क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संघ के बड़े नेता का विवादित बयान, भीख मांगना भी एक रोजगार है

इंद्रेश कुमार 13 फरवरी को इंदौर के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इंद्रेश कुमार ने कहा कि आप अपने परिवार के साथ निकलते हैं और बाजार में पकौड़े के ठेले पर पकौड़ा खाकर खुश होते हैं

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। संघ के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने एक विवादित बयान दिया है। इंद्रेश कुमार ने कहा 'भीख मांगना भी एक रोजगार है। देश के 20 करोड़ लोग भीख मांगकर गुजारा कर रहे हैं। जिस परिवार में पांच पैसे की कमाई नहीं होती उस परिवार का सदस्य भीख मांगकर परिवार का गुजारा कर सकता है। ये कोई छोटा काम नहीं है।' आरएसएस नेता का ये बयान विपक्ष को निशाना साधने का एक और मौका दे सकता है। इससे पहले पीएम मोदी के पकौड़े वाले बयान पर विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

पकौड़े वाले बयान का बचाव

पकौड़े वाले बयान का बचाव

इंद्रेश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के पकौड़ा वाले बयान का बचाव किया है। उन्होंने उसे सही ठहराते हुए कहा कि देश के 15 करोड़ से ज्यादा लोगों का व्यवसाय पकौड़ा तलना है। इसे रोजगार कहा जाना ही चाहिए। जो लोग पकौड़ा तलने को रोजगार नहीं समझते उनकी सोच पर दुख होता है।

पकौड़े बेचने का काम छोटा नहीं है

पकौड़े बेचने का काम छोटा नहीं है

इंद्रेश कुमार 13 फरवरी को इंदौर के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इंद्रेश कुमार ने कहा कि आप अपने परिवार के साथ निकलते हैं और बाजार में पकौड़े के ठेले पर पकौड़ा खाकर खुश होते हैं, अगर इस काम को भी हीन समझा गया तो हिन्दुस्तान को का कुछ नहीं हो सकता है। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई शख्स पकौड़ा बेचकर भी अपनी जिंदगी चलाता है तो यह भी एक किस्म का रोजगार है।

खेती भी एक बड़ा रोजगार है

खेती भी एक बड़ा रोजगार है

इंद्रेश कुमार ने इस कार्यक्रम में कहा कि खेती भी एक बड़ा रोजगार है। इंद्रेश ने कहा कि आप कितने भी बड़े हो जाएं, खेती आप नहीं छोड़ सकते हैं, उन्होंने कहा कि यूनानी, रोमन और ग्रीक सभ्याताओं को खेती की हीन भावना की दृष्टि से देखने की कीमत चुकानी पड़ी। यहां के लोगों के सामने ऐसी स्थिति आ गई थी कि इन्हें जानवर खाना पड़ा।

<strong></strong>#Tripuraaelection: बंगाली वोटरों को लुभाने की कोशिश में बीजेपी#Tripuraaelection: बंगाली वोटरों को लुभाने की कोशिश में बीजेपी

Comments
English summary
Begging is also a type of employment says rss leader indresh kumar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X