क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शराब तस्कर से 50 लाख रिश्वत मांगने के आरोप में सस्पेंड हुए ACP के मामले में नया ट्विस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू में एक पुलिस अफसर को 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। एसीपी वासु ने कथित तौर पर ये रुपए दो शराब तस्करों को छोड़ने के लिए मांगे थे। जिन्होंने उन्होंने एक गाड़ी में 100 बोतल शराब के साथ पकड़ा था। आरोप है कि वासु ने उनसे रिश्ववत की मांग की। वहीं एसीपी वासु ने कहा है कि सीनियर अफसर ने तस्करों को ना छोड़ने पर उसे फंसाया है। इससे इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है।

Bengaluru acp suspended for allegedly demanding 50 lakh bribe from men carrying liquor

एसीपी वासु को दो हफ्ते पहले सस्पेंड किया गया था। वासु ने अब कहा है कि उसके सीनियर एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ईस्ट) एस मुरुगन को ये बोतल भेजी जा रही थीं। 11 अप्रैल को एसीपी वासु ने 'जीएसटी इमरजेंसी' लिखी एक कार को रोका था। काफी देर पीछा करने के बाद इस कार को रोका गया था और तलाशी लेने पर इसमें शराब की 100 बोतल मिली थीं। जो कार्टून में पैक थीं।

एसीपी वासु ने कार को सीज करते हुए कार सवार विशेष गुप्ता और गोपी को गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि दोनों ने खुद को एक सीनियर पुलिस अधिकारी का खास बताया था। एसीपी वासु का कहना है कि विशेष गुप्ता ने उन्हें 50 लाख की रिश्वत देने की बात कही। वहीं ये भी कहा कि ये शराब वो एडिशनल सीपी एस मुरुगन को पहुंचा रहे थे। दोनों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया।

बताया गया है कि अगले दिन एस मुरुगन ने कथित तौर पर एसीपी वासु को दोनों को छोड़ने के लिए कहा। इस पर वासु ने एफआईआर हो जाने की बात कही। इस पर दोनों के बीच तनातनी हुई। इसके बाद एक कांस्टेबल ने एसीपी वासु पर मामले में 50 लाख की रिश्वत लेते हुए शिकायत सीनियर अधिकारी मुरुगन को की। जिसके बाद वासु को सस्पेंड कर दिया। ऐसे में दोनों अधिकारियों की भूमिका पर सवाल हैं।

<strong>बेंगलुरु: मेडिकल टीम पर हमले में गिरफ्तार 5 लोगों को कोरोना, पूर्व सीएम ने राज्य सरकार पर साधा निशाना</strong>बेंगलुरु: मेडिकल टीम पर हमले में गिरफ्तार 5 लोगों को कोरोना, पूर्व सीएम ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

Comments
English summary
Bengaluru acp suspended for allegedly demanding 50 lakh bribe from men carrying liquor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X