क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुजुर्ग मां-बाप को टॉर्चर करने के लिए बेटे-बहू ने रखे थे बाउंसर, कोर्ट में जीती लड़ाई

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बुजुर्ग मां-बाप ने अपने ही बेटे और बहू के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीत ली है। आरोप था कि बेटे और बहू उन्‍हें कई सालों से प्रताडि़त कर रहे थे और मारते-पीटते थे। कोर्ट ने बेटे और बहू को घर खाली करने का आदेश दिया है ताकि बुजुर्ग दंपत्ति शुकून और शांति से रह सकें। दक्षिण दिल्‍ली जिला मजिस्‍ट्रेट अमजद ताक ने उस याचिका पर सुनावाई करते हुए यह फैसला लिया जिसे 78 साल एक बुजुर्ग और उसकी 74 साल की पत्‍नी ने दायर की थी। इस याचिका में यह गुहार लगाई गई थी कि दंपत्ति को वरिष्ठ नागरिक अधिनियम के रखरखाव और कल्याण के प्रावधानों के तहत बेटे और बहू से बचाया जाए।

बुजुर्ग मां-बाप को टॉर्चर करने के लिए बेटे-बहू ने रखे थे बाउंसर, कोर्ट में जीती लड़ाई

इस मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मजिस्‍ट्रेट ने कहा कि बुजुर्ग मां-बाप को अपने बेटे-बहू के इस इस असंवेदनशील रवैये से काफी सदमा पहुंचा है। अमजद ताक के मुताबिक बेटे के इस रवैये से उम्र के इस पड़ाव पर बुजुर्ग मां-बाप शांति से जिंदगी गुजर बसर करने में भी कामयाब नहीं थे। मजिस्‍ट्रेट ने कहा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक अधिनियम, 2007 के रखरखाव और कल्याण के तहत सौंपी गई शक्तियों का उपयोग और वरिष्ठ नागरिक नियमों 2009 को ध्‍यान में रखते हुए बेटे और बहू को संपत्ति से बेदखल कर दिया।

घर पर कब्‍जा कर लिया था बेटे ने और मां-बाप को देता था गाली

याचिकाकर्ता के वकील विकास मल्‍होत्रा ने बताया कि नवंबर 2017 में याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि उनके बेटे और बहू ने पंचशील पार्क स्थित उनके घर के फर्स्‍ट फ्लोर पर जबरन कब्‍जा कर लिया था और उन्‍हें धमकी देते थे। वकील ने बताया कि यह सिलसिला साल 2004 से चल रहा था।

बुजुर्ग मां-बाप ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे और बहू ने एक बार उन्‍हें जान से मारने की कोशिश की थी। उन्‍होंने पिता को पैर से मारकर गिरा दिया था जिससे वो गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए थे। याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया था कि साल 2012 में उनके बेटे और बहू ने बाउंसर हायर किया था जाकि उन्‍हें घर से बाहर फिकवाया जा सके।

बहू ने बताया झूठा आरोप कहा- दहेज चाहते हैं उसके सास ससुर

इन सब आरोपों को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता की बहू ने कहा कि उन्‍हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। बहू ने बताया कि उसके सास-ससुर उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। बहू ने कोर्ट में बताया कि उसके सास-ससुर धमकी देते थे कि वो दहेज लेकर नहीं आई तो उसे घर से बाहर निकाल देंगे।

Comments
English summary
Beaten and abused for years, an elderly couple has won a legal battle against their son and daughter-in-law with a city court asking the man and his wife to evict from the house and let the senior citizens live peacefully.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X