क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जमीन के भीतर मटके में मिली बच्ची को साक्षी मिश्रा के पिता ने लिया गोद, नाम दिया 'सीता'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कुछ महीनों पहले, बरेली के बिथरी चैनपुर सीट से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल तब चर्चा में आए थे, जब उनकी बेटी साक्षी मिश्रा ने घर से भागकर अजितेश कुमार नाम के युवक से इंटरकास्ट मैरिज कर ली थी। साक्षी मिश्रा ने वीडियो जारी कर विधायक पिता से अपनी जान को खतरा बताया था और घरवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ये मामला कई दिनों तक मीडिया में छाया हुआ था। तब साक्षी के पिता राजेश मिश्रा को इस मामले में सफाई देने के लिए सामने आने पड़ा था। वहीं, अब साक्षी के पिता पप्पू भरतौल एक बार फिर चर्चा में हैं।

साक्षी के पिता ने लिया बच्ची को गोद, नाम दिया सीता

साक्षी के पिता ने लिया बच्ची को गोद, नाम दिया सीता

बरेली शहर में बीते दिनों श्मशान में खुदाई के दौरान मटके में एक नवजात बच्ची दबी मिली थी। इस मासूम बच्ची की सांसें चल रही थीं। आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साक्षी के पिता और बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल ने इस बच्ची के पालन-पोषण की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने जमीन के भीतर मटके में से निकलने के कारण इस बच्ची का नाम 'सीता' रखा है।

ये भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर: पुलिस ने बताया, तीन लोगों की हत्या के पीछे क्या थी वजहये भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर: पुलिस ने बताया, तीन लोगों की हत्या के पीछे क्या थी वजह

राजेश मिश्रा उठाएंगे बच्ची का सारा खर्च

राजेश मिश्रा उठाएंगे बच्ची का सारा खर्च

नवजात बच्ची को गोद लेने के बाद साक्षी के पिता राजेश मिश्रा ने कहा कि सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत वे इस बच्ची का सारा खर्च उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी शिक्षा और पालन-पोषण की जिम्मेदारी वही उठाएंगे। नवजात के स्वास्थ्य के बारे में राजेश मिश्रा ने कहा कि बच्ची का वजह काफी कम था। फिलहाल, उसकी हालत में काफी सुधार है। उन्होंने बताया कि बच्ची अभी डॉक्टरों की निगरानी में है।

श्मशान में दबी मिली थी बच्ची

श्मशान में दबी मिली थी बच्ची

बरेली के सीबीगंज के रहने वाले हितेश कुमार की पत्नी वैशाली महिला दरोगा हैं। गर्भावस्था के बाद उन्होंने प्रीमेच्योर बच्ची को जन्म दिया, जिसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई। हितेश अपनी मृत बच्ची को दफनाने श्मशान पहुंचे और उन्होंने बच्ची को दफनाने के लिए गड्ढा खुदवाना शुरू किया। करीब तीन फीट की खुदाई के बाद फावड़ा किसी चीज से टकराया तो उस स्थान से मिट्टी हटाकर देखा गया, उस स्थान से एक मटका निकला। वहीं, उस मटके के अंदर एक नवजात बच्ची को देखकर उनके होश उड़ गए। हालांकि, बच्ची की सांसें चल रही थीं, इसलिए तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, पहले के मुकाबले बच्ची का वजन 200 बढ़ा है, लेकिन उसके शरीर में सेप्टिसीमिया इंफेक्शन है।

साक्षी ने वीडियो जारी कर अपने घरवालों पर लगाए थे आरोप

साक्षी ने वीडियो जारी कर अपने घरवालों पर लगाए थे आरोप

राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी की शादी का मामला कई दिनों तक मीडिया में छाया हुआ था। साक्षी और अजितेश की शादी के मामले में रोज नई-नई बातें सामने आ रही थीं। वहीं, जब ये मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा तो अदालत ने दोनों की शादी को वैध मानते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को सुरक्षा मुहैया करने का आदेश दिया था। कोर्ट के फैसले के बाद यूपी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था। हालांकि, इसके बाद साक्षी सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा था कि उनको अभी भी जान से मारने की धमकी मिल रही है।

Comments
English summary
bareilly: sakshi mishra's father rajesh mishra adopts new born baby
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X