क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bear Grylls को आई PM Modi की याद, फोटो शेयर कर कही ये बात

साल 2019 में बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के साथ अपने शो का एक स्पेशल एपिसोड इंडिया में शूट किया था, जिसकी शूटिंग जिम कार्बेट नेशनल पार्क में हुई थी। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ की एक फोटो शेयर की है।

Google Oneindia News

Bear Grylls Shares PM Modi Photo : जंगल के एडवेंचर से लोगों को रूबरू कराने वाले बेयर ग्रिल्स को कौन नहीं जानता। वो अपने शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के लिए दुनियाभर में फेमस हैं। उनका ये शो जंगल और इंसान पर आधारित है। बेयर ग्रिल्स को चाहने वालों की संख्या भी करोड़ों में हैं। वो जंगल के अंदर की जिंदगी को जीने के लिए काफी मशहूर हैं। उन्होंने अपना शो कई फेमस हस्तियों के साथ किया है, उनकी लिस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। साल 2019 में बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के साथ अपने शो का एक स्पेशल एपिसोड इंडिया में शूट किया था, जिसकी शूटिंग उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क में हुई थी। इसके लिए वो खास तौर पर इंडिया आए थे। आज उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ की एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ये फोटो उनकी फेवरट फोटो में से एक है।

एडवेंचर की दुनिया का सबसे अनोखा शो

एडवेंचर की दुनिया का सबसे अनोखा शो

बेयर ग्रिल्स के शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' को एडवेंचर की दुनिया का सबसे अनोखा शो कहा जाता है। इस शो के जरिए वो दर्शकों को बताते है कि जंगल में कैसे जीवनयापन किया जा सकता है। शो में वो घने जंगल में जंगली जानवरों के बीच रहते है। कभी ऊंची- ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ते तो कभी घने पेड़ों के बीच दौड़ते दिखते हैं। वो जहरीले सांपों के बीच तालाब में दिखाई देते हैं। वहीं भूख लगने पर जंगल में से ही कुछ खाने के लिए ढूंढ निकालते हैं। इस पूरे शो को एक तरह से जंगल और इंसान के बीच की कड़ी कहा जा सकता है।

शो में रजनीकांत भी आ चुके हैं नजर

शो में रजनीकांत भी आ चुके हैं नजर

मोदी वाले एपिसोड को भारत में काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद साउथ सुपर स्टार रजनीकांत भी 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के स्पेशल शो में खतरों से खेलते दिखे। उन्होंने रजनीकांत के साथ कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में शूट किया था। शो में रजनीकांत ने सिर्फ पुल पर ही चढ़ाई नहीं की, बल्कि कई हैरतअंगेज स्टंट भी किए। ये शो उस वक्त आया, जब लोग कोरोना के बीच घरों में कैद थे। शो का टेलीकास्ट 31 मार्च को किया गया था। जिसको खूब पसंद किया गया।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ भी किया था शो

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ भी किया था शो

पीएम मोदी और रजनीकांत के साथ शो करने के बाद बेयर ग्रिल्स को भारत में बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी। जिसके बाद उनका एक स्पेशल शो बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के साथ भी आया। जिसमें अक्षय कुमार उनके साथ जंगल के मुश्किल सफर पर दिखे। अक्षय शो के होस्‍ट बेयर ग्रिल्स के साथ खूब एडवेंचर और मस्‍ती करते दिखे। ये शो पिछले साल सितंबर में आया था। दोनों जंगल में रस्सियों पर झूलते और नदी में तैरते हुए नजर आए थे।

 आखिर क्यों जैकलीन को प्रियंका चोपड़ा के पुराने घर में होना पड़ा शिफ्ट? कीमत भी चुकाई 7 करोड़ आखिर क्यों जैकलीन को प्रियंका चोपड़ा के पुराने घर में होना पड़ा शिफ्ट? कीमत भी चुकाई 7 करोड़

Comments
English summary
Bear Grylls Shares PM Modi Photo on twitter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X