क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्‍ड ट्रंप की तीसरी पत्‍नी मेलानिया मेकअप पर रोजाना खर्च करती हैं 3 लाख रुपए

Google Oneindia News

नई‍ दिल्‍ली। अपने पहले आधिकारिक दौरे के तहत अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भारत आ चुके हैं। ट्रंप के साथ फर्स्‍ट लेडी मेलानिया भी भारत आई हैं। ट्रंप जहां साल 2013-2014 में बतौर बिजनेस मैन भारत आ चुके हैं तो वहीं मेलानिया पहली बार यहां पहुंची हैं। मेलानिया ने भारत पहुंचने पहले ट्वीट किया था और लिखा था कि वह अपनी इस विजिट को लेकर खासी उत्‍साहित हैं। साल 2016 में जब ट्रंप ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव जीता था, तब से ही लोग मेलानिया के बारे में भी जानते रहते हैं।

यह भी पढ़ें-ट्रंप से 24 साल छोटी हैं मेलानिया, ऐसे किया था प्रपोजयह भी पढ़ें-ट्रंप से 24 साल छोटी हैं मेलानिया, ऐसे किया था प्रपोज

 एक दिन में मेकअप पर तीन लाख खर्च

एक दिन में मेकअप पर तीन लाख खर्च

पेशे से एक सुपरमॉडल मेलानिया को एक स्‍टाइलिश फर्स्‍ट लेडी माना जाता है। अब जबकि फर्स्‍ट लेडी एक सुपरमॉडल रहीं हैं तो उनके आउटफिट्स और उनका खानपान भी अलग ही होगा। अमेरिकी मीडिया में आई एक रिपोर्ट पर अगर यकीन करें तो मेलानिया अपने मेकअप पर ही एक दिन में 4000 डॉलर यानी तीन लाख रुपए रोजाना खर्च कर डालती हैं। मेलानिया ने व्‍हाइट हाउस में खास मेकअप आर्टिस्‍ट रखे हुए हैं। मेकअप पर लाखों रुपए खर्च कर डालने वाली मेलानिया के आउटफिट्स भी काफी महंगे और खास हैं। फर्स्‍ट लेडी मेलानिया के पास डिजाइनर कपड़ों का अच्‍छा खासा कलेक्‍शन हैं। कहते हैं कि वह जो आउटफिट एक बार पहन लेती हैं, उसे दोबारा रिपीट नहीं करते हैं। उनके वॉर्डरोब की समझ रखने वाले विशेषज्ञों की मानें तो उनकी एक ड्रेस की कीमत तीन लाख रुपए यानी आठ हजार डॉलर से कम की नहीं है।

शादी में पहनी थी इतनी महंगी ड्रेस

शादी में पहनी थी इतनी महंगी ड्रेस

पांच भाषाओं स्लोवेनियन, इंग्लिश, फ्रेंच, सर्बियन और जर्मन जानने वाली मेलानिया, ट्रंप से उम्र में 24 वर्ष छोटी हैं। वर्ष 2005 में ट्रंप ने माना कि वह और मेलेनिया कोर्टशिप में हैं और उनके बीच किसी तरह को कोई झगड़ा कभी नहीं हुआ। इसके बाद 22 जनवरी 2005 में दोनों ने शादी कर ली।मेलेनिया और डोनाल्‍ड ट्रंप की शादी भी सुर्खियों में रही थी। इनकी शादी जहां फ्लोरिडा के पाम बीच पर मौजूद चर्च में हुई तो रिसेप्‍शन 17,000 स्‍क्‍वॉयर फीट वाले बॉल रूम में हुआ था। मेलेनिया ने शादी पर जो ड्रेस पहनी थी उसकी कीमत 200,000 डॉलर थी जिसे क्रिश्चिश्‍न डियॉर के डिजायनर ने तैयार किया था।मिलेनिया ने वर्ष 2000 में पुरुषों की मैगजीन जीक्‍यू के लिए न्‍यूड फोटोशूट कराया था। मेलेनिया की यही फोटो चुनावों से पहले जमकर वायरल हुई थी।

सात तरह के फल डाइट का हिस्‍सा

सात तरह के फल डाइट का हिस्‍सा

मेलानिया ने पिछले वर्ष जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए डॉलचे एंड गब्बाना की जैकेट पहनी थी और इसकी कीमत 51,500 डॉलर यानी करीब 37 लाख आठ हजार रुपए थी। मेलानिया काफी स्ट्रिक्‍ट डाइटिंग करती हैं। यूएस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेलानिया ट्रंप एक दिन में सात ऐसी डिशेज लेती हैं जिनमें अलग-अलग तरह के फल होते हैं। वह ब्रेकफास्ट में ओट्समील का बना हुआ दलिया खाती हैं। इसके अलावा कभी स्‍मूदी भी नाश्‍ते में शामिल करती हैं।

एक दिन में ढाई लीटर पानी पीती हैं मेलानिया

एक दिन में ढाई लीटर पानी पीती हैं मेलानिया

मेलानिया ट्रंप एक दिन में करीब ढाई लीटर पानी भी पी जाती हैं। फर्स्‍ट लेडी इसके अलावा सुबह विटामिन ए, सी और ई के कैप्‍सूल भी लेती हैं क्‍योंकि इन्‍हें एंटी-ऑक्सिडेंट्स माना जाता है। मेलानिया को आईसक्रीम और डार्क चॉकलेट्स भी काफी पसंद हैं। मेलानिया, डोनाल्‍ड ट्रंप की तीसरी पत्‍नी हैं और वह, युगोस्‍लाविया जिसे अब स्‍लोवेनिया के नाम से जानते हैं, वहां की सुपर मॉडल रह चुकी हैं। मेलेनिया के बारे में क‍हा जाता है कि उन्‍हें कभी भी न्‍यूड फोटोग्राफ्स क्लिक कराने में कोई हिचक ही नहीं हुई। वह साल वर्ष 1996 से अमेरिका में रह रही हैं और वर्ष 2006 में उन्‍हें अमेरिका की नागरिकता मिली थी।

Comments
English summary
Beauty secrets of US First Lady Melania Trump.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X