क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भजनपुरा हत्याकांड: 8 घंटे में पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा, ऐसे रची थी साजिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया था। एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करने के आरोपी रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक शंभूनाथ की बुआ के बेटे प्रभुनाथ चौधरी ने पूरे परिवार को लोहे की रॉड से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कैसे उसने इस हत्याकांड की साजिश रची।

ऐसे रची आरोपी ने साजिश

ऐसे रची आरोपी ने साजिश

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शम्भू का रिश्तेदार है। 3 फरवरी को उसने पहले शम्भू को लक्ष्मीनगर बुलाया। जब शम्भू लक्ष्मीनगर के लिए निकला तो आरोपी उसके घर भजनपुरा जाने के लिए निकल पड़ा। शम्भू के घर पहुंचने से पहले ही प्रभु चौधरी ने सबसे पहले उसकी पत्नी की हत्या की, उसने पहले महिला का गला दबाया और फिर लोहे की रॉड से हमला किया। इसके बाद आरोपी ने छोटी बेटी कोमल की भी रॉड से हत्या कर दी। फिर बेटे सचिन और शिवम की लोहे के रॉड से वार कर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: भजनपुरा हत्याकांडः आत्महत्या नहीं बल्कि पूरे परिवार की कर दी गई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उधार लिए 30 हजार रुपए नहीं लौटा पा रहा था

उधार लिए 30 हजार रुपए नहीं लौटा पा रहा था

इसके बाद वह वापस लक्ष्मीनगर आ गया। यहां पर उसने शम्भू के साथ शराब पी और फिर रात 11 बजे शम्भू के साथ ही उसके घर पहुंच गया। घर में दाखिल होते ही उसने शम्भू की हत्या की। पुलिस का कहना है कि चौधरी ने साढ़े 3 बजे से लेकर रात के 11 बजे के बीच उसके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी शख्स ने पूछताछ में ये भी खुलासा किया कि वह उधार लिए गए 30 हजार रुपए नहीं लौटा पा रहा था, जिसके बाद उसने पूरे परिवार की हत्या कर दी।

लोहे की रॉड बरामद

लोहे की रॉड बरामद

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है। पुलिस को घटना की सूचना 12 फरवरी को दोपहर के समय मिली थी। उन्हें बताया गया था कि सी ब्लॉक में स्थित इस घर से बदबू आ रही है। जब पुलिस ने घर का दरवाजा खोलकर देखा तो वह हैरान रह गई, घर के अंदर पांच शव मिले थे। ये शव कई दिनों से कमरे में ऐसे ही पड़े हुए थे और इस कारण अब बदबू आने लगी थी।

ये भी पढ़ें: Pulwama Attack पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल तो बीजेपी ने बताया जैश-ए-मोहम्मद का 'हमदर्द'ये भी पढ़ें: Pulwama Attack पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल तो बीजेपी ने बताया जैश-ए-मोहम्मद का 'हमदर्द'

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस पहले पांचों लोगों की मौत को आत्महत्या के तौर पर देख रही थी लेकिन इस केस की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो खुलासा हुआ कि एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग मूल रूप से बिहार के सुपौल जिले के मलहनी गांव का रहने वाले थे। इस केस की तह तक जाने के लिए पुलिस ने कई टीमों को लगाया था। बाद में इनके फोन डीटेल और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई। जिसमें आरोपी (प्रभुनाथ) का नाम सामने आया। प्रभुनाथ को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments
English summary
bhajanpura mass murder: accused relative and conspiracy to commit crime
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X