क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑटो ड्राइवर को किसने दिए थे करोड़ों का विला खरीदने के पैसे, फॉरेन कनेक्शन का पता चला

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो साल पहले तक ऑटो चलाने वाले एक शख्स ने हाल में 1.6 करोड़ रुपए का आलीशान विला खरीदा है। इस शख्स ने विला को कैश देकर खरीदा है। विला की इस खरीद का पता चलते ही यह ऑटो ड्राइवर इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आ गया है। ऑटो ड्राइवर की पहचान नल्लूरल्ली सुब्रामणि के तौर पर हुई है। उसने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में ट्रिपलेक्स विला खरीद है। गत 16 अप्रैल को जेटी द्वाराकामयी कम्युनिटी में स्थित इस घर में आयकर विभाग ने छापा मारा था। छापेमारी में करोड़ों की कीमत की ज्वेलरी और प्रॉपर्टी के कागज बरामद किए गए।

1.6 करोड़ कैश पेमेंट करके विला खरीदा

1.6 करोड़ कैश पेमेंट करके विला खरीदा

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ऑटो रिक्शाचालक नलुरल्ली सुब्रमणि के पास 1.6 करोड़ का शानदार विला है। दो साल पहले तक नलुरल्ली सुब्रमणि ऑटो चलाता था, लेकिन अचानक से एक दिन वो करोड़पति बन गया। उसने 1.6 करोड़ कैश पेमेंट करके विला खरीदा है। इस विला के खरीदते ही नलुरल्ली सुब्रमणी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आ गया और विभाग ने छानबीन शुरू कर दी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच में उसका विदेशी कनेक्शन सामने आया है। उसकी इस संपत्ति के पीछे 72 साल की एक अमेरिकन महिला का योगदान है।

 10-10 लाख रुपये के 16 चेक के जरिए भुगतान किया

10-10 लाख रुपये के 16 चेक के जरिए भुगतान किया

सुब्रामणि ने दावा किया है कि अमेरिकी महिला की चैरिटी ही उसकी संपत्ति का सोर्स है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेटी द्वाराकामयी कम्युनिटी के अधिकारी ने आयकर विभाग को बताया कि, सुब्रामणि 2013 में एक अमेरिकी महिला के साथ अपने ऑटो में आया और विला को किराए पर लेने की बात की। उसे 30 हजार रुपये मासिक के रेंट पर विला को किराए पर दे दिया। 2015 में ऑटो ड्राइवर ने विला को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और 1.6 करोड़ रुपये की राशि को 10-10 लाख रुपये के 16 चेक के जरिए भुगतान किया।

<strong>भोपाल: दिग्विजय सिंह के रोड शो में मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों पर दर्ज हुई FIR</strong>भोपाल: दिग्विजय सिंह के रोड शो में मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों पर दर्ज हुई FIR

अमेरिकी महिला ने चैरिटी में दिए पैसे

अमेरिकी महिला ने चैरिटी में दिए पैसे

खबरों के मुताबिक, ऑटो ड्राइवर की बंगलुरु में 72 वर्षीय अमेरिकी महिला लारा एविसन से मुलाकात हुई थी। ऑटो में शहर घुमाते वक्त उसने लारा को अपनी आर्थ‌िक तंगी के बारे में बताया था। जिसके बाद ऑटो ड्राइवर की परेशानी जानने के बाद अमेरिकी महिला ने उसके बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने की पेशकश की। कुछ समय बाद दोनों की अच्छी जान पहचान हो गई। इसके बाद महिला का उनके घर आना जाना हो गया। बाद में इस अमेरिकी महिला ने ही सुब्रामणि को विला खरीदने के पैसे भी दिए।

सुब्रामणि अक्सर पार्टी का आयोजन करता रहता है

सुब्रामणि अक्सर पार्टी का आयोजन करता रहता है

अमेरिकी महिला से पैसे मिलने के बाद ऑटो ड्राइवर ने कर्नाटक के महादेवपुरा के जट्टी द्वारकामई में 15 रूम वाला एक विला खरीद लिया। सुब्रामणि ने आयकर विभाग को बतााया कि, यह प्रॉपर्टी उस अमेरिकन महिला की देन है, जो यहां की जीई कंपनी में काम करती और मेरी ही ऑटो में सफर करती थी। सुब्रामणि की एक बेटी और एक बेटा है, जो व्हाइटफील्ड की एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हैं। पड़ोसियों का कहना है कि सुब्रामणि अक्सर पार्टी का आयोजन करता रहता है और कई लोकल नेता भी घर पर आते-जाते रहते हैं। उसके कई नेताओं को साथ अच्छे संबंध हैं।

फोटो साभार: नल्लूरल्ली सुब्रामणि के फेसबुक अकाउंट से

<strong>ICSE, ISC Result 2019: 12वीं में इन दो स्टूडेंट्स को 400 में से मिले पूरे 400 अंक, अब ये हैं उनके सपने</strong>ICSE, ISC Result 2019: 12वीं में इन दो स्टूडेंट्स को 400 में से मिले पूरे 400 अंक, अब ये हैं उनके सपने

Comments
English summary
Bengaluru auto driver Nalluralli Subramani with Rs 1.6 crore villa got money as charity
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X