क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐसा एक्सीडेंट ना देखा होगा ना सुना, हवा में उड़ता हुआ आकर महिला पर गिरा ऑटो ड्राइवर, वीडियो वायरल

ऐसा एक्सीडेंट ना देखा होगा ना सुना, हवा में उड़ता हुआ आकर महिला पर गिरा ऑटो ड्राइवर, वीडियो वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से एक हादसे का वीडियो सामने आया है। जो कि एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है। सड़क पर होने वाले हादसे अक्सर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जाते हैं लेकिन ये जिस तरह का मामला है, वैसे शायद ही आपने देखा हो। एक महिला सड़क पर जा रही है कि तभी एक शख्स हवा में कई मीटर तक उड़ता हु आकर उस पर गिर जाता है। एक बार को तो वीडियो देखकर भी समझ नहीं आता है कि ये हुआ कैसे।

टूटी तार से हुआ हादसा

टूटी तार से हुआ हादसा

ये वीडियो बेंगलुरू के टीसी पाल्या रोड का है। यहां एक तार टूटकर सड़क पर गिरी हुई थी। सड़क किनारे खड़े ऑटो के पहिए में ये तार उलझ गई तो ड्राइवर उतरकर इसे निकालने लगा। ये तार ड्राइवर के दोनों पैरों के बीच में आ गई। तार का एक सिरा खंभे पर तो दूसरा सड़क पर पड़ा हुआ था। जो सिरा पर सड़क पर पड़ा था वो इसी बीच किसी वाहन में फंस गया और खिंचने लगा। ड्राइवर के दोनों पैरों के बीच में तार था, तार खिंचा तो वो उस पर झूल गया।

महिला को लगी काफी चोट

वीडियो में दिखता है कि जैसे-जैसे तार वाहन से खिंचा उस पर लटका ड्राइवर हवा में झूलते हुए दूर जाकर गिरा। इस सबका शिकार वहां से गुजर रही एक महिला हो गई। सुनीता नाम की ये महिला सड़क से काफी दूर अंदर की तरफ पैदल जा रही थीं कि हवा में उछला ड्राइवर एक सेकेंड के भीतर उनके ऊपर आकर गिरा। ड्राइवर इतने जोर से उनसे टकराया कि वो बुरी तरह से जाकर जमीन पर गिरीं और घायल हो गईं।

मुझे बचने का मौका ही नहीं मिला: घायल महिला

मुझे बचने का मौका ही नहीं मिला: घायल महिला

घायल हुईं 42 वर्षीय सुनीता टीसी पाल्य जंक्शन के होटल अन्नपूर्णेश्वरी की तरफ जा रही थीं। वो बताती हैं कि ये सब इतनी जल्दी हुआ कि उनको बचने का मौका ही नहीं मिला। पीछे कुछ होने की आहट से जब तक मैं पलटी वो ऑटो ड्राइवर मुझसे टकरा गया और मैं गिर गई। आसपास के लोगों ने उनके पति को बुलाया जो उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। सुनीता को 50 से ज्यादा टांके आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 16 जुलाई की है। पुलिस ने मामले में टेलीकॉम कंपनी के खिलाफ एफआईआर की है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: बाढ़ के पानी में बह गई कार, मुश्किल से बच पाई दो लोगों की जान

Comments
English summary
bengaluru Auto driver flying and crashes into woman video goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X