क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंगाल चुनाव का पारा चढ़ने से पहले क्यों सुर्खियों में हैं ये दो महिलाएं?

Google Oneindia News
बंगाल चुनाव का पारा चढ़ने से पहले क्यों सुर्खियों में हैं ये दो महिलाएं?

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की दो महिला नेता चर्चा में हैं। दोनों अलग-अलग दल की हैं। दोनों का नाम विवादों से जुड़ा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी कोकीन रखने के मामले में गिरफ्तार हुईं । दूसरी नेता तृणमूल कांग्रेस की हैं जिनका नाम है रुजिरा नरुला। रुजिरा पश्चिम बंगाल के सबसे शक्तिशाली नेताओं में एक अभिषेक बनर्जी की पत्नी हैं। सांसद अभिषेक बनर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। पामेला को कोयला चोरी घोटाला के मामले में सीबीआइ ने नोटिस दी है। सीबीआइ ने रुजिरा नरुला को पूछताछ के लिए तलब किया है। ये पूछताछ मंगलवार को होनी है। दोनों ही मामले तफ्तीश के दायरे में हैं। अभी कुछ भी यकीन से कहना मुश्किल है। लेकिन इन विवादों के उभरने से विधानसभा चुनाव का सियासी पारा चढ़ने का अनुमान है। इस बीच रुजिला के विदेशी होने का आरोप भी लगा है।

क्या अभिषेक की पत्नी रुजिरा विदेशी हैं ?

क्या अभिषेक की पत्नी रुजिरा विदेशी हैं ?

रुजिरा नरुला की उम्र अभी 32 साल है। उन्होंने जादवपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने 2014 में अभिषेक बनर्जी से शादी की थी। खबरों के मुताबिक कॉलेज की पढ़ाई के दौरान रुजिरा की अभिषेक बनर्जी से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। इस बीच भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह ने ट्वीट किया है कि रुजिरा नरुला थाईलैंड की नागरिक हैं। सांसद अर्जुन सिंह ने अपने कथन के समर्थन में कुछ कागजात और वीडियो भी ट्वीट किये हैं। उनका कहना है कि रुजिरा अपनी राष्ट्रीयता छिपा रही हैं। खबरों के मुताबिक, रुजिरा ने थाईलैंड की राजधीन बैंकॉक स्थिति भारतीय दूतावास से पर्सन ऑन इंडियन ओरिजिन यानी पीआइओ कार्ड जारी करवाया है। ये कार्ड जनवरी 2010 में जारी किया गया था। इसके बाद रुजिरा ने 2017 में पीआइओ कार्ड को ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड में बदलने के लिए आवेदन दिया। तब उन्हें ओसीआइ कार्ड जारी कर दिया गया। इस कार्ड के लिए रुजिरा ने अपने विवाह का प्रमाण पत्र भी जमा किया था। विवाह का यह प्रमाण पत्र 13 फरवरी 2013 को जारी किया था। रुजिरा के नागरिकता कागजातों में कुछ खामियां बतायी जा रही हैं।

कौन हैं ममता बनर्जी की 'बहू' रुजिरा बनर्जी, जिनकी नागरिकता से जुड़े विवाद पर CBI भी हुई ऐक्टिवकौन हैं ममता बनर्जी की 'बहू' रुजिरा बनर्जी, जिनकी नागरिकता से जुड़े विवाद पर CBI भी हुई ऐक्टिव

रुजिरा पर सोना तस्करी का आरोप ?

रुजिरा पर सोना तस्करी का आरोप ?

रुजिरा को मार्च 2019 में कोलकाता एयरपोर्ट पर दो किलो सोना के साथ पकड़ा गया था। उन पर गैरकानूनी रूप से सोना लाने का आरोप लगा था। वे थाईलैंड से कोलकाता आयीं थीं। जब कस्टम अधिकारियें ने उनके बैग को चेक करना चाहा था तो उन्होंने इसको टालने की भरपूर कोशिश की थी। कोलकाता पुलिस की मदद से वे बाहर निकल पायी थीं। हालांकि कोर्ट के फैसले की वजह से उन्हें कस्टम अधिकारियों के सामने पेश नहीं होना पड़ा। लेकिन उनके खिलाफ विदेश से गैरकानूनी रुप से सोना लाने का केस अभी भी चल रहा है।

कोयला चोरी का मामला

कोयला चोरी का मामला

ईस्टर्न कोल फील्ड की काजोर और कुनुस्तोरिया खदानों में अवैध खनन और कोयला चोरी का पता चला था। इस मामले में सीबीआइ ने नवम्बर 2020 में पहली एफआइआर दर्ज की थी। इनमें ईसीएल के अधिकारी और सुरक्षा प्रभारी नामजद अभियुक्त बनाये गये थे। कोयला चोरों के गिरोह के साथ इनकी मिलीभगत का आरोप था। चार दिन पहले इस मामले में सीबीईआइ ने देश भर में 13 ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी। इस छापेमारी में कुछ लोगों से पूछताछ हुई थी। इस दौरान रुजिरा का नाम सामने आने की बात कही जा रही है। खबरों के मुताबिक सीबीआइ को जांच के क्रम में ये पाया कि रुजिरा के फर्म लीप्स एंड बाउंड्स मैनेजमेंट सर्विस के अकाउंट में कुछ ऐसे लेनदेन हुए हैं जो कोयला घोटला से जुड़े हो सकते हैं। इसके बाद ही पूछताछ के लिए नोटिस दी गयी। लीप्स एंड बाउंड्स मैनेजमेंट सर्विस फर्म अभिषेक बनर्जी की मां लता के नाम पर रजिस्टर्ड बतायी जी रही है।

मॉडल और एयर होस्टेस रह चुकी हैं पामेला गोस्वामी, BJP में भी मिली थी बड़ी जिम्मेदारीमॉडल और एयर होस्टेस रह चुकी हैं पामेला गोस्वामी, BJP में भी मिली थी बड़ी जिम्मेदारी

राजनीति हलचल बढ़ी

राजनीति हलचल बढ़ी

ममता बनर्जी के उत्तराधिकारी समझे जाने वाले अभिषेक बनर्जी की पत्नी का विवादों में आना, तृणमूल की राजनीति के लिए झटका है। जब भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेता पामेला का नाम कोकिन कांड में आया था तब तृणमूल ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश की। वह चुनावी लाभ का मंसूबा बनाये हुए थी। लेकिन रुजिरा का मामला उछलने से तृणमूल के अरमानों पर पानी फिर गया। चर्चा है कि अब कोयला घोटला की आंच अभिषेक बनर्जी तक पहुंच सकती है। चूंकि संदेह के दायरे में आने वली फर्म अभिषेक बनर्जी से जुड़ी है इसलिए माना जा रहा है कि सीबीआइ उनको भी पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है। हालांकि अभिषेक और ममता बनर्जी इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा है कि वे इन बातों से डरने वाले नहीं। लेकिन अगर यह मामला तूल पड़ता है तो विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को नुकसान हो सकता है।

Comments
English summary
Before the Bengal assembly elections 2021 Why are Pamela Goswami and Rujira Narula in the headlines
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X