क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिक्किम में चुनाव लड़ने के लिए भूटिया ने नीलाम की जर्सियां, फुटबॉल के दिग्‍गजों के हैं ऑटोग्राफ

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। स्‍टार फुटाबॉलर और इंडिया फुटबॉल टीम के पूर्व कप्‍तान बाईचुंग भूटिया भी इस बार चुनावी मैदान में हैं। ये उनका पहला चुनाव है। वो अपनी पार्टी 'हमरो सिक्किम पार्टी' (HSP) से लड़ रहे हैं। पार्टी के लिए चंदा जुटाने की खातिर भूटिया ने रविवार को अपनी दो पसंदीदा जर्सियों को नीलाम किया। इन जर्सियों में से एक वह है, जो बाईचुंग भूटिया ने यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम द्वारा आयोजित 'मैच अगेन्स्ट पॉवर्टी' के दौरान पहनी थी, और दूसरी जर्सी वह है, जिसे बाईचुंग भूटिया ने बायर्न म्यूनिख के खिलाफ वर्ष 2012 में अपने फेयरवेल मैच में पहना था।

सिक्किम में चुनाव लड़ने के लिए बाईचुंग भूटिया ने नीलाम की पसंदीदा जर्सियां, फुटबॉल के दिग्‍गजों के हैं ऑटोग्राफ

इन जर्सियों पर फुटबॉल के दिग्गजों - फ्रांस के ज़िनेडिन ज़िडान तथा पुर्तगाल के फिगो - जैसे कई खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ हैं। माइक्रो ब्‍लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बाईचुंग भूटिया ने लिखा, "प्रिय फुटबॉल प्रेमियों तथा साथी भारतीयों, हमने सिक्किम में एक राजनैतिक पार्टी की शुरुआत की है... अन्य राज्यों की तरह, यहां भी भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, किसानों का संकट जैसी बहुत-सी समस्याएं हैं... इस लड़ाई में हमें आपका समर्थन चाहिए..." इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर सारी जानकारी विस्तार से दी, और कहा कि चंदा जुटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहेगी।

Read Also- साइकिल चोरी में जेल जा चुके स्‍वामी ओम ने किया चुनावी अखाड़े में उतरने का ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे चुनावRead Also- साइकिल चोरी में जेल जा चुके स्‍वामी ओम ने किया चुनावी अखाड़े में उतरने का ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

पिछले साल 31 मार्च को गठित की गई बाईचुंग भूटिया की HSP ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि पार्टी अगले पांच साल में 'खुशहाल सिक्किम' के लिए नीतियों को लागू करने पर काम करेगी. उन्होंने कहा, "हमारे पास युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें झंडों-नारों की राजनीति से दूर रखने के लिए कार्यक्रम है... हम चाहते हैं कि सिक्किम के युवा सम्मान के साथ अपनी ज़िन्दगी जिएं..."। आपको बता दें सिक्किम में इस बार 32 विधानसभा सीटों तथा एकमात्र लोकसभा सीट पर एक साथ पहले ही चरण में 11 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। चुनाव परिणाम समूचे देश के साथ 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

Comments
English summary
India's former football captain, Bhaichung Bhutia has put two of his favourite jerseys on auction, on Sunday, to raise funds for his Hamro Sikkim Party (HSP), fighting the elections for the first time.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X