क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेनी प्रसाद वर्मा हुए बेकाबू, नरेंद्र मोदी को कहा 'जानवर'

|
Google Oneindia News

beni prasad verma
नई दिल्‍ली। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय इस्‍पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा बिल्‍कुल ही बेकाबू हो चुके हैं। कुर्सी पाने की चाहत और सामने दिखती हार के बाद हर किसी का बेकाबू होना लाजमी ही है। केंद्रीय इस्‍पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक और विवादित बयान देते हुए कहा है कि भाजपा के प्रघ्‍ज्ञज्ञन्‍मत्री पद के उम्‍मीदवार 'नरेंद्र मोदी एक जानवर है। जानवर को हमेशा कोई दूसरा ही चलाता है।'

बेनी प्रसाद के विवादित बयानों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रैली को संबोधित किए जाने के दौरान बेनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी यह लोकसभा चुनाव शराब की तस्‍करी से मिले हुए पैसों से कर रह हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि आखिरकार एक जानवर को कैसे दूसरा चलाता है। बेनी के तीखे वाणों पर भाजपा ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त नहीं की है।

बता दें कि नरेंद्र मोदी को गुंडा कहे जाने पर बेनी प्रसाद वर्मा को चुनाव आयोग पहले ही नोटिस जारी कर चुका है, लेकिन बेनी के बोल रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे पहले इस महीने की शुरूआत में गोंडा में एक जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मोदी की तुलना जानवरों से कर डाली थी।

बेनी ने कहा था कि यह देश लोकतंत्र का मंदिर है। इस मंदिर की हिफाजत करना यहां की आवाम का फर्ज है। कुछ कुत्ते होते हैं वे मंदिर में आते हैं और टांग उठा देते हैं, ऎसे कुत्तों से मुल्क की जमूरियत को बचाना है। इससे पहले गोंडा में ही एक और जनसभा में बेनी ने मोदी को गुंडा कहा था। गौरतलब है कि गुरूवार को ही चुनावी भाषणों में भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित विवादस्पद बयान पर प्रथम दृष्टया आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

चुनाव आयोग ने बेनी प्रसाद वर्मा को शनिवार सुबह तक आरोपों पर अपना पक्ष पेश करने को कहा है। ऎसा नहीं होने पर आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। यह कारण बताओ नोटिस उत्तर प्रदेश के चुनाव अधिकारियों की शिकायतों और रिपोटों के बाद जारी किया गया है। आयोग मोदी के खिलाफ "सबसे बडे गुंडे" की वर्मा की टिप्पणी पर पहले ही अपनी अप्रसन्नता जता चुका है।

<center><iframe width="100%" height="390" src="//www.youtube.com/embed/tav8QFVN9mo" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

Comments
English summary
Union misnister Beni prasad verma said BJP's PM candidate Narendra modi is a cattle.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X