क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लड़की ने ओला मनी से किराया देने की कही बात, तो ड्राइवर बोला- कैश दे नहीं तो काट के फेंक दूंगा

Google Oneindia News

बेंगलुरु। सोमवार की सुबह जब 22 वर्षीय अरिजिता बनर्जी के पिता ने अपनी बेटी के लिए एक कैब बुक की तो उन्हें नहीं पता था कि, उनके द्वारा बुक की गई कैब उनकी बेटी के लिए एक बुरा सपना साबित होगी। पेश से इंजीनियर अरिजिता वीक एंड बिताने के लिए बेंगलुरु के कोरमंगला में अपनी बहन के घर गई थी। सोमवार को सुबह 8.55 बजे उनके पिता, जो कोलकाता में रहते हैं, ने उनके लिए नागावारा से ओला शेयर टैक्सी बुक की थी। जोकि कोरमंगला से लगभग 20 किमी दूर है।

ड्राइवर बोला-मैंडम आप मुझे कभी भी इस नंबर पर कॉल कर सकती हैं

ड्राइवर बोला-मैंडम आप मुझे कभी भी इस नंबर पर कॉल कर सकती हैं

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, कैब बुक होने के बाद अरिजिता ने ड्राइवर को फोन किया और उसे पिक-अप लोकेशन पर पहुंच कर उसके नंबर पर कॉल करने को कहा। तो ड्राइवर ने कथित रूप से जवाब देते हुए कहा कि , मैंडम आप मुझे कभी भी इस नंबर पर कॉल कर सकती हैं। अरिजिता ने कहा कि ड्राइवर का ऐसा जवाब उसके लिए असहज करने वाला था लेकिन उसे पहले ही काम के लिए देरी हो रही थी ऐसे में वह दूसरी कैब बुक करने का चांस नहीं ले सकती थी। उसने सोचा कि शेयर कैब में दूसरे लोग भी होंगे ऐसे में यह उसके सुरक्षित होगा और सुबह का समय भी था।

ड्राइवर ने महिला के साथ गाली-गलौज शुरू दी

ड्राइवर ने महिला के साथ गाली-गलौज शुरू दी

अरिजिता ने कहा कि कार में बैठने के बाद कैब ड्राइवर 10 किमी / घंटा की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। तो उसने और अन्य सवारों ने उसे थोड़ा तेज चलने के लिए कहा। कैब ड्राइवर, मोहम्मद अजहर ने स्पीड बढ़ा दी और वह काफी तेजी से ड्राइविंग करने लगा। इसे देख अरिजिता ने उसे ठीक से गाड़ी चलाने के लिए कहा। थोड़ी देर में कैब में सवार बाकी लोग उतर गए तो ड्राइवर ने उसके साथ बातचीत शुरू कर दी। गंतव्य तक पहुंचने के बाद कैब ड्राइवर ने 200 रुपए मांगे। इस पर अरिजिता ने कहा कि 70 रुपए पापा ने पहले ही दे दिए है, बाकी वो ओला मनी के जरिये देगी। इसके बाद ड्राइवर ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

तुम्हारी बेटी को काट के फेंक दूंगा

तुम्हारी बेटी को काट के फेंक दूंगा

अरिजिता ने बताया कि, उस समय उसके पिता जी उसके साथ फोन पर थे, तो मैंने ड्राइवर से पिताजी से बात करने के लिए कहा, तो उसने मेरा फोन छीन लिया। वह मेरे पिताजी से कहने लगा कि वह मुझे कहीं और ले जाकर छोड़ आएगा, इसका मतलब यह है कि वह मुझे बेच देगा। अरिजिता ने कहा, मैं डर गई थी। उसने कैब का ऑटो-लॉक फीचर को भी अनलॉक नहीं किया। उसने मेरे पापा से कहना शुरू कर दिया कि तुम्हारी बेटी को काट के फेंक दूंगा। अरिजिता बताया कि, जब मैंने अपना फोन वापस मांगा, तो उसने उसे वापस करने से इनकार कर दिया। अरिजिता ने कहा कि उसने आसपास के लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। अंत में, जब उसने ड्राइवर को रुपए दिए तब जाकर उसने फोन वापस किया।

<strong>30 हजार एडवांस लेकर नर्स बुक करती थी बच्चा, डरा देने वाला ऑडियो आया सामने</strong>30 हजार एडवांस लेकर नर्स बुक करती थी बच्चा, डरा देने वाला ऑडियो आया सामने

मुझे पता है कि तुम कहाँ रहती हो, मैंने तुझे नहीं छोडूंगा

मुझे पता है कि तुम कहाँ रहती हो, मैंने तुझे नहीं छोडूंगा

जाने से पहले, मैंने उससे कहा कि मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि वह फिर से ड्राइविंग नहीं कर पाएगा। तो उसने मुझे धमकी देते हुए कहा, मुझे पता है कि तुम कहाँ रहती हो। मैंने तुझे नहीं छोडूंगा। उसकी इस धमकी के बाद में इस पीजी से शिफ्ट हो रही हूं। शाम को अरिजिता ने बनासवाडी में हल्ली पुलिस थाने में एफआईआर फाइल की। आरोपी को गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। अरिजिता के पापा सुभेंदु बनर्जी ने ओला के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को इस घटना की जानकारी दी। अरिजिता ने बताया कि ओला ने बताया कि वे उस ड्राइवर को प्रशिक्षण के लिए वापस भेज देंगे और जब तक वह प्रशिक्षण पास नहीं करता, तब तक उसे ओला कैब चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गुरुवार को, एक ओला प्रतिनिधि ने सुभेंदु बनर्जी (अरिजिता के पापा)को फोन कर सूचित किया कि उस चालक को निलंबित कर दिया गया है।

अपने राज्य की विस्तृत चुनावी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Bengaluru ola cab driver Arijita Banerjee horrific cab ride
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X