क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

14 महीने पहले ही की थी दूसरी शादी, जानिए उनकी Phd पत्‍नी के बारे में....

Google Oneindia News

इंदौर। संत और आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने मंगलवार को इंदौर स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक भय्यूजी महाराज ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने सिर के बीचो-बीच में गोली मारी है। वह अपने खंडवा रोड स्थित इलाके के अपने मकान की पहली मंजिल पर थे। गोली की आवाज सुनने के बाद उनके आवास में मौजूद लोग उनके कमरे की ओर दौड़े। उन्होंने लहूलुहान भय्यूजी को बॉम्बे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। हाल ही में भय्यूजी महाराज अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में आए थे। बीते साल 30 अप्रैल को भय्यूजी महाराज ने ग्वालियर की डॉ. आयुषी के साथ सात फेरे लिए थे। आपको बता दें कि शादी से पहले ही भय्यू महाराज और आयुषी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। आइए आपको उनकी दूसरी शादी और दूसरी पत्‍नी के बारे में सबकुछ बताते हैं।

 प्रोजेक्ट के काम के दौरान हुई मुलाकात

प्रोजेक्ट के काम के दौरान हुई मुलाकात

एक इंटरव्यू के दौरान डॉ आयुषी ने बताया था कि वो प्रोजेक्ट के सिलसिले में इंदौर के आश्रम में आया करती थी। इस दौरान वो भय्यूजी की माताजी और बहन के साथ बैठती थी। इसी दौरान महाराज जी की बहन ने उन्होंने अपने भाई के साथ शादी का ऑफर दिया। ये बात सुनकर वो हैरान रह गई। उन्होंने बताया कि इन सब बातों के बारे में भय्यूजी महाराज को कोई जानकारी नहीं थी। उनकी बहन और माताजी ने आयुषी को उनके लिए पसंद किया था। आयुषी ने भी शादी के लिए अपनी रजामंदी दे दी।

 अन्ना के आंदोलन में पहली बार सुना भय्यूजी महाराज का नाम

अन्ना के आंदोलन में पहली बार सुना भय्यूजी महाराज का नाम

आयुषी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो पहले महाराज जी के बारे में कुछ नहीं जानती थी। अन्ना के आंदोलन को तुड़वाने में उनकी भूमिका सामने आने के बाद उन्होंने पहली बार उन्हें जाना था। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही वो उनसे प्रेरित हो गई।

आयुषी पीएचडी हैं

आयुषी पीएचडी हैं

आयुषी शर्मा से भय्यू महाराज का परिचय बहुत पुराना नहीं था। उनका परिवार मूलत: शिवपुरी का है और उन्होंने पीएचडी की है। कुछ समय पहले वो अपने रिसर्च के संबंध में उनके आश्रम में मिली थी। भय्यू महाराज की माताजी और बहनों के आग्रह पर दोनों ने विवाह का निर्णय लिया था।

 पहली पत्नी की मौत के बाद अकेले हो गए थे भय्यूजी महाराज

पहली पत्नी की मौत के बाद अकेले हो गए थे भय्यूजी महाराज

उनकी पहली पत्नी माधवी काफी सालों से उनसे अलग रहती थी। उनकी एक 15 साल की बेटी हैं, जो पुणे में रहकर पढ़ाई करती है। उनकी पत्नी अपने बेटी के साथ पुणे में रहती थी। दिल का दौरा पड़ने से माधवी देशमुख का देहांत हो गया, जिसके बाद से महाराज जी काफी अकेले हो गए।

 बेटी और मां की देखभाल के लिए की दूसरी शादी

बेटी और मां की देखभाल के लिए की दूसरी शादी

भय्यूजी महाराज के सूर्योदय परिवार ट्रस्‍ट ने मुताबिक महाराज जी की माताजी वृद्ध हो चुकी है, बेटी 15 साल की है। खुद भय्यूजी महाराज अस्वस्थ होने के कारण दो तीन सालों से सामाजिक कार्य में समय नहीं दे पा रहे थे। इसलिए अपनी बेटी और मां की देखभाल के लिए उन्होंने दूसरी शादी का फैसला लिया था।

 शादी से पहले फंसे नए विवाद में

शादी से पहले फंसे नए विवाद में

शादी से ठीक पहले मल्लिका राजपूत नाम की एक्ट्रेस ने उनपर 'मोहजाल' में बांधकर रखने का आरोप लगाया था। दूसरी शादी से पहले ही भैय्यूजी महाराज सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेने की घोषणा की थी, लेकिन फिर अचानक शादी का फैसला लेकर सबको चौंका दिया।

Comments
English summary
Bhayyuji Maharaj Suicide: Know All about Spiritual Leader Bhayyuji Maharaj's Second Wife Dr Aaushi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X