क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूरज से हजार गुना बड़े सितारे में हो सकता है विस्फोट, आप भी देख सकेंगे ये अद्भुत नजारा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आकाशगंगा का सबसे चमकीला सितारा अब फीका होने लगा है। इस सितारे का नाम बीटलग्यूज है, जिसकी चमक धीरे-धीरे कम होती जा रही है। माना जा रहा है कि ओरियन तारामंडल का हिस्सा ये लाल रंग का तारा अब प्री-सुपरनोवा चरण की ओर आगे बढ़ता जा रहा है। सुपरनोवा एक ऐसा चरण है, जिससे सितारे में विस्फोट की संभावना होती है।

धरती से 642.5 प्रकाश वर्ष दूर है बीटलग्यूज

धरती से 642.5 प्रकाश वर्ष दूर है बीटलग्यूज

सुपरनोवा को शक्तिशाली तारकीय विस्फोट भी कहा जाता है। जिसके कारण तारा हमेशा के लिए खत्म हो जाता है। स्लेट की रिपोर्ट के मुताबित, बीते कुछ महीनों से बीटलग्यूज की चमक खोती जा रही है, जिसके कारण अब वह सबसे चमकीले सितारों में 20वें स्थान पर आ गया है। इससे पहले वह 12वें स्थान पर था। बीटलग्यूज धरती से 642.5 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।

 सबसे पास का सुपरनोवा

सबसे पास का सुपरनोवा

अगर बीटलग्यूज में विस्फोट होता है, तो धरती पर मौजूद लोग भी इसे देख पाएंगे। यानी ये इंसानों को दिखाई देने वाला पहला सबसे पास का सुपरनोवा हो सकता है। सीनेट की रिपोर्ट के मुताबिक, विलनोवा विश्वविद्यालय के खगोलविद एडवर्ड गुइनान ने इससे संबंधित आंकड़े एकत्रित किए हैं। इन आंकड़ों की मानें तो बीटलग्यूज आने वाले 430 दिनों में अपनी रोशनी खो सकता है।

'कुछ काफी असामान्य होने वाला है'

'कुछ काफी असामान्य होने वाला है'

अगर ऐसा होता है तो 21 फरवरी को ये सबसे कम रोशनी वाले स्तर पर पहुंच जाएगा। या फिर इसमें एक और हफ्ते का भी समय लग सकता है। हालांकि गुइनान और उनके सहकर्मियों को ये भी पता चला है कि सितारे की रोशनी जितनी कम होनी चाहिए, वह उससे भी कम रोशनी में दिखाई दे रहा है। गुइनान ने कहा, 'तो कुछ काफी असामान्य होने वाला है।'

दिन के समय भी देखा जा सकेगा नजारा

दिन के समय भी देखा जा सकेगा नजारा

सूरज से हजार गुना बड़े बीटलग्यूज सितारे में अगर विस्फोट होता है, तो इसकी रोशनी इतनी अधिक होगी कि इसे दिन के समय भी देखा जा सकेगा। इस रोशनी को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं। खासतौर पर ऑनलाइन माध्यम से लोग इसे देखना ज्यादा पसंद करेंगे। बता दें खगोलविद आने वाले हफ्तों में नजदीक से इस बात का पता लगाने की कोशिश करेंगे कि बीटलग्यूज में विस्फोट हो रहा है या फिर नहीं।

सोशल मीडिया पर उत्सुक दिखे लोग

इस अद्भुत नजारे को लेकर लोग अभी से काफी उत्सुक हैं। सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसे देखकर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसे लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। अगर ये विस्फोट होता है, तो इसे इस सदी का सबसे अद्भुत नजारा माना जाएगा।

क्या कहते हैं अधिकतर खगोलविद?

क्या कहते हैं अधिकतर खगोलविद?

अधिकतर खगोलविदों का मानना है कि बीटलग्यूज अपने पतन की ओर आगे बढ़ रहा है। सूरज की तुलना में हजार गुना अधिक बड़ा ये सितारा अगर हमारे सौरमंडल में प्रवेश कर जाए तो बृहस्पति ग्रह की कक्षा से भी बड़ा होगा। इसी वजह से अधिकतर खगोलविद इसे 'सुपरजायंट्स' कहते हैं। बताया जाता है कि इस तरह के तारे काफी तेजी से बढ़ते हैं और विस्फोट के साथ ही विलीन हो जाते हैं।

CM योगी पर तंज कसते हुए डॉ कफील के समर्थन में उतरे ओवैसी, बोले- डॉक्टर नहीं, 'ठोक देंगे' वाले हैं खतराCM योगी पर तंज कसते हुए डॉ कफील के समर्थन में उतरे ओवैसी, बोले- डॉक्टर नहीं, 'ठोक देंगे' वाले हैं खतरा

Comments
English summary
Betelgeuse star one thousand times bigger than the sun could soon explode, you can see this fantastic scene.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X