क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का IAF को निर्देश, LAC पर कभी भी, किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहें

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के कमांडर्स से मुलाकात की है। इस मीटिंग में आईएएफ चीफ, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया समेत टॉप ऑफिसर्स मौजूद थे। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्‍हें किसी भी स्थिति से निबटने को तैयार रहने के लिए कह दिया है। रक्षा मंत्री ने इसके साथ ही सीमाओं पर खासतौर पर लद्दाख में चौकसी बरतने के लिए आईएएफ की तारीफ की है।

rajnath-singh.jpg

यह भी पढ़ें- एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल Nag का सफल परीक्षणयह भी पढ़ें- एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल Nag का सफल परीक्षण

रक्षा मंत्री ने की वायुसेना की तारीफ

रक्षा मंत्री ने आईएएफ के टॉप ऑफिसर्स को स्‍पष्‍ट कर दिया है कि चीन और भारत के बीच जारी टकराव के दौरान अगर जरूरत पड़ती है तो वायुसेना किसी भी शॉर्ट नोटिस में वह पूरी तैयारी के साथ ऑपरेशन के लिए रेडी रहे। आईएएफ पूर्वी लद्दाख में इस समय आक्रामक भूमिका में है। फाइटर जेट्स से लेकर अटैक हेलीकॉप्‍टर जैसे अपाचे दिन-रात लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर गश्‍त कर रहे हैं। आईएएफ ने अब तक कई जवानों और संवेदनशील वेपन सिस्‍टम को एयरलिफ्ट करके लद्दाख पहुंचाया है। पांच मई को जब से टकराव शुरू हुआ है तब से ही आईएएफ सक्रिय है। रक्षा मंत्री ने सर्वोच्‍च स्‍तर की तैयारी रखने के लिए आईएएफ की तारीफ की। साथ ही कई सुरक्षा चुनौतियों से निबटने में आईएएफ के रोल को सराहा।

युद्ध की तैयारियों पर चर्चा

रक्षा मंत्री ने आईएएफ कमांडर्स से कहा कि सेनाओं को कम समय के साथ ही सैन्‍य क्षमताओं के साथ किसी भी विकट परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार रहना होगा। कमांडर्स को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आईएएफ ने पिछले कुछ समय में अपनी क्षमताओं में इजाफा किया है और यह काबिल-ए-तारीफ है। रक्षा मंत्री ने कहा कि एक प्रोफेशनल तरीके से आईएएफ ने बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक की थी और जितनी तेजी से पूर्वी लद्दाख में फॉरवर्ड लोकेशंस पर तैनाती बढ़ाई है। आईएएफ के इस रवैये से दुश्‍मनों में एक बड़ा संदेश गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक देश हमेशा अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए खड़ा रहेगा। साथ ही सेनाओं की क्षमता में लोगों का भरोसा हमेशा बरकरार रहेगा। तीन दिनों तक चलने वाली कमांडर्स कॉन्‍फ्रेंस बुधवार 22 जुलाई से शुरू हुई है। इस कॉन्‍फ्रेंस में वर्तमान में चीन के साथ जारी संकट के अलावा युद्ध की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी।

Comments
English summary
Be ready to respond at short notice: Defence Minister Rajnath Singh's message to Indian Air Force.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X