क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुनीता ने डायरी में लिखा, 'वो लड़की बहुत ही गंदी है, उसने मेरा घर बर्बाद कर दिया'

पुलिस को सुनीता की डायरी से कुछ ऐसे अहम सुराग मिले हैं। दरअसल, मृतक सुनीता को डायरी लिखने की आदत थी, जिसमें वो अपनी दिनभर की निजी बातें लिखा करती थीं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना इलाके में महिला शिक्षक सुनीता की हत्या की साजिश रचने के मामले में उसके पति और मॉडल एंजल गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस हत्या को अंजाम देने वाले सुपारी किलर की तलाश में लग गई है। इस मामले में अभी तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। मृतक सुनीता के पति मंजीत और उसकी प्रेमिका एंजल गुप्ता के अलावा पुलिस ने मॉडल के मुंहबोले पिता और उसके ड्राइवर दीपक को भी गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में पुलिस को सुनीता की डायरी से कुछ ऐसे अहम सुराग मिले हैं, जिनसे चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।

सुनीता ने डायरी में क्या लिखा है?

सुनीता ने डायरी में क्या लिखा है?

दरअसल, मृतक सुनीता को डायरी लिखने की आदत थी, जिसमें वो अपनी दिनभर की निजी बातें लिखा करती थीं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सुनीता की डायरी में एक पेज पर लिखा हुआ मिला है, 'वो लड़की बहुत ही गंदी है, उसने मेरा घर बर्बाद कर दिया। मेरे पति मेरी बिल्कुल नहीं सुनते। हर समय बस मुझे तलाक देने पर अड़े रहते हैं। अब तो हद ही हो गई है, अब वो मुझे हत्या कराने की धमकी तक देने लगे हैं।' डायरी में लिखी इस बात से पुलिस को पता चला है कि सुनीता को अपनी हत्या की आशंका पहले से थी।

ये भी पढ़ें- क्या हुआ था उस रात? लिफ्ट में कपड़े उतारने वाली मॉडल ने बताई पूरी कहानीये भी पढ़ें- क्या हुआ था उस रात? लिफ्ट में कपड़े उतारने वाली मॉडल ने बताई पूरी कहानी

10 लाख रुपए में दी गई सुनीता की सुपारी

10 लाख रुपए में दी गई सुनीता की सुपारी

पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में यह सामने आया है कि मंजीत और उसकी प्रेमिका एंजल गुप्ता ने काफी पहले ही सुनीता की हत्या की योजना बना ली थी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए चौथे आरोपी दीपक, जोकि एंजल गुप्ता के मुंहबोले पिता का ड्राइवर है, ने ही सुनीता की हत्या की सुपारी लेकर मेरठ से भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। सुनीता की हत्या के लिए कॉन्ट्रेक्ट किलर ने 18 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन 10 लाख रुपए में डील फाइनल हुई। पुलिस का कहना है कि हत्या के दिन दीपक हत्यारों के साथ मौके पर मौजूद था और उसने ही सुनीता की पहचान कराई।

शादी करना चाहते थे मंजीत और एंजल गुप्ता

शादी करना चाहते थे मंजीत और एंजल गुप्ता

पुलिस अब उन दोनों सुपारी किलर की तलाश में जुट गई है, जिन्होंने सुनीता को गोली मारी थी। इससे पहले गुरुवार को ही पुलिस ने मामले में सुनीता के पति मंजीत की प्रेमिका और मॉडल एंजल गुप्ता को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि मंजीत और एंजल गुप्ता पिछले दो साल से रिलेशन में थे। दोनों शादी करना चाहते थे और इसीलिए मंजीत अपनी पत्नी सुनीता पर तलाक लेने का दबाव डाल रहा था। सुनीता को साल 2016 में इन दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला और इसके बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा।

कौन है मॉ़डल एंजल गुप्ता?

कौन है मॉ़डल एंजल गुप्ता?

आपको बता दें कि मॉडल एंजल गुप्ता एक उभरती हुई एक्ट्रेस है, जो बॉलीवुड में कई आइटम सॉन्ग भी कर चुकी है। एंजल गुप्ता ने अपनी एक वेबसाइट भी बनाई हुई है, जिसपर उसने अपने लेटेस्ट फोटो, इवेंट और बाकी जानकारियां डाली हुई हैं। पुलिस के मुताबिक मॉडल एंजल गुप्ता के सुनीता के पति मंजीत से अवैध संबंध थे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके एक मुंहबोले पिता को भी थी। इन तीनों को ही सुनीता की हत्या की साजिश रचने का मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है। फिलहाल ये तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं।

ये भी पढ़ें- 'मेरा यौन शोषण हुआ है... इसका एहसास होने में ही मुझे 17 साल लग गए'ये भी पढ़ें- 'मेरा यौन शोषण हुआ है... इसका एहसास होने में ही मुझे 17 साल लग गए'

Comments
English summary
Bawana Murder Case: Sunita Diary Reveals Big Disclosure About Model Angel Gupta.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X