क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

COVID19: क्या मटर-चिकन या अंडा खाने से फैलता है Coronavirus, क्या है सच्चाई?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 166 हो गई है , चारों ओर कोरोना को लेकर बातें हो रही हैं, लोगों को एहतियात बरतने को कहा जा रहा है और बार-बार हाथ धोने की अपील की जा रही है, देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी वीडियो अपलोड करके लोगों को हाथ धोने के बारे में बताया है लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर काफी ऐसी बातें हो रही हैं, जिनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं हैं, इसलिए डॉक्टरों के द्वारा बार-बार यही कहा जा रहा है कि लोग अफवाओं पर ध्यान ना दें।

'मटन खाने से Coronavirus का संक्रमण नहीं होता'

'मटन खाने से Coronavirus का संक्रमण नहीं होता'

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की ओर से कहा जा रहा है कि मटन-चिकन, अंडा और मछली खाने से कोरोना वायरस फैलता है। अगर आप भी अब तक यही मानते हैं तो आपको फैक्ट चेक करने की जरूरत है। कोरोना वायरस भले ही घातक है, मगर इसके बचाव और सावधानियां बरतने से इसके संक्रमण से बचा जा सकता है, इस बारे में पीआईबी (PIB) ने भी इस बारे में तफ्तीश की है, उसने इस बारे में एक अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ग्राफिक्स पोस्ट किया है।

यह पढ़ें: COVID19: वायरल हुई पूनम पांडे की 'Corona Kiss' फोटो, लोगों ने कहा-कोरोना प्यार हैयह पढ़ें: COVID19: वायरल हुई पूनम पांडे की 'Corona Kiss' फोटो, लोगों ने कहा-कोरोना प्यार है

Recommended Video

CoronaVirus : Alcohol,Hot Water पीने, लहसुन खाने से बच पाएंगे Covid 19 से | वनइंडिया हिंदी
अंडा और मछली खाने कोरोना वायरस नहीं फैलता..

अंडा और मछली खाने कोरोना वायरस नहीं फैलता..

जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि मटन-चिकन, अंडा और मछली खाने कोरोना वायरस नहीं फैलता है, पीआईबी की ओर से अपील की गई है कि प्लीज लोग डरे नहीं और ना ही अफवाओं पर ध्यान दें, पीआईबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि मच्छरों के काटने से भी कोरोना वायरस नहीं फैलता है और ना ही आईसक्रीम खाने से कोरोना फैलेगा।

पीआईबी ने दिए हैं ये निर्देश

  • हैंड सैनिटाइजर एकमात्र समाधान नहीं हैं
  • मांस, मुर्गी, मछली और अंडे का सेवन से COVID19 नहीं होता है।
  • पालतू जानवर वायरस नहीं फैलाते हैं।
  • Coronavirusoutbreak से डरें नहीं सावधानी बरतें!

खांसी, जुकाम या बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं...

  • कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हाथ को करीब 20 सेकेंड तक धोएं।
  • हाथों से बैक्टीरिया साफ करने के लिए सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके लिए अल्कोहल आधारित हैंड रब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचिए।
  • जिन लोगों को खांसी या जुकाम हो, उनके संपर्क में ना आएं। अपने नाक-मुंह और आंखों को बार-बार टच ना करें।
  • अगर आपको खांसी, जुकाम या बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
  • खांसते और छींकते समय नाक-मुंह पर रूमाल या टिशू पेपर रख लें।

यह पढ़ें: COVID19 : मुंबई के डिब्बावालों का बड़ा फैसला, 20 मार्च से 31 मार्च तक सेवाएं बंदयह पढ़ें: COVID19 : मुंबई के डिब्बावालों का बड़ा फैसला, 20 मार्च से 31 मार्च तक सेवाएं बंद

Comments
English summary
Coronavirus does not spread by eating Meat, Poultry, fish and Eggs says PIB, Busting the COVID19 Myths! Know and share the correct information and help us to help you.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X