क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: बाइकसवार ने नहीं पहना हेलमेट तो कांस्टेबल ने जूता फेंककर मारा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों बेंगलुरू का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक ट्रैफिक कांस्टेबल दो बाइकसवार पर हेलमेट न पहनने के लिए जूता फेंक रहा है। ये वीडियो बेंगलुरू के ही एक यूट्यूबर ऋषभ चटर्जी ने बनाया है।

Google Oneindia News

बेंगलुरू। सोशल मीडिया पर इन दिनों बेंगलुरू का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक ट्रैफिक कांस्टेबल दो बाइकसवार पर हेलमेट न पहनने के लिए जूता फेंक रहा है। ये वीडियो बेंगलुरू के ही एक यूट्यूबर ऋषभ चटर्जी ने बनाया है। उन्होंने ही इस वीडियो को अपने यूट्यूब अकाउंट पर डाला था जिसके वायरल होने के बाद ट्रैफिक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।

Viral

बेंगलुरू में एक ट्रैफिक कांस्टेबल को बाइकसवार पर जूता फेंकने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। पिछले बुधवार को बेंगलुरू के यूट्यूबर ऋषभ चटर्जी ने एक वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया। ये वीडियो बेंगलुरू की सड़कों पर उनके व्लॉग का हिस्सा था। जब ऋषभ ये वीडियो शूट कर रहे थे, तभी इसमें कुछ ऐसा कैप्चर हो गया कि तुरंत वायरल होने लगा। वीडियो में दिखता है कि बीईएल सड़क किनारे दो ट्रैफिक पुलिसवाले खड़े हुए हैं।

जैसे ही बिना हेलमेट पहने दो बाइकसवार वहां से गुजरते हैं, एक ट्रैफिक कांस्टेबल अपना जूता निकालता है और उन्हें जोर से मारता है। कांस्टेबल का जूता बाइक पर बैठे एक लड़के को लगता है, लेकिन फिर भी वो वहां से भाग निकलते हैं। ट्रैफिक कांस्टेबल की ये पूरी हरकत ऋषभ के कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो पर जहां कुछ लोगों ने कांस्टेबल का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने गुस्से में आकर ऐसा कर दिया, वहीं कई लोगों ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की ये हरकत एकदम गलत है।

यूट्यूब ऋषभ चटर्जी ने एनडीटीवी को कहा कि इस घटना को डील करने का सबसे अच्छा तरीका यही रहता कि वो उनकी फोटो खींच कर उनपर जुर्माना लगा देते। 'मैंने बेंगलुरू में कई पुलिसवालों को देखा है जिनके पास डिजिटल कैमरा है और वो नियम तोड़ने वालों को रिकॉर्ड कर देते हैं। कैमरों को इंस्टॉल करने से गाड़ी के नंबर का पता लगाना आसान हो जाता है।' घटना 20 फरवरी की बताई जा रही है।

इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। खबरों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने मामले की जांच की और ट्रैफिक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें: प्रेरणादायक कहानी: ट्यूमर से जिंदगी की जंग लड़कर जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट, अब लोगों को करती हैं प्रेरित

Comments
English summary
Bengaluru Traffic Constable Throws Shoe At Two Bikers For Not Wearing Helmet, Suspended After Video Went Viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X