क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोलकाता: ब्रिगेड परेड मैदान में पीएम मोदी की रैली, बंगाल बीजेपी ने 53 लाख में बुक की 4 विशेष ट्रेनें

कोलकाता: पीएम मोदी की रैली के लिए बंगाल बीजेपी ने 53 लाख में बुक की 4 विशेष ट्रेन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शुरू हुआ बीजेपी का प्रचार अभियान एक बार फिर पीएम मोदी के इर्द-गिर्द घूम रहा है। पीएम मोदी अपनी रैलियों के जरिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते रहे हैं तो वहीं, उनकी रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी कोशिश कसर बाकी नहीं रखना चाहती है। पीएम मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाली पीएम मोदी की रैली को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारियां की हैं।

बंगाल बीजेपी ने 53 लाख में चार विशेष ट्रेनें बुक की

बंगाल बीजेपी ने 53 लाख में चार विशेष ट्रेनें बुक की

बांग्ला दैनिक आनंदबाजार पत्रिका के मुताबिक, बीजेपी ने ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए 53 लाख रुपए का भुगतान कर चार विशेष ट्रेनें बुक की हैं। इन ट्रेनों में केवल बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक होंगे जो पीएम मोदी की रैली में शामिल होंगे। बता दें कि ब्रिगेड परेड मैदान में ही ममता बनर्जी द्वारा विपक्षी दलों की महारैली का आयोजन किया गया था, जिसमें कई दलों के दिग्गज एक मंच पर आए थे।

ये भी पढ़ें: 'मैं भी चौकीदार' के लाइव प्रसारण पर दूरदर्शन को चुनाव आयोग का नोटिसये भी पढ़ें: 'मैं भी चौकीदार' के लाइव प्रसारण पर दूरदर्शन को चुनाव आयोग का नोटिस

कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली

कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली

बंगाल भाजपा को पिछले हफ्ते बताया गया था कि प्रधानमंत्री की रैली कोलकाता और सिलीगुड़ी में होगी, पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह एक चुनौती थी। इस मैदान पर रैली का आयोजन करने के लिए अन्य दलों को कभी-कभी 6 महीनों की प्लानिंग भी करनी पड़ जाती है। बंगाल के एक बीजेपी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राजनीति के इतिहास में शायद यह पहली बार है कि कोई पार्टी इतने कम समय में इस मैदान को इतनी जल्दी भरने में सफल हो रही है।

सिलीगुड़ी में भी पीएम मोदी की रैली

सिलीगुड़ी में भी पीएम मोदी की रैली

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली के लिए ना केवल कोलकाता पुलिस बल्कि चुनाव आयोग और भारतीय सेना की मंजूरी लेनी होती है। आनंदबाजार पत्रिका के मुताबिक, ये चार विशेष ट्रेनें झाड़ग्राम, लालगोला, पुरुलिया और रामपुरहाट से हावड़ा पहुंचेंगी। बीजेपी राज्य इकाई ने बताया कि 24 परगना जिले से भी बड़ी संख्या में समर्थक रैली में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। पहली बार ब्रिगेड परेड ग्राउंड में नौ छावनियां तैयार की गई हैं और 100 से अधिक एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: क्या पूर्वी दिल्ली में इस बार बीजेपी 'आप' के बागी के भरोसे जीतेगी लोगों का 'विश्वास'?ये भी पढ़ें: क्या पूर्वी दिल्ली में इस बार बीजेपी 'आप' के बागी के भरोसे जीतेगी लोगों का 'विश्वास'?

'फ्लैट टैरिफ रेट' के जरिए बुक की गई ट्रेनें

'फ्लैट टैरिफ रेट' के जरिए बुक की गई ट्रेनें

रेलवे के एक अधिकारी ने आनंदबाजार पत्रिका को बताया, 'चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक ही प्रदेश भाजपा ने चार विशेष ट्रेनों को बुक किया। ये सामान्य श्रेणी की ट्रेनें हैं जो रैली के बाद समर्थकों को लेकर जाएंगी। इन ट्रेनों को 'फ्लैट टैरिफ रेट' के जरिए से बुक किया गया था। इस बीच, सिलीगुड़ी में मंगलवार को होने वाली पीएम मोदी के रैलीस्थल को अंतिम समय में बदलना पड़ा। बीजेपी का आरोप है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया। ये पहली बार नहीं है जब बीजेपी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर रैली की अनुमति ना देने और हेलीकॉप्टर लैंड ना करने देने का आरोप लगाया है।

Comments
English summary
Bengal BJP Hires Four Trains for Rs 53 Lakh For PM Modi’s Rally in Kolkata
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X