क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ड्रग्स केस: CCB ने एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को कोर्ट में किया पेश, मिली 5 दिन की रिमांड

Google Oneindia News

नई दिल्ली: ड्रग्स केस में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को पुलिस ने सोमवार को बेंगलुरु कोर्ट में पेश किया। इस दौरान केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) के अनुरोध पर कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड मंजूर कर दी। इससे पहले 4 सितंबर को रागिनी की ओर से अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई थी। उसी दिन पुलिस की टीम ने रागिनी को गिरफ्तार कर लिया, इस वजह से उनके वकील ने याचिका वापस ले ली थी।

Bengaluru

बेंगलुरु के अतिरिक्त आयुक्त संदीप पाटिल के मुताबिक इस मामले में नियाज नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई है। नियाज वैसे तो मूलरूप से केरल का है, लेकिन पांच सालों से बेंगलुरु में रह रहा था। CCB के मुताबिक उन्होंने इस केस में 12 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके नाम रागिनी द्विवेदी, नियाज, रविशंकर, राहुल, वीरेन खन्ना हैं। वहीं छठा आरोपी अफ्रीकी पेडलर है, जो ड्राग्स सप्लाई करता था।

बेंगलुरु पुलिस ने ड्रग मामले के एक आरोपी प्रशांत रांका को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अरेस्ट वारंट हासिल करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रशांत रांका ने कथित तौर पर ड्रग्स की खरीद की और इसे कई निजी पार्टियों में पहुंचाया, जो बेंगलुरु के बाहरी इलाके में हुईं। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

मुंबई में ड्रग्स का व्यापार, महाराष्ट्र सरकार और पुलिस की विफलता: अबू आजमीमुंबई में ड्रग्स का व्यापार, महाराष्ट्र सरकार और पुलिस की विफलता: अबू आजमी

कैसे खुली सबकी पोल?
दरअसल 21 अगस्त को NCB अधिकारियों ने बेंगलुरु में तीन जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कल्याण नगर स्थित ड्रग पैडलर के एक अड्डे पर 145 एमडी की गोलियां और 2.25 लाख कैश मिला था, जबकि निकू होम्स में हुई दूसरी छापेमारी में 96 गोलियां और 180 एलएसडी ब्लॉट्स जब्त की गई। NCB की टीम ने इस दौरान एक अन्य जगह से एमडीएमए की 270 गोलियां बरामद की थीं। इस पूरे छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। अनिका डी को इस मामले का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। इसी छापेमारी के बाद ही कई म्यूजिशियन्स, एक्टर्स, मॉडल्स और टीवी एक्टर्स के नाम ड्रग्स मामले में सामने आए।

Comments
English summary
Bengaluru court sent actress Ragini Dwivedi on 5 days remand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X