क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शूटिंग के दौरान बेयर ग्रिल्स को मधुमक्खी ने मारा डंक, बिगड़ी हालत तो डॉक्टरों ने बचाया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने एडवेंचर के लिए मशहूर बेयर ग्रिल्स की जान उस समय मुश्किल में फंस गई जब उन्हें एक मधुमक्खी ने काट लिया। उस वक्त बेयर ग्रिल्स प्रशांत महासागर में एक द्वीप पर अपने टीवी शो 'ट्रेजर आइलैंड विद बेयर ग्रिल्स' की शूटिंग कर रहे थे। बेयर ग्रिल्स हाल ही में अपने शो 'Man vs Wild' में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आए थे।

मधुमक्खी के डंक मारने से बिगड़ने लगी थी हालत

मधुमक्खी के डंक मारने से बिगड़ने लगी थी हालत

45 साल के बेयर ग्रिल्स को मधुमक्खी के डंक से गंभीर एलर्जी है। शुरुआत में तो उन्होंने शूटिंग जारी रखी लेकिन कुछ देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद डॉक्टरों को उन्हें तुरंत इंजेक्शन देना पड़ा। शो में भाग ले रहे ब्रेन सर्जन मनो शणमुगनाथन ने कहा कि उनकी जान बचाने के लिए फौरन इलाज शुरू कर दिया गया। साल 2008 में ही बेयर ग्रिल्स के इस एलर्जी के बारे में पता चला था।

ये भी पढ़ें: GDP गिरने पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, 5 ट्रिलियन इकॉनमी को गुड बाय कहने को रहें तैयारये भी पढ़ें: GDP गिरने पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, 5 ट्रिलियन इकॉनमी को गुड बाय कहने को रहें तैयार

बेयर ग्रिल्स को है गंभीर एलर्जी

बेयर ग्रिल्स को है गंभीर एलर्जी

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये पहली बार नहीं है जब बेयर ग्रिल्स को मधुमक्खी ने डंक मारा है। एक शो के दौरान उन्हें मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने की कोशिश करनी थी तब भी उन्हें मधुमक्खियों ने डंक मार दिया था। शणमुगनाथन ने बताया कि उन्हें लगता है कि बेयर ग्रिल्स एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वे जानते हैं कि उन्हें क्या हासिल करना है। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी का बेयर ग्रिल्स को डंक मारना और उन्हें इपिपेन से उपचार की जरूरत अजीब क्षण था।

शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में मोदी के साथ एडवेंचर करते नजर आए थे ग्रिल्स

शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में मोदी के साथ एडवेंचर करते नजर आए थे ग्रिल्स

हाल ही में 'मैन वर्सेज वाइल्ड' नामक शो में बेयर ग्रिल्स पीएम मोदी के साथ एडवेंचर करते नजर आए थे। डिस्कवरी चैनल पर 'मैन वर्सेज वाइल्ड' शो का प्रसारण 12 अगस्त रात 9 बजे किया गया था। इस शो की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई थी। इस शो को दुनिया के 180 से अधिक देशों में दिखाया गया। इस एपिसोड को लेकर बेयर ग्रिल्स ने कहा था कि 3.6 बिलियन लोगों तक अपनी छाप छोड़ने के साथ ये आधिकारिक रूप से सबसे अधिक ट्रेंड करने वाला टीवी ईवेंट बन गया है।

Comments
English summary
Bear grylls survives deadly allergy attack from bee sting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X