क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इवांका ट्रंप की यात्रा खत्म होते ही हैदराबाद की सड़कों पर लौटे भिखारी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की 28 नवंबर को पहली बार भारत आईं थीं। उनकी यात्रा के कारण हैदराबाद की सड़कों से भिखारियों को हटा दिया गया था। इवांका की यात्रा खत्म होते ही हैदराबाद की सड़कों पर भिखारी भी लौट आ गए हैं।

Google Oneindia News

Recommended Video

Ivanka Trump के जाते ही Hyderabad के सड़कों पर हुई भिखारियों की वापसी | वनइंडिया हिंदी

हैदराबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की 28 नवंबर को पहली बार भारत आईं थीं। उनकी यात्रा के कारण हैदराबाद की सड़कों से भिखारियों को हटा दिया गया था। इवांका की यात्रा खत्म होते ही हैदराबाद की सड़कों पर भिखारी भी लौट आ गए हैं।

Begging

हैदराबाद में पुलिस ने पिछले महीने भीख मांगने को अपराध की घोषणा की थी और डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी की 28-29 नवंबर की यात्रा के दौरान शहर में भीख मांगने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन एक महीने बाद ही सरकार द्वारा संचालित आश्रयों में, जहां भिखारियों को सड़कों से हटा कर रखा गया था, वो अधिकतर खाली हो गए हैं। भिखारी धीरे-धीरे वहीं लौट रहे हैं जहां से वो आए थे।

चेरलापल्ली ओपन एयर-जेल और आनंद आश्रम शेल्टर के अधीक्षक के अर्जुन राव ने कहा, 'चेरलपल्ली शरण में केवल 10 महिला भिखारी बची हैं। चंचलगुड़ा आश्रय में भी केवल 30 भिखारी बचे हैं। बाकी सभी कुछ समय के भीतर ही आश्रय छोड़ कर चले गए थे। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगने पर रोक लगाने का आदेश 7 जनवरी तक लागू किया गया था।

हैदराबाद की सड़कों पर भीख मांगने वाले अधिकतर भिखारी आश्रय से अपने रिश्तेदारों के साथ निकल गए। उन्होंने आश्रय में अंडरटेकिंग दी कि वो फिर से सड़कों पर भीख नहीं मांगेंगे। राव ने कहा कि यदि वही भिखारी फिर से भीख मांगते पकड़े गए, तो उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा और उनपर मुकदमा चलाया जाएगा।

हैदराबाद पुलिस 25 दिसंबर से भीख मांगने के खिलाफ एक नया अभियान शुरू करने की योजना बना रही है। एक जेल अधिकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक (जेलों) वीके सिंह ने आदेश दिया है कि भिखारियों की पहचान करने में जो कोई भी मदद करेगा, उसे 500 रुपये पुरस्कार मिलेगा। अधिकारी ने कहा कि भिखारियों के लिए बनाए गए विशेष घरों में उनका पुनर्वास जेलों विभाग द्वारा उठाए गए प्रयासों का हिस्सा है।

राव ने कहा कि आश्रयों में रहने के दौरान भिखारियों की काउंसलिंग की जाएगी और उन्हें फिर से भीख न मांगने की सलाह दी जाएगी। उन्होंने कहा, 'जरूरी रहा तो हम योग्य युवाओं को पेट्रोल बन्कों और विभाग द्वारा चलाए जाने वाले अन्य स्टोरों में रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।'

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मुलाकात पर इवांका ट्रंप ने पहनी 2 लाख की ड्रेस, लोगों को फिर भी नहीं आई पसंद

Comments
English summary
Beggers are back on Hyderabad streets after US President Donald Trump's elder daughter Ivanka Trump's visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X