क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bengal elections:ममता ने भवानीपुर की परंपरागत सीट छोड़ी तो BJP बोली- ये तो सिर्फ शुरुआत है

Google Oneindia News

कोलकाता: टीएमसी ने शुक्रवार को तय कर दिया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी। इससे पहले उनकी ओर से उनकी परंपरागत सीट भवानीपुर से भी चुनाव लड़ने की बात कही गई थी। लेकिन, अब भाजपा भवानीपुर सीट से इसबार चुनाव नहीं लड़ने के उनके ऐलान के बाद आक्रामक हो गई है और दावा किया है कि उस सीट पर सीएम अपनी जीत को लेकर निश्चित नहीं थीं। पार्टी का दावा है कि उन्होंने वहां जबर्दस्त एंटी-इंकम्बेंसी महसूस की है, इसलिए वहां से दूसरे उम्मीदवार को उतारने का फैसला किया है। भाजपा के आईटी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट करके तृणमूल सुप्रीमो को निशाने पर लिया है।

Bengal election date:BJP tightens Mamata on leaving Bhowanipore seat,Amit Malviya wrote on Twitter, Pishi this is the beginning

बंगाल 'अशोल पोरिबोर्तोन' देखेगा-अमित मालवीय
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के सह-प्रभारी और पार्टी के आईटी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा है- 'अगर मुख्यमंत्री अपनी परंपरागत सीट से जीत को लेकर निश्चित नहीं हैं तो इसका कारण ये है कि उन्हें जमीन पर जबर्दस्त विरोधी-लहर का एहसास हो चुका है। यह तो सिर्फ शुरुआत है। पीशी (बुआ) जल्द देखेंगी कि मां, माटी और मानुष सब उनके हाथों से निकल जाएंगे। आखिरकार बंगाल 'अशोल पोरिबोर्तोन' देखेगा।'

भवानीपुर से शोभनदेब लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि टीएमसी ने शुक्रवार को बंगाल के लिए अपने 291 उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसके मुताबिक पार्टी अध्यक्ष सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी, जिसकी घोषणा वो जनवरी में ही कर चुकी हैं। जबकि जिस भवानीपुर सीट से वह चुनाव जीतती आई हैं, वहां से इसबार शोभनदेब चट्टोपाध्याय को उतारने का फैसला किया गया है।

10 मार्च को नंदीग्राम से पर्चा भरेंगी ममता
बंगाल में इसबार सबसे ज्यादा 8 चरणों में चुनाव हो रहे हैं और 2 मई को वोटों की गिनती होने वाली है। खुद ममता ने ऐलान किया है कि वह 9 मार्च को ही नंदीग्राम पहुंच जाएंगी और 10 मार्च को हल्दिया पहुंचकर पर्चा भरेंगी। अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में वो अबकी बार सबसे कड़े चुनावी मुकाबले का सामना कर रही हैं और भारतीय जनता पार्टी टीएमसी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत कर रही है। खासकर लोकसभा चुनाव में उसके शानदार प्रदर्शन ने इसके कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त जोश भर रखा है और बाकी का जोश तृणमूल छोड़कर आए नेताओं की लंबी फेहरिस्त भर रही है।

इसे भी पढ़ें- Bengal election:क्यों ममता के लिए नंदीग्राम से चुनाव लड़ना बड़ी राजनीतिक भूल साबित हो सकती है ?इसे भी पढ़ें- Bengal election:क्यों ममता के लिए नंदीग्राम से चुनाव लड़ना बड़ी राजनीतिक भूल साबित हो सकती है ?

Comments
English summary
Bengal election date:Mamta leaves the traditional seat, BJP bids - this is only the beginning
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X