क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुजारी के इनकार के बाद बरेली मामले में नया मोड़, साक्षी और अजितेश उठाएंगे ये बड़ा कदम

पुजारी के इनकार के बाद बरेली मामले में नया मोड़, शादी को लेकर साक्षी और अजितेश उठाएंगे ये बड़ा कदम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दलित युवक से शादी और उसके बाद वायरल वीडियो के जरिए चर्चा में आई बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने साफ तौर पर कह दिया है कि उसे अपनी मर्जी से अपना जीवन साथी चुनने का अधिकार है और वो किसी से भी डरने वाली नहीं है। वहीं, इस मामले में भाजपा विधायक राजेश मिश्रा का कहना है कि युवक अजितेश उनकी बेटी से 9 साल बड़ा है और इसी वजह से उन्हें इस शादी से ऐतराज था। विधायक ने कहा है कि उन्हें अपनी बेटी की फिक्र है। अब इस मामले में एक और नया मोड़ आ गया है। साक्षी और उनके पति अजितेश की शादी का सर्टिफिकेट मंदिर के पुजारी द्वारा नकली बताए जाने के बाद दोनों ने एक बड़ा फैसला लिया है।

पुजारी ने कहा, नकली है शादी का सर्टिफिकेट

पुजारी ने कहा, नकली है शादी का सर्टिफिकेट

साक्षी और अजितेश से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दोनों ने कोर्ट में अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर्ड कराने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि प्रयागराज के जिस राम जानकी मंदिर में उन्होंने कथित तौर पर शादी की थी, उस मंदिर के पुजारी ने ऐसी किसी भी शादी को कराए जाने से इनकार कर दिया है। पुजारी का कहना है कि दोनों के पास मंदिर में शादी किए जाने का जो सर्टिफिकेट है, वो नकली है। गौरतलब है कि साक्षी और अजितेश ने मीडिया के सामने कहा था कि दोनों ने प्रयागराज के राम जानकी मंदिर में शादी की है और उनके पास इस शादी का सर्टिफिकेट भी है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक की बेटी बोली- भाई मुझे पीटता था, मां दिखाती थी ऑनर किलिंग का डरये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक की बेटी बोली- भाई मुझे पीटता था, मां दिखाती थी ऑनर किलिंग का डर

16 जुलाई को रजिस्टर्ड कराएंगे शादी

16 जुलाई को रजिस्टर्ड कराएंगे शादी

आपको बता दें कि साक्षी जाति से ब्राह्मण हैं और उनके पति अजितेश दलित परिवार से हैं। सूत्र का कहना है कि साक्षी और अजितेश 15 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश होंगे, जहां उनकी याचिका पर सुनवाई होगी। कोर्ट से अनुरोध करने के बाद दोनों 16 जुलाई को अपनी शादी रजिस्टर्ड करा लेंगे। गौरतलब है कि साक्षी और उनके पति ने बीती 3 जुलाई को अपनी परिवार की मर्जी के बाहर जाकर शादी कर ली थी। इसके बाद साक्षी ने अपने पति के साथ एक वीडियो जारी कर अपने पिता से अपनी जान को खतरा बताया। शुक्रवार को दोनों एक न्यूज चैनल पर आए और आरोप लगाया कि बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा जाति अलग होने के कारण पूरी तरह से उनकी शादी के खिलाफ थे।

यूपी के डीजीपी बोले, पूरी सुरक्षा देंगे

यूपी के डीजीपी बोले, पूरी सुरक्षा देंगे

वहीं, अजितेश के पिता हरीश कुमार और साक्षी व अजितेश ने यह भी आरोप लगाया कि बरेली के एसएसपी मुनिराज जी ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने जाने से इंकार कर दिया। हालांकि, मामला सुर्खियों में आने के बाद बरेली के एसएसपी ने अब कहा है कि वो दंपति को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे ताकि दोनों सुरक्षित रूप से अदालत में पेश हो सकें। वहीं, यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि साक्षी और अजितेश को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। डीजीपी ने कहा कि दोनों को बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है और प्रदेश के अंदर वो जहां भी रहेंगे, उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। डीजीपी ने यह भी कहा कि दंपति उनका मोबाइल नंबर ले लें और जब भी जरूरत हो, उन्हें फोन कर सकते हैं।

पिता राजेश मिश्रा बोले, परेशान किया तो कर लूंगा आत्महत्या

पिता राजेश मिश्रा बोले, परेशान किया तो कर लूंगा आत्महत्या

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर साक्षी मिश्रा के पिता और बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने मीडिया और लोगों से अपील की है कि उन्हें और परेशान ना किया जाए। एक न्यूज चैनल को दिए बयान में विधायक ने कहा कि अगर उन्हें और ज्यादा परेशान किया जाएगा तो वो आत्महत्या कर लेंगे। राजेश मिश्रा ने कहा, 'मेरी पत्नी टीवी चैनलों पर चल रही खबरों से इतनी परेशान है कि वो खुदकुशी कर लेगी। वो काफी बीमार और परेशानी की वजह से दवा भी नहीं खा रही है।' अपनी बेटी से राजेश मिश्रा ने कहा कि जहां रहो, खुश रहो। अब मुझे मतलब नहीं। आप सबने ज्यादा परेशान किया तो आत्महत्या कर सकता हूं।

ये भी पढ़ें- साक्षी के ससुर ने MLA पिता राजेश मिश्रा से किया निवेदन, बख्श दो दोनों बच्चों की जानये भी पढ़ें- साक्षी के ससुर ने MLA पिता राजेश मिश्रा से किया निवेदन, बख्श दो दोनों बच्चों की जान

साक्षी बोली, भाई और पिताजी के दोस्तों से खतरा

साक्षी बोली, भाई और पिताजी के दोस्तों से खतरा

इससे पहले एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में साक्षी ने बताया कि घर में जिस प्रकार उसके भाई को सारी छूट दी जाती थी, उसको कभी नहीं दी गई। साझी ने कहा, 'मेरी मां ने भी पिताजी से मेरे बारे में गलत बातें बताईं थी। इसके बाद ऐसी बातों से मेरी हिम्मत बढ़ गई और मैं वो सब करने लगी जिसका डर ये लोग दिखाते थे। अजितेश से बात करने की भनक मेरे भाई विक्की को लग गई थी। वह बार-बार इसके बारे में पूछता था। इसके बाद तो वह पीटने भी लगा था, मैं पैर पकड़कर उसको मनाती रहती थी। मैंने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी इसीलिए किया था ताकि मैं इन लोगों से बच सकूं, मुझे भाई और पिताजी के दोस्तों से खतरा है।

Comments
English summary
Bareilly BJP MLA Daughter And Her Partner May Take This Step Now.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X