क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Report: केरल में चमगादड़ और सूअर नहीं निपाह वायरस की मुख्य वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में निपाह वायरस से 12 लोगों की मौत होने के बाद, चमगादड़ से जुड़े सैंपल इकट्ठे किए गए, जो टेस्ट में नेगेटिव साबित हुए हैं। सेंट्रल मेडिकल टीम ने इसकी रिपोर्ट शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने निपाह वायरस के लिए चमगादड़ और सूअर मुख्य वजह से होने से इनकार किया है। मेडिकल टीम अब रिपोर्ट निष्कर्षों के बाद निपाह प्रकोप के पीछे अन्य संभावित कारणों की तलाश में जुट गई है।

चमगादड़ और सूअरों नहीं मुख्य वजह

चमगादड़ और सूअरों नहीं मुख्य वजह

मेडिकल टीम ने चमगादड़ की सात प्रजातियों, सूअरों की दो प्रजातियां, एक बोवाइन और एक कैप्रिन समेत कुल 21 सैंपल को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनीमल डिज्सस भोपाल और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेज दिया गया है। इनमें केरल के पेरामंबरा के एक घर में कुएं में पाए गए चमगादड़ के नमूने शामिल थे, जहां से सबसे पहले मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने निपाह वायरस के लिए नेगेटिव टेस्ट पाया है।

घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि निपाह वायरस के कुल 15 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 12 की मौत हुई है और 3 का मरीजों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि चमगादड़ की वजह से हिमाचल में जो मौत हुई थी, उसके सैंपल को पुणे भेज दिया गया, जहां टेस्ट में यह नेगेटिव पाया गया। वहीं, इस प्रकार के 2 मामले जो हैदराबाद से आए थे , उसमें भी नेगेटिव टेस्ट निकला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है

कोई दवा नहीं है निपाह वायरस के लिए

कोई दवा नहीं है निपाह वायरस के लिए

अभी तक निपाह वायरस से बचने के लिए कोई भी टीका या दवा नहीं बन पाया है। यह वायरस लोगों के स्राव और विसर्जन के साथ निकट संपर्क के माध्यम से फैलता है। निपाह वायरस मनुष्यों के संक्रमित सुअर, चमगादड़ या अन्य संक्रमित जीवों से संपर्क में आने से फैलता है। यह वायरस एन्सेफलाइटिस का कारण बनता है। यह इंफेक्‍शन फ्रूट बैट्स के जरिए लोगों में फैलता है
2007 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और 2007 में नाडिया जिले से निपाह वायरस के मामले पाये गए थे, तब दोनों जिलों में कुल 47 मौतें हुईं थी।

Comments
English summary
Bats not primary source of Nipah outbreak in Kerala: Report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X