क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Facebook पर जिस्म बेचने वाली चांदनी की मदद को पहुंचे 'मददगार'

Google Oneindia News

वडोदरा। ''भारत की बेटी भारत से मांग रही सुरक्षा का वरदान, फिर चुप क्यों है प्रशासन, खामोश क्यों खड़ा है हिन्दुस्तान'', ये शब्द वडोदरा की 'चांदनी राजगौर' हैं, जिसने आर्थिक तंगी के चलते फेसबुक पर अपने जिस्म की बोली लगा दी। चांदनी अपने बीमार माता-पिता का इलाज कराना चाहती थी। चांदनी के इस कदम की खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई। अपना जिस्म बेचकर मां-बाप की मदद करने की चाहत रखने वाली चांदनी की मदद के लिए तमाम संगठन चांदनी आगे आ गए हैं।

chandni rajgaur

चांदनी के घर लगा मददगारों का तांता

चांदनी ने फेसबुक पर बिकाऊ हूं मैं खरीदोगे, नाम से पोस्ट टैग थी। यह खबर आम होने के बाद चांदनी के घर मदद करने वाले लोगों का तांता लगना शुरु हो गया। शुक्रवार को ही वडोदरा के विधायक ने चांदनी के घर जाकर उसे 25000 रुपयों की मदद दी। साथ वरिष्ठ नागरिकों की एक संस्था ने भी उसे आर्थिक मदद दी है और खाने-पीने का सामान व कंबल भी दिए हैं।

विधायक ने कहा कि उन्हें अखबारों से चांदनी की स्थिति के बारे में जानकारी मिली। यह बेहद दुखद और शर्मनाक है कि किसी महिला को मजबूरी में ऐसा कदम उठाना पड़ा। उनके घर की स्थिति बहुत खराब है और उनके पास खाने तक को पैसे नहीं हैं। कहा कि उन्होंने दूसरे लोगों से भी बात की है जो खाने और कंबलों के जरिए परिवार की मदद करना चाहते हैं। उसके परिवार को सरकार की ओर से हर संभव मेडिकल मदद भी मिलेगी।

वडोदरा के वागोडिया रोड के सीनियर सिटिजंस ग्रुप ने उसके घर जाकर उसे मदद दी है। ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा, 'हमने उसे कहा है कि भविष्य में कोई परेशानी होने पर ऐसा कोई कदम उठाने के बजाय वह हमसे संपर्क करे।

फेसबुक पर यूं लगाई खुद की बोली

चांदनी मां-पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह काम भी नहीं कर पा रही थी। तंग आकर उसने फेसबुक अपने जिस्म का सौदा करने का इश्तिहार दे डाला। फेसबुक पोस्ट पर लिखा गया है, 'चांदनी बिकाऊ है अपने मां-बाप के लिए। मां लकवे के कारण असहाय है और पिता का पैर टूट गया है। घर चलाने के लिए एक ही रास्ता बचा है- खुद को बेच देना। तो संपर्क कीजिए... चांदनी बिकाऊ है... 73xxxxxxxx.'

यह पूछे जाने पर कि वह ऐसा क्यों कर रही है, इस मॉडल ने कहा, 'मैं बड़े मुश्किल दौर से गुजर रही हूं। जब भी मैं किसी के पास मदद मांगने गई तो लोगों ने मुझसे मेरे जिस्म को लेकर बातचीत करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब कोई और चारा न देख मैंने अपनी इज्जत पर दांव खेला है।

तो चांदनी ऐसे बिकने पर हुई मजबूर

आर्थिक तंगी से जूझने पर मजबूर हुई चांदनी के फेसबुक पर पोस्ट डालने की एक दूसरी मजबूरी सुनकर आप दंग रह जाएंगे। चांदनी ने अपने सभी रिश्तेदारों से मदद मांगी, मगर उसे मदद नहीं मिल पाई। एक परिचित ने चांदनी सेे पैसों के बदले उसका जिस्म मांगा। यह सुनकर चांदनी हैरान रह गई। चांदनी ने सोचा जब जिस्म बेचकर ही मदद मिलेगी। तो क्यों न खुलेआम यह किया जाए। यही सोचकर चांदनी ने अपने जिस्म की बोली फेसबुक पर लगा दी।

चांदनी करना चाहती है दूसरी लड़कियों की मदद
पैसा ही सबसे बड़ी जरुरत है, यह चांदनी बहुत अच्छी तरह समझ चुकी है। अब चांदनी अपने जैसे दूसरों लड़कियों की भी मदद करना चाहती हैं। गुजरात की इस बेटी का कहना है कि कोई भी लड़की अपनी मजबूरी की वजह से न बिके। उन तक पूरी मदद पहुंचाना चाहूंगी।

Comments
English summary
This came as a shocker to the Baroda city when a girl on social media site Facebook wrote a post for selling herself for money on Wednesday evening. The girl took this step to earn a living for her family that includes paralysed mother and injured father.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X