क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चक्रवात 'Fani' ले सकता है विकराल रूप, हाई अलर्ट पर केरल और आंध्र प्रदेश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान 'फानी' अगले 24 घंटे में बेहद भीषण तू्फान में तब्दील हो सकता है, इसलिए पुडुचेरी के साथ-साथ तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश रेड अलर्ट पर हैं, यह स्थिति 3 मई तक बनी रह सकती है, इस तूफान की वजह से ही आज केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के इलाकों में भारी बारिश की आशंका है, मछुआरों को भी समुद्र में जाने से रोका गया है।

सभी बड़े बंदरगाहों पर वॉर्निंग सिग्नल जारी

सभी बड़े बंदरगाहों पर वॉर्निंग सिग्नल जारी

तो वहीं ओडिशा राज्य आपदा प्राधिकरण ने कहा है कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर और उसके पड़ोसी क्षेत्रों में 115 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आज आंधी चल सकती है इसलिए सभी बड़े बंदरगाहों मछलीपट्टनम, कृष्णट्टनम, निजमापट्नम, विशाकापट्टनम, गंगावरम और काकीनंदा पर वॉर्निंग सिग्नल नंबर दो जारी किया गया है और लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

यहां पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत कवरेज

'फानी' अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान की शक्ल ले सकता है

आंध्रा के कृष्णा जिले के प्रशासन ने अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। वाणिज्य विभाग चक्रवात के मूवमेंट पर नजर रखे है और इस तूफान से निपटने की हर संभव प्रबंध किए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि 'फानी' अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान की शक्ल ले सकता है। इसके मद्देनजर केरल और आंध्रा के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की आशंका है।

 इस तूफान का नाम 'फानी' बांग्लादेश ने रखा

इस तूफान का नाम 'फानी' बांग्लादेश ने रखा

आपको बता दें कि इस तूफान का नाम 'फानी' बांग्लादेश के कहने पर रखा गया है। बताते चलें कि चक्रवाती तूफान फनी रविवार सुबह 5:30 बजे बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व में था लेकिन अब यह चेन्नई से करीब 1050 किमी दक्षिणपूर्व और मछिलिपट्नम से करीब 1230 किमी दक्षिणपूर्व पर है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ घंटों में यह तीव्र और उसके बाद सोमवार तक यह और भी तीव्र हो सकता है।

आईएमडी की चेतावनी

आईएमडी की चेतावनी

अगर आईएमडी की चेतावनी सही साबित होती है और चक्रवात 'फानी' तमिलनाडु में दस्‍तक देता है तो यह छह महीने के भीतर राज्‍य में ऐसी दूसरी स्थिति होगी, इससे पहले नवंबर 2018 में यहां चक्रवात 'गाजा' ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और काफी आर्थिक नुकसान हुआ था।

यह पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: गूगल ने डूडल के जरिए बताया कैसे करें मतदानयह पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: गूगल ने डूडल के जरिए बताया कैसे करें मतदान

Comments
English summary
Hyma Rao, Cyclone warning centre, Visakhapatnam: As far as forecast is concerned, Fani will recurve, it won't affect south coastal Andhra during next 4-5 days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X