क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरू:पुलिस ने दो दिन में सुलझाई हत्या की गुत्थी, पत्नी और बेटे ने दिया था व्यापारी के मर्डर का कॉन्ट्रैक्ट

Google Oneindia News

बेंगलुरू। राजगोपाल नगर में दो दिन पहले हुए एक व्यापारी की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस को मिले एक गुमनाम खत से पता चला था कि उनकी हत्या की जा सकती है। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि हेग्गानाहल्ली के निवासी 52 वर्षीय मोहम्मद हंजला की हत्या उन्हीं के पत्नी और बेटे ने किराए के हत्यारों द्वारा कराई है। मोहम्मद हंजला पीन्या औद्योगिक क्षेत्र में एक फुटवियर प्रोडक्शन कंपनी के मालिक थे। पुलिस के इस खुलासे के बाद से राजगोपाल नगर के लोग हैरान हैं।

Bengaluru Wife and son gave the contract for the businessman murder

पुलिस ने बताया, व्यापारी मोहम्मद हंजला की हत्या की साजिश उनकी 42 वर्षीय पत्नी सरवरी बेगम और 20 वर्षीय बेटे शफी-उर रहमान ने रची। इन दिनों ने 21 साल के सुपारी किलर आफताब को हंजला की हत्या करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। थानिसंड्रा के निवासी आफताब के साथ उसके साथी मोहम्मद सैफ (20) और सैयद एवाज पाशा (23) ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक हत्यारों के पास से तीन मोबाइल फोन और 98,000 रुपए जब्त किए गए हैं। बेगम और रहमान ने हंजला की हत्या के लिए 4.5 लाख रुपए की सुपारी दी थी।

यह भी पढ़ें: ऑनर किलिंग इंदौर : प्रेम विवाह के बाद जीजा को घर बुलाकर किया स्वागत, फिर चाकू से 13 बार गोदकर की हत्या

बेगम और बेटे रहमान ने पुलिस को बताया कि व्यापारी मोहम्मद हंजला बार-बार बेगम के चरित्र पर लांछन लगाता और मारपीट करता था। इसके अलावा वह अपनी बेटियों के साथ भी गलत व्यवहार करता था, जिससे परेशान होकर दोनों ने उसकी हत्या की सुपारी दे दी। बेगम को बेटे रहमान ने हत्यारों से मिलवाया था। पुलिस ने बताया कि हंजला के दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने सूचित किया था कि उनकी मौत 10 फरवरी को हुई थी। इन सभी का मानना ​​था कि उनका अंतिम संस्कार उसी दिन तिगरालापालय कब्रिस्तान में किया गया था। शनिवार को पुलिस को एक गुमनाम चिट्ठी मिली जिसमें उनकी हत्या की आशंका जताई गई थी। खत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

Comments
English summary
Bengaluru Wife and son gave the contract for the businessman murder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X