इसके पहले, रविवार को हिरासत में लिए जाने की सूचना चंद्रशेखर के आधिकारिक अकाउंट से दी गई थी। आजाद क्रिस्टल गार्डन मेहदी पटनम में छात्रों को संबोधित करने पहुंचे थे। इस ट्वीट में कहा गया था, 'तेलंगाना में तानाशाही चरम पर है। लोगों के विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार को छीना जा रहा है, पहले हमारे लोगों को लाठियां मारी गईं, फिर मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। अब मुझे एयरपोर्ट ले आए हैं, दिल्ली भेज रहे है। तेलंगाना सरकार, याद रखे बहुजन समाज इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा, जल्द वापस आऊंगा।'

बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद लंगरहाउस पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले इलाके में CAA-NRC के विरोध में आयोजित किए गए एक प्रदर्शन में शामिल थे। जबकि पुलिस का कहना था कि प्रदर्शनकारियों ने इस विरोध प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली थी। पुलिस ने बताया कि लंगरहाउस पुलिस थाना सीमा के तहत सीएए-एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में भाग लेने से पहले उनको हिरासत में लिया गया।

हैदराबाद: चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने फिर लिया हिरासत मेंहैदराबाद: चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने फिर लिया हिरासत में

इसके पहले,भीम आर्मी प्रमुख नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। चंद्रशेखर ने कहा था कि, केंद्र सरकार को यह कानून हमारी लाशों के ऊपर लागू करना होगा। चंद्रशेखर ने शाहीन बाग की महिलाओं की तारीफ की थी। आजाद ने कहा था, 'हर बाग शाहीन बाग है'। ये शाहीन बाग से जालियावाला बाग की याद आ गई। हमने गोरे अंग्रेजों को भगाया, अब काले अंग्रेजों की बारी है।'

Comments
English summary
bhim army chief chandrashekhar sent back to delhi, was detained in hyderabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X