क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैंगलुरू ब्‍लास्‍ट: कराची के अलफला बैंक से की गई सिमी के आतंकियों को फंडिंग?

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू के चर्च स्‍ट्रीट स्‍थित एक रेस्‍टोरेंट के बाहर रविवार की शाम हुआ ब्लास्ट लो इंटेनसिटी का था लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि ये किसी बड़ी साजिश का ट्रायल रन था। धमाका छोटा था, लेकिन इसकी साजिश के तार और आतंकी कनेक्शन बेहद चौंकाने वाले हैं। जी हां इस धमाके में कराची कनेक्‍शन होने की बात सामने आ रही है। सीधे शब्‍दों में कहें तो अपने पाले आतंक का दंश झेलने के बाद भी पाकिस्‍तान ने कोई सबक नहीं लिया है।

Bengaluru blast linked to connections in Karachi
चर्च स्‍ट्रीट ब्‍लास्‍ट में आतंकी संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के हाथ होने की बात कही जा रही है लेकिन इसके अलावा जो सबसे अहम बात है वो ये है कि सिमी के आतंकियों को कराची के अलफला बैंक से फंडिंग की गई थी। आपको बताते चलें कि कराची के डिफेंस हाउसिंग सेक्‍टर स्थित अलफला बैंक पाकिस्‍तान का छठा सबसे बड़ा बैंक है। भारतीय खुफिया एजेसिंयों ने शक जताया है कि कराची के अलफला बैंक से सिमी की आतंकी गतिविधियां फंड की जा रही हैं।

<strong>पढ़ें: सिमी या अल उम्माह- किसने किया बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट पर धमाका?</strong>पढ़ें: सिमी या अल उम्माह- किसने किया बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट पर धमाका?

आईबी के मुताबिक सिमी और इंडियन मुजाहिद्दीन का एक अहम मॉड्यूल कराची से ऑपरेट किया जा रहा है। इस बात का खुलासा सिमी के खूंखार आतंकी उमर सिद्दीकी के गिरफ्तारी के बाद उसके पास से बरामद दस्‍तावेजों से हुआ है। उमर सिद्दीकी ने बताया कि कराची के अलफला बैंक में जैर अली खान के नाम से एक खाता खुला हुआ है। जैर अली खान के इसी खाते से इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी के आतंकियों को फ‍ंडिंग की जा रही है। जैर अली सिमी और आईएम के आतंकियों का बेहद नजदीकी है।

हाई अलर्ट पर था बैंगलुरू फिर कैसे कामयाब हुए आतंकी

कराची में साजिश जैसे भी रची गई हो लेकिन सोचने वाली बात ये है कि सिमी के आतंकियों ने इसे बैंगलुरू में अंजाम कैसे दे दिया क्‍योंकि बैंगलुरू तो आईएसआईएस के आतंकी मेहदी विश्‍वास के गिरफ्तारी के बाद से ही हाई अर्लट पर था। इतना ही नहीं सिमी के जिन पांच आतंकियों पर ब्‍लास्‍ट करने का शक गहरा रहा है उनकी गतिविधियों पर खुफिया एजेंसियों की नजर भी थी। इसके बाद भी हमला हुआ तो क्‍या ये सुरक्षा एजेंसियों की चूक नहीं है? उल्‍लेखनीय है कि आतंकी हमलों को लेकर गृह मंत्रालय ने दिसंबर के शुरु में ही अलर्ट जारी कर दिया था।

वजह थी पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की आतंकियों से बातचीत की रिकॉर्डिंग जिसमें सिमी के आतंकियों को बड़ा प्रोजेक्‍ट देने की बात सामने आई थी। ये बात बैंगलुरू ब्‍लास्‍ट के साथ उसमें हुए आईईडी का इस्‍तमाल और प्‍लांट करने के तरीकों से भी साबित होती है जिस तरह से आईईडी, पाइप बम, टाइमर और अमोनियम नाइट्रेट मौका ए वारदात से बरामद हुए है वो सीधे तौर पर सिमी की तरफ इशारा कर रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि हाई अलर्ट होने के बावजूद भी सिमी के पांच आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब कैसे हो गये जबकि इन आतंकियों के बैंगलुरू में होने की खबर सितंबर में ही मिल गई थी।

<strong>पढ़ें: बेंगलुरु धमाका: दक्षिण भारत में कैसे जड़ें मजबूत कर रहा है सिमी</strong>पढ़ें: बेंगलुरु धमाका: दक्षिण भारत में कैसे जड़ें मजबूत कर रहा है सिमी

इसके बाद पुणे और चेन्‍नई रेलवे स्‍टेशन पर हुए ब्‍लास्‍ट में भी इन्‍ही आतंकियों का नाम सामने आया था। उसके बाद 14 सितंबर को बैंगलुरू पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर गुमनाम अकाउंट से ब्‍लास्‍ट की धमकी दी गई थी। बैंगलुरू पुलिस ने सर्तकता के तमाम दावे भी किए थे लेकिन फिर भी आतंकी कामयाब हो गये। ऐसे तें जाहिर तौर पर इसमें बड़ी नाकाम पुलिस और खुफिया एजेंसियों की है और अब आतंकियों की गिरफ्तारी पर ईनाम का ऐलान किया गया है। आपको बताते चलें कि सिमी के ये पांचों आतंकी मध्‍य प्रदेश के खंडवा जेल से फरार हुए थे।

Comments
English summary
The investigators into the Bengaluru blast incident have linked the funding of the operation to Karachi, Pakistan. The probe initially considered this to be the work of the banned Students Islamic Movement of India (SIMI). However it has now emerged that SIMI has been funded by terror financiers based in Karachi out of the Alfalah Bank located in Karachi's Defence Housing sector.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X