क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरू मेट्रो के 900 कर्मचारी 22 मार्च से जाएंगे हड़ताल पर, मैनेजमेंट ने एस्मा लगाने की धमकी दी

Google Oneindia News

बेंगलुरू। अपनी तमाम मांगों को लेकर बेंगलुरू मेट्रो रेल कर्मचारी संघ के तकरीबन 900 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह 22 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इस बाबत कर्मचारी संघ ने बीएमआरसीएल को नोटिस भी दे दिया है। मेट्रो कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि उनकी सैलरी और अन्य सुविधाओं को दिल्ली और जयपुर मेट्रो कर्मचारियों की तरह बढ़ाया जाए।

metro

मान्यता की कर रहे हैं मांग
कर्मचारियों का कहना है कि उनका रजिस्ट्रेशन इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के तहत हुआ है, लेकिन अभी तक उन्हे मान्यता नहीं दी गई है। वहीं कर्मचारियों की हड़ताल की चेतावनी के बाद मेट्रो मैनेजमेंट ने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर वह हड़ताल पर जाते हैं तो उनके खिलाफ एस्मा लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि अगर मेट्रो के संचालन में बाधा आती है तो कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कर्मचारियों पर लगेगा एस्मा
बीएमआरसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र जैन ने बताया कि मेट्रो सेवा को जरूरी सेवा के रूप में घोषित किया गया है, ऐसे में अगर कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं और मेट्रो संचालन प्रभावित होता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक कर्मचारी का कहना है कि मैनेजमेंट उनपर एस्मा नहीं लगा सकता है क्योंकि यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है। कर्मचारियों ने तीन जगह पर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है, जिसमे बीएमटीसी कॉप्लेक्स, शांतिनगर में बीएमआरसीएल कॉर्पोरेशन ऑफिस और बैयाप्पनहल्ली बीएमआरसीएल का ऑफिस है।

कर्मचारियों की मांग
कर्मचारियों ने एक प्रेस रीलीज जारी करके अपनी मांगों को मैनेजमेंट के सामने रखा है। कर्मचारियों की मांग है कि बेंगलुरू मेट्रो रेल कर्मचारी संघ को मान्यता दी जाए। 3आरडी पीआरसी जोकि दिल्ली मेट्रो में लागू है उसे यहां भी लागू किया जाए, कर्मचारियों का एरियर 1 जनवरी 2017 से निर्धारित हो। 3आरडी, पीआरसी कर्मचारियों को 35 फीसदी सुविधाएं देता है, साथ ही सेंट्रल पब्लिक इंटरप्राइजेज के निर्देशों का भी पालन किया जाए। कर्मचारियों की प्रोन्नति को रिवाइज किया जाए। कर्मचारियों को शोषण बंद हो।

Comments
English summary
Bengaluru Metro Rail employees to go on indefinite strike, management may invoke ESMA.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X